संदेश

नीट यूजी-2024 परीक्षा करवाने में अनियमितता के विरोध में राजस्थान कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। केन्द्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा नीट यूजी-2024 परीक्षा करवाने में अनियमितता के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कलेक्ट्री सर्किल, जयपुर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में जब पांच साल कांग्रेस की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते थे।  उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के उन सभी नेताओं को वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है क्योंकि इन भाजपा नेताआंे को उस वक्त भी युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं थी केवल माहौल खराब कर सरकार में आना चाहते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रमित कर सत्ता तो हथिया ली किन्तु आज उनसे यह प्रश्न पूरा देश पूछ रहा है कि 24 लाख बच्चें जिनमें से 1 लाख 75 हजार राजस्थान के है, जिन्होंने अपने परिजनों के साथ डॉक्टर बनने का सपना देखा है और इस सपने को साकार करने के लिए दिन-रात पढ़ाई और मेहनत की है,  ...

सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स अनेक पत्रकार सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | श्री पूरण राव स्मृति सम्मान समारोह के अंतर्गत आयोजित इंडियन मीडिया वारियर 2024 के कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न राज्यों के पत्रकारों ने शिरकत की | इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद श्रीमति मंजु शर्मा एवं हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य व आचार्य हिमानी शास्त्री और डा॰ वीरेंद्र सिंह राठोड तथा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी और रामसिंह राव ने मंच को सुशोभित किया | इस अवसर पर सांसद मंजु शर्मा ने मीडिया से आव्हान किया की समाज के युवाओं में बढ़ रही नशे की आदतों पर जागरूकता फैलाने के लिए उचित कदम उठाएँ | हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य ने कहा की सच का साथ दें फेक खबरों से बचें क्योंकि जो आप दिखाते हो समाज भी वो ही देखता है | मीडिया जगत के इस एतिहासिक कार्यक्रम को सत्यमेव न्यूज के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय श्री पूरण राव  की स्मृति में आयोजित किया जाता है |  इन्होने अपने अल्पकालिक जीवन को नैतिक पत्रकारिता के प्रति समर्पित किया था । पत्रकारिता और सच के प्रति पूरण राव की निष्ठा और समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए हर साल कर्मठ और सच की पैरवी करने वाले 20 ...

जय महल पैलेस में फिक्की फ्लो ने मनाया योग दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर l फिक्की फ़्लो जयपुर ने अपनी डायनेमिक चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में जय महल पैलेस में योग दिवस को बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में फ्लो मेंबर्स ने भाग लिया और यह आयोजन स्वास्थ्य, जागरूकता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में सफल रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मयूर स्कूल के बच्चों द्वारा मीठे और भक्ति पूर्ण प्रार्थना गीत से हुई, जिसने शांत और आध्यात्मिक माहौल बना दिया। उनके मधुर स्वर ने वातावरण को शांति और सौहार्द से भर दिया। प्रार्थना के बाद, प्रतिभागियों ने मजीरों और सॉफ्ट संगीत की धुनों के साथ एक आत्मा को शांति देने वाली सुबह की सैर में भाग लिया। इस सैर ने सभी को योग सत्र के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण योग विशेषज्ञ श्वेता सहारन सिंह द्वारा संचालित योग सत्र था। उन्होंने पारंपरिक सूर्य नमस्कार से शुरुआत की, जो शरीर को ऊर्जा और संतुलन प्रदान करता है। सत्र के दौरान विभिन्न योग आसनों और श्वास व्यायामों का अभ्यास किया गया, जो विशेष रूप से पीठ दर्द और संपूर्ण शारीरिक गतिविधियों को सुधारन...

अलौकिक कीर्तन दरबार होगा जयपुर में 23 जून को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में गुरु‌द्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरु नगर, पानीपेच एवं जयपुर शहर के समूह गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से 23 जून को सूरज मैदान, आदर्श नगर में अलौकिक कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा । मुंबई के भाई साहब गुरप्रीत सिंह , (रिंकू वीर जी) अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे। पचास हजार से अधिक संगत इस कार्यक्रम में शिरकत करेगी। इस अलौकिक दरबार में सुखमनी साहिब जी के पाठ एवं कीर्तन दरबार सजेंगे । कार्यक्रम से जुड़े हरविंदर सिंह (रूबी वीर जी) हरचरन सिंह जेठरा, गुरमीत सिंह ने बताया कि प्रोग्राम में भाई गुरप्रीत सिंह (रिंकू वीर जी) उल्लास नगर, मुंबई वाले कीर्तन द्वारा संगत को गुरु ग्रन्थ साहिब जी के चरणों से जोड़ेंगे तथा शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर (पंजाब) से ज्ञानी रघुवीर सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब, ज्ञानी हरप्रीत सिंह खालसा जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब, ज्ञानी हरजिंदर सिंह धामी अध्यक्ष शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं राजिन्द्र सिंह मेहत महासचिव शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा एस जी पी...

