संदेश

केन्द्र सरकार में अजयमेरु प्रेस क्लब के दो मानद सदस्य शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवगठित भाजपानीत एनडीए सरकार में अजयमेरु प्रेस क्लब के दो मानद सदस्य भी शामिल किए गए हैं । अपने तीसरे कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी ने भूपेन्द्र यादव को कैबिनेट मंत्री और भागीरथ चौधरी को राज्यमंत्री बनाया है । भूपेन्द्र यादव और भागीरथ चौधरी दोनों ही अजयमेरु प्रेस क्लब के मानद सदस्य हैं ।  इस खबर से अजयमेरु प्रेस क्लब का प्रत्येक सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है । अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुंजल और महासचिव एस एन जाला सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस खबर के आते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है। साथ ही उनकी ओर से दोनों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है।

इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन ने दुबई में मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी का स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  दुबई । इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा दुबई में अध्यात्म की वृद्ध चर्चा हुई। जिसमें दुबई के प्रमुख शेख और अप्रवासी भारतीय जो कि अलग अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करते है, ने भाग लिया। इस परिचर्चा में अप्रवासी भारतीय जिन्होने ने अपनी मेहनत के बल पर ना केवल दुबई में वरन यूएई में अपनी अगल पहचान बनाई है। ऐसी प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया।  इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन दुबई चैप्टर के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज ने कहा कि ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ भारत के चिंतन का आधार है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य विश्व में श्री बालाजी महाराज की चमत्कारी शक्तियों से जनमानस को लाभ पहुंचाना है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगो से श्री बालाजी महाराज के चरित्र को पढने और मनन करने का आग्रह किया और अप्रवासी भारतीयों को मेहंदीपुर बालाजी मे आकर आशीर्वाद लेने क...

राजस्थान चैंबर में इंडस्ट्रीज के मेंबर्स हेतु जेम पोर्टल पर हुआ इंटरेक्टिव सेशन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने सदस्यों एवं विभिन्न इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मेंबर्स के लिए जेम पोर्टल विषय पर एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया। संबोधित करते हुए राजस्थान जेम पोर्टल की प्रतिनिधि श्रीमती ईशा महाजन ने जेम पोर्टल में एमएसएमई की भागीदारी विषय पर प्रेजेंटेशन प्रदान किया और इसका अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया ।  दिल्ली में आयोजित होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ के चौथे संस्करण के बारे में सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर महाकुम्भ की प्रतिनिधि श्रीमती अल्का सचदेवा ने बताया की 28 से 30 जून के मध्य दिल्ली में स्टार्टअप महाकुम्भ आयोजित होगा इस हेतु उन्होनें सदस्यों को भाग लेने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ के एल जैन ने कहा कि राजस्थान चैंबर अपने सदस्यों और राज्य के औद्योगिक विकास के प्रति सजग है तथा इस प्रकार के अवेयरनेस और इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन समय-समय पर करता रहता है। इस में चेंबर के सदस्यों, चैंबर की यंग वूमेन एंटरप्रेन्योर की सदस्यों एवं इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों एवं गण मान्य अ...

फोर्टी का 22 सदस्यीय दल व्यावसायिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा।  फोर्टी कार्यालय में आयरलैंड दौरे की तैयारियों पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें संरक्षक सुरजाराम मील, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, वुमन विंग एडवाइजर ऊषा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, अंजू नागौरी, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, आयरलैंड कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, सदस्‍य महेश जैन, कमलकांत पाराशर, राहुल खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल, विजय अग्रवाल ने भाग लिया। यह दस दिवसीय यात्रा 23 जून से शुरु होगी।  सुरजाराम मील ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है कि अब पश्चिमी देश फोर्टी जैसे शीर्ष संगठनों को द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस यात्रा से राजस्थान के व्यापार के लिए पश्चिमी देशों में नए रास्ते खुलेंगे। सुरेश अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन तक आयरलैंड में प्रवासी राजस्थानियों के साथ वहां के उद्योगपतियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान और आयरलैंड के बीच व्यापार बढ़ाने और औद्योगिक निव...

