संदेश

इण्डिया गठबंधन को 295 सीटों से ज्यादा मिलने की उम्मीद

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नई दिल्ली स्थित निवास पर मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंडिया अलाइंस के तमाम दलों के नेताओं ने बैठक की। बैठक में पूर्वनिर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बेनकाब करने का निर्णय लिया गया। एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारकों पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि भारत की सभी पार्टियाँ आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी।  गौरतलब है कि पहले कांग्रेस ने एक्जिट पोल की बहस में भाग न लेने का निर्णय किया था। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं। हमने अपनी पूरी ताकत से 2024 का चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है। बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस, स...

कोवे राजस्थान चेप्टर और सेतु एनजीओ ने किया बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | कोवे के राजस्थान चैप्टर ने निःशुल्क बेकरी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर सेतु एनजीओ की ओर से भाग लेने वाली 20 महिलाओं को कोवे राजस्थान द्वारा आयोजित 6 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण करने पर प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।कोवे के देश में 12 चैपटर हैं जो कि महिलाओ मे आन्त्रप्रिन्योरशिप भावना को बढावा देते है। प्रशिक्षण में दिशा संस्थान, निमार्ण नगर में शेफ सरफराज़ खान ने मफिन्स, केक, सैंडविच ब्रेड, ब्राउनी, कुकीज़ एवं नानखटाई बनाने की विधि सिखाई। महिलाओं के उद्यमशीलता ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए प्रत्येक दिन विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा की। शबाना शेख ने बेकिंग सामग्री, उपकरण, और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी , कल्पना गोयल ने हेल्दी टिप्स, सीए रुचिता धूत ने बजट बनाने और प्रदर्शनी में भाग लेने, निधि तोशनीवाल ने महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया, सांजली सेठी ने सोशल मीडिया हैंडलिंग का महत्व समझाया और कोवे मैंबर शेफ श्रद्धा पोद्दार ने बेकरी व्यवसाय की शुरुआत के तरीकों और अपने अनुभवों क...

ग्रैंड मा एंड ग्रैंड पा पेजेंट, सीज़न-2" में शेल्बी में इलाज करा चुके लोगों में दिखा उत्साह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर, अक्स फाउंडेशन और दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप विराट के संयुक्त तत्वावधान में "ग्रैंड मा एंड ग्रैंड पा पेजेंट, सीज़न -2" धूमधाम से मनाया गया । यह प्रतियोगिता मुख्यतः 55 वर्ष से ऊपर आयु के दादा-दादी, नाना-नानी, के लिए रखी गयी थी, जिसमें सभी को रैंप वाक का अवसर दिया गया और इसमें मुख्य आकर्षण के तौर पर वो लोग शामिल थे जिन्होने शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर में जोड़ प्रत्यारोपण करवाया था और अब एक सुखद दर्द रहित जीवन जी रहे हैं। कार्यक्रम में जोड़ रोगो से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने और दर्दरहित जिन्दगी में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डाक्टर्स का पैनल डिस्कशन भी रखा गया, जहां शैल्बी के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। इनमें कई सारी चिकित्सकीय जानकारियों का आदान-प्रदान भी हुआ। विश्व प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. विक्रम आई शाह द्वारा देशभर में संचालित 14 से अधिक हॉस्पिटल्स की श्रृंखला वाले शैल्बी मल्टी-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, जयपुर मुख्यतः जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान बना रहा है। प...

अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा : कहा गीता घर घर तक पहुंचे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड परिणाम की घोषणा करते हुए कहा गीता घर घर तक पहुंचे । साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड में योगदान देने वाले सभी सदस्यों के प्रति अपने तथा अपने सीएसयू परिवार की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते कहा कि ऐसे सार्थक प्रयास से गीता को प्रत्येक घर में पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए । इस अन्तर्राष्ट्रीय गीता ओलम्पियाड प्रतीयोगिता में देश विदेश के छात्र छात्राओं के साथ साथ लघु, मध्यम तथा वरिष्ठ वय के लगभग 20000 हजार से अधिक प्रतिभागियों का बढ़ चढ़ कर भाग लेना संस्कृत के प्रति जनमानस के बढ़ते लगाव की पुष्टि होती है । कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी ने  कहा कि  इस प्रतियोगिता में बीस हजार की संख्या से अधिक भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी वस्तुत: वैसे पुष्प हैं जो भागवत के चरणों में अर्पित हैं और कालान्तर में पुष्पित तथा सुरभित होकर अपने ज्ञान से विकसित भारत के निर्माण में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाएंगे । कला, संस्कृत एवं विज्ञान तथा संस्कृत ज्ञान परंपरा आदि विषयों से जुड़े इस तरह के ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का आयोजन ...

किआ इंडिया की मई में 3.9% की वार्षिक वृद्धि दर्ज,घरेलू बाजारों में 19,500 यूनिट बेचीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रीमियम कार निर्माता कंपनियों में से एक किआ इंडिया ने मई 2024 में 19,500 यूनिट की बिक्री दर्ज की। कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 18,766 यूनिट की तुलना में 3.9% से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर्ज की। जनवरी 2024 में लॉन्च की गई नई सोनेट मई 2024 में किआ इंडिया के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गई, जिसकी 7,433 यूनिट बिकीं, इसके बाद क्रमशः 6,736 और 5,316 यूनिट के साथ सेल्टोस और कैरेंस का स्थान रहा। किआ ने इस महीने में 2,304 यूनिट विदेशी बाजारों में भी भेजीं, जिससे किआ का उत्पादन आंकड़ा 21,804 यूनिट हो गया। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्थिर निर्यात रणनीति के दम पर 100 से ज़्यादा देशों में 2.5 लाख निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। सेल्टोस का योगदान सबसे ज़्यादा है, भारत से होने वाले निर्यात में से लगभग 60% इसी मॉडल के ज़रिए होता है। सोनेट और कैरेंस क्रमशः 34% और 7% कंपनी के विदेशी डिस्पैच के साथ सेल्टोस के बाद दूसरे नंबर पर हैं। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, "इस साल अब तक हम अपने मॉडलों के नए प्रतिस्पर्...

इण्डिया गठबंधन को 295 सीटों से ज्यादा जीतने की उम्मीद : दिल्ली में हुई म...

चित्र

इस्लामिक सेंटर की गरिमा को बनाए रखना ज़रूरी : सिराज कुरैशी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के केंद्र, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में इन दिनों पदाधिकारियों के चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है। पिछले बीस वर्षों तक आईआईसीसी के अध्यक्ष रहे सिराज क़ुरैशी ने कहा कि उनकी केवल एक ही इच्छा है कि सेंटर में पढ़े-लिखे, अनुभवि, समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने की सोच रखने वाले लोग नई टीम का हिस्सा बनें ताकि आईआईसीसी की गरिमा में और वृद्धि हो।  क़ुरैशी ने कहा कि इस सेंटर का कार्यभार मैंने तब संभाला था जब ये एक खंडहर था और इस पर काफी देनदारी भी थी। जब इस सेंटर के संस्थापकों ने मुझे इसका दायित्व सौंपा तब मैंने पूरी ईमानदारी और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से इस सेंटर की एक भव्य इमारत बनवाई और देश और दुनिया में इस सेंटर को पहचान दिलाई। अलग-अलग धर्मों के मानने वालों के बीच सद्भावपूर्ण वातावरण पैदा करने लिए मैंने हमेशा डायलॉग के कार्यक्रम आयोजित किए। सभी धर्मों के लोगों को इस सेंटर का सदस्य बनाया और हर साल सभी धर्मों के त्योहार आयोजित किए। देश और दुनिया की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित कर उनके साथ अपने समाज के ...