विश्व योग दिवस विकसित भारत के निर्माण में इसकी महत्त्वपूर्ण होगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली ।  विश्व योग दिवस पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी विश्वविद्यालय के वेद व्यास परिसर ,बलाहार ,हिमाचल में अध्यक्ष के रुप में सुशोभित किया । इस परिसर की निदेशिक प्रो सत्यम कुमारी ने इस विश्वविद्यालय के डीन , अकादमी, प्रो बनमाली बिश्बाल,तथा डीन , छात्र कल्याण को भी आमंत्रित किया था । छात्र छात्राओं, अधिकारियों तथा कर्मयोगियों के साथ मिल कर इस चित्त शुद्धि तथा शारीरिक सबलता से भरे आध्यात्मिक उत्सव में प्रातः वेला में भाग लिया ।इस कार्यक्रम का मुकुल कानिटकर ने उद्घाटन करते हुए अनेक योगाभ्यासों को सामूहिक रुप में किया और करवाया ।  उन्होंने यह भी कहा कि योग मात्र शारीरिक व्यायाम भर नहीं है , बल्कि आध्यात्मिक उत्थान का कारण बन कर मोक्ष के द्वार को भी उन्मीलित करता है। साथ ही साथ कानिटकर ने भारत में अठारह प्रकार के सूर्य नमस्कार के विषय में भी बताया । कुलपति प्रो वरखेड़ी ने सहर्ष कहा कि भारत सरकार के अथक प्रयास से इस भारतीय योग विद्या को वैश्विक लोकप्रियता मिली और इससे विश्व मानव का कल्याण भी होगा ।  भ...

सांस्कृतिक,आर्थिक कॉन्क्लेव 2024 की घोषणा, विकसित भारत के लिए करेगा एक नई राह पेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  दिल्ली - मैत्रीबोध परिवार ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांस्कृतिक और अर्थव्यवस्था कॉन्क्लेव 2024 के शुभारंभ की घोषणा की। यह कार्यक्रम 6 जुलाई को दिल्ली में होगा। सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन मैत्रीबोध परिवार ने अपनी तरह के पहले सम्मेलन की घोषणा की है, जिसमें भारत की सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक विकास के बीच गहन संबंध का पता लगाने और उसे स्थापित करने के लिए प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, विचारकों और दूरदर्शी लोगों को एक छत के नीचे लाया जाएगा, और इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे भारत की समृद्ध परंपराएं आर्थिक विकास को गति दे सकती हैं।  कॉन्क्लेव विकसित भारत के लिए भारत की सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक विकास के बीच तालमेल का उपयोग करना चाहता है, जो एक अद्वितीय सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था मॉडल के लिए आधार तैयार करेगा। मैत्रेय दादाश्रीजी ने कहा कि सीईसी 2024 हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक आर्थिक सिद्धांतों के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है। इन विविध विषयों के माध्यम से हमारा लक्ष्य एक स्...

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को और सशक्त तथा प्रभावी बनाया जाएगा : मंत्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना । बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पहले की अपेक्षा और प्रभावी तथा सशक्त बनाया जाएगा । राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचा कर इसका लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक दिलाने के लिए विभाग तत्पर होकर काम करेगा । उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों और जरूरतमंदों तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर विभाग सक्रिय होकर पूरी मजबूती से प्रयास करेगा ।  हजारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की आम जनता की बेहतरी और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए जो कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए गए हैं उसे और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जनसंपर्क विभाग गांव - गांव तक जाएगा ।  इसके लिए कई नए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे । सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि आम जनता को सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभाग प्रखंड स्तर पर प्रखंड सूचना अधिकारी की न...