राजस्थान के रंगकर्मी मोईन अयान पाकिस्तान में देंगे अपनी रंग प्रस्तुति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - कला में सरहदे बाधा नही होती या यूं कह लीजिये कि कलाकार के लिए सरहदे नही होती। गंगापुर सिटी में जन्मे और राजस्थान रंगमंच में अभिनेता, रंग समीक्षक व निर्देशक के तौर पर अपनी एक नई पहचान बना चुके मोईन अयान कई अंतराष्ट्रीय मंचो पर अपना हुनर दिखा चुके हैं। अब इसी श्रेणी में पाकिस्तान का नाम भी जुड़ने जा रहा है। पाकिस्तान में आयोजित होने वाले पाकिस्तान इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल 2024 में मोईन अयान द्वारा अभिनीत नाटक भँवरया कालेट का 2 अक्टूबर को मंचन किया जाएगा। आर्ट काउंसिल ऑफ पाकिस्तान के द्वारा यह महोत्सव कराची में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में तुर्की, चीन, जर्मनी, मलेशिया, इंडोनेशिया व बांग्लादेश के कलाकार भी भाग लेंगे। यहां सभी देशों के निर्देशकों द्वारा कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी और अपनी अपनी संस्कृति व अपने काम करने के तरीके से सभी देशों के कलाकारों को परिचय कराया जाएगा। भविष्य में रंगमंच की यात्रा को वैश्विक स्तर पर और आसान बनाने पर चर्चा की जाएगी। मोईन अयान का कहना है कि मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरा नाट्य मंचन फेस्टिवल में 2 अक्टूबर को किया जाएगा। ...

मुख्यमंत्री लेंगे परेड की सलामी,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान करेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजसथान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य राज्य स्तरीय समारोह 12 जून को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) परिसर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री समारोह में सेरेमोनियल परेड की सलामी लेंगे तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान करेंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि आरपीए के परेड ग्राऊंड में आयोजित होने वाली सेरेमोनियल परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ एवं पांचवी बटालियन आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी एवं ईआरटी की एक-एक प्लाटून के अलावा जयपुर पुलिस आयुक्तालय की तीन प्लाटून (निर्भया स्कवॉड प्लाटून, पुलिसकर्मी प्लाटून और यातायात प्लाटून) सहित कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी। डीजीपी ने बताया कि इस समारोह के बाद आरपीए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं  जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा, इसमें राजस्थान पुलिस कें सैन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) का ड...

निरंतरता,अनुभव और उत्साह का संगम है केंद्रीय मंत्रिमंडल

चित्र
० डा.संजय द्विवेदी ०  नयी दिल्ली - केंद्र सरकार का नया मंत्रिमंडल निरंतरता की गवाही देता है। यह बात बताती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी टीम पर भरोसा कायम है। प्रमुख विभागों में अपनी आजमाई जा चुकी टीम को मौका देकर मोदी ने बहुत गंभीर संदेश दिए हैं। मंत्रिमंडल में अनुभव, उत्साह और नवाचारी विचारों के वाहक नायकों को जगह मिली है। यह मंत्रिमंडल गहरी राजनीतिक सूझबूझ वाले नायकों से संयुक्त है। लंबे समय तक राज्य सरकारों को चलाने वाले 7 पूर्व मुख्यमंत्री इस सरकार में शामिल हैं। कैबिनेट में नरेंद्र मोदी सहित सात पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं।  जिनमें मोदी खुद गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके अलावा राजनाथ सिंह (उप्र), शिवराज सिंह चौहान (मप्र), जीतनराम मांझी (बिहार), एचडी कुमारस्वामी (कर्नाटक), मनोहरलाल खट्टर(हरियाणा), सर्वानंद सोनोवाल (असम) मुख्यमंत्री रहे हैं। भारत सरकार के विदेश सचिव और पिछली सरकार में विदेश मंत्री रह चुके एस.जयशंकर अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। आईएएस अधिकारी रहे अश्विनी वैष्णव अटलबिहारी वाजपेयी सरकार में उनके सचिव रहे,विविध अनुभव संपन्न वैष्णव सरकार में न...