संदेश

यूईएम यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्री ओटोमेशन हेतु ड्यूल डिग्री मेजर व माइनर डिग्री की शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  दोहरी डिग्री, जैसे कि इंजीनियरिंग में, कंप्यूटर विज्ञान को मेजर और मैकेनिकल को माइनर रूप में मिलाकर या यहाँ तक कि इसके विपरीत एक मैकेनिकल फर्म के ऐसे स्वचालन में उद्योग की मदद करेगा भारत में पहली बार स्नातक स्तर या स्नातक स्तर के छात्र इंजीनियरिंग के दो पाठ्यक्रम समानांतर रूप से कर सकते हैं और वे इंजीनियरिंग की दो अलग-अलग धाराओं में एक प्रमुख डिग्री और एक माइनर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं (जैसे: कंप्यूटर विज्ञान में प्रमुख डिग्री और मैकेनिकल में माइनर डिग्री) यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी ने बताया कि मैकेनिकल फर्मों को उचित इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि उनकी जो मशीनें हैं या उनकी जो इंडस्ट्रीज हैं, या कहे जो मैकेनिकल फर्म हैं वे अभी ऑटोमेशन की तरफ जा रही हैं, इसलिए पूरी मशीनें मैन्युअल रूप से संचालित नहीं होती हैं, यह स्वचालित रूप से संचालित होती हैं और ये सभी भौतिक उपकरण साइबर फिजिकल उपकरण बन गए हैं मतलब इंटरनेट द्वारा दुनिया के किसी भी कोने से मशीनों को मानव रिमोट के जरिए संचालित कर सकता है। तो हमें मशीनों को स्वचालित करना होगा...

नगर निगम ग्रेटर ने एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 10वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर नारायण सिंह सर्किल स्थित इंद्रलोक सभागार में दो ऐतिहासिक विश्व कीर्तिमान बनाये। इस योग के आयोजन में 1500 मिनट से अधिक योग साधकों ने एक ही छत के नीचे बिना रूके बिना थके अखंड योग किया जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सराहा गया। टीम के प्रेजेंटर डॉ Raja mookin द्वारा महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, भारतीय मिडिल-डिस्टेंस रनर गोपाल सैनी मौजूद रहे। करीब 51 योग संस्थाओं क्रीड़ा भारती, योगापीस संस्थान, पतंजलि, ब्रहमकुमारी, आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम, गायत्री परिवार सहित अन्य संस्थाओं की टीमों द्वारा मिलकर 16 जून को प्रारंभ कर अगले दिन तक योग साधक, योग प्रशिक्षक और योगाचार्य सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह की योग क्रियाऐं लगातार 25 घंटे 15 मिनट तक ...

WEST BENGAL TRAIN ACCIDENT कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में मरने वाले के परि...

चित्र

Jaipur Art Exhibition & Awards Ceremony सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में...

चित्र

सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में कला शिविर व् प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | कलाचर्चा ट्रस्ट, भोरूका चेरिटेबल ट्रस्ट एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कला शिविर और चार दिवसीय कला प्रदर्शनी "उत्तरायण" का समापन हुआ। कलागुरू स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों ने राजस्थान ललित कला अकादमी परिसर में इंदौर से हरिओम पाटीदार, दिल्ली से किशोर मीणा, तरू सक्सेना, जयपुर से विनय शर्मा, अजय दर्शन सिह, सुरजीत सिंह, मोनिका देवी, डॉ. रेणु शाही राजवंश, डॉ, राजेन्द्र प्रसाद, भावना सक्सेना, नीलम नियाजी, नीलू कांवरिया, वीरनाराण आर्य, रितिक पटेल, अभिषेक शर्मा, प्रियंका, हिमाक्षी शर्मा, ताराचंद शर्मा, निधि शर्मा, अन्जू शर्मा, प्रदीप शर्मा पूजा भारद्वाज, बीकानेर से नवीन स्वामी, दौसा से लक्ष्मीकांत शर्मा, अजमेर से अस्मिता शर्मा, अलवर से तुलसीराम योगी, टोंक से अजय मिश्रा, देहरादून उत्तराखण्ड से सुरेन्द्र सिंह आदि 36 कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। इन विविध कलाकृतियों से कला प्रदर्शनी उत्तरायण को सजाया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व...

जयपुर योग महोत्सव मे आयोजित योग शिविर विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित किये जा रहा जयपुर योग महोत्सव 2024 के तहत छठे दिन पत्रिका गेट एवं सिटी पार्क मानसरोवर में योग शिविर आयोजित किये गए सिटी पार्क में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सहायक योगाचार्य डॉ. नवनीत मलेठिया एवं योगी अभिषेक जांगिड़ तथा पत्रिका गेट पर शालिनी आयुर योगा की डॉ. शालिनी शर्मा एवं सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन की संस्थापक योगाचार्य पूर्वी विजयवर्गीय ने योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान करवाया। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर कहा की योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमारी पुरातन परंपरा भी रही है हमें प्रतिदिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने तथा शहर को स्वच्छ रखने के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है क्योंकि क्योंकि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती देता है। योग महोत्सव 2024 के समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया की सिटी पार्क में आयोजित योग शिविर का कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जी.एल.शर्मा एवं क्षेत्रीय संयोजक क्रीड़ा भार...

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर ने अपना वंशोत्पत्ति दिवस ‘महेश नवमी’ ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की नवमी शताब्दी समारोह अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। इस मौके पर भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा की गयी। माहेश्वरी समाज, जयपुर के अध्यक्ष केदारमल भाला ने बताया कि संगठन की स्थापना के 100वां वर्ष होने के कारण सभी कार्यक्रम शताब्दी समारोह अमृत महोत्सव बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया। महामंत्री मनोज मूंदड़ा तथा आयोजन के संयोजक विजय मोहता ने बताया कि यह शोभायात्रा विधाधर नगर में निकाली गयी। इसमें शिव बारात तथा समाज के 72 उमरावों से सुसज्जित संदेशप्रद झांकिया भी निकाली गयी। भगवान महेश की भव्य शोभा यात्रा माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर से लवाजमें एवं बैंड बाजे के साथ विभिन्‍न झांकियों एवं भगवान महेश के रथ के साथ प्रारम्भ होकर विद्याधर नगर के विभिन्‍न मार्गों से होती हुई श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन उत्सव पहुंची, मार्ग में जयपुर के अनेक विशिष्टजनों द्वारा आरती की गयी व समाज बंधुओं द्वारा ठण्डाई एवं अल्पाहार से शोभा यात्रा का स्वागत किया गय...