संदेश
सरस्वती प्रज्ञा सम्मान' से अलंकृत किए गए प्रो.संजय द्विवेदी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० भोपाल। शिक्षक और लेखक प्रो.संजय द्विवेदी को 'सरस्वती प्रज्ञा सम्मान -2024' से सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान भोपाल स्थित गांधी भवन में निर्दलीय प्रकाशन,जन संगठन दृष्टि की ओर से आयोजित समारोह में पद्मश्री वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर ने प्रदान किया। इस अवसर पर नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के प्रो.विजय कुमार कर्ण, गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव, पत्रकार कैलाश आदमी, गांधीवादी विचारक आर के पालीवाल, प्रिंस अभिषेक अज्ञानी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रो.संजय द्विवेदी भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक हैं। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं। उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में संपादक के रूप में काम किया है। मीडिया और राजनीतिक संदर्भों पर उनकी 35 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। सक्रिय पत्रकार,लेखक और संपादक के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो.द्विवेदी ने कहा हमारा मीडिया पश्चिमी मानकों पर खड़ा है, उसे भारतीय मूल्यों पर ...
मुथूट फाइनेंस CSR ने रेन बसेरों का दौरा किया और डेजर्ट कूलर दान किये
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफ़ान राही ० नयी दिल्ली - सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर रेन बसेरा चलाती है जो सेंट्रल दिल्ली के इलाके में 25 रेन बसेरे जिनमें सोने वालों की तादाद करीब 2350 है इनमें तीन रेन बसेरा ऐसे हैं जिनको रिकवरी शेल्टर कहा जाता है उसमें एक रिकवरी आश्रय महिलाओं का है जिसमें करीब 61 महिलाएं रहती हैं, उसमे ज्यादातार महिला दिमागी रूप से बीमार है, जिन का इलाज इहबास अस्पताल में चलता है और सोफिया की टीम नियमित रूप से उनके साथ काम करती है, उनके साथ और दो ऐसे रेन बसेरे हैं जिनमें टी बी के मरीज और आर्थोपेडिक मरीज जो एक्सीडेंट होकर अस्पताल से इलाज करा कर सोफिया के रेन बसेरा में आ जाते हैं जिनकी सोफिया की टीम देखभाल करती है और उनको हर संभव मदद करती है ज्यादा गर्मी होने की वजह से मुथूट फाइनेंस CSR विभाग के अधिकारियों ने रेन बसेरों का दौरा किया और वहां कूलर की कमी होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए मुथूट फाइनेंस सीएसआर मैनेजर दिलीप कुमार ने रेन बसेरा में 10 अच्छी कंपनी के डेजर्ट कूलर दान किये हैं एक महिला निवासी का कहना है अब कू...
क़ुरआन ईश्वर की वाणी है इस पर अमल सफलता का रास्ता है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफ़ान राही ० नई दिल्ली, इस्लाही सोसाइटी, पश्चिमी दिल्ली की चाणक्य प्लेस में एक सभा संपन्न हुई l इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान को हिंदुस्तानी भाषा में समझने और समझाने की एक कोशिश इस्लाही सोसाइटी ने लगभग 15 साल पहले शुरू की थी और ईश्वर की कृपा से यह सफल प्रयास पूरा हो गया l इस तरह का प्रयास आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा और कुरआन को समझना और उसके बारे में अगर कोई ग़लतफहमी है तो उसको दूर करना हमारा प्रयास रहेगा l डॉक्टर आमिर ने कहा, कुरान ईश्वर की वाणी है, अल्लाह की किताब है और तमाम इंसानों के लिए है - यह पैगाम सब तक पहुंचना चाहिए l प्रोग्राम में डॉ राजी'उल इस्लाम नदवी , इंजीनियर सलीम , मुफ्ती सोहेल क़ासमी , मौलाना यहया अर्सलानी , राशिद ख़ान, इरफ़ान राही, सहित लगभग 150 लोगों ने शिरकत की l
समर्पण संस्था का शिक्षा दान महोत्सव : 51 एजूकेशनल एम्बेसेडर का किया सम्मान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर ।”जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा में आर्थिक मदद करना सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा है । समर्पण संस्था जाति व धर्म से ऊपर उठकर पूरे मानव समाज के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है ।आज जिन विद्यार्थियों की सहायता की जा रही है यही बच्चे भविष्य में समाज का गौरव होंगे ।” उक्त विचार समर्पण संस्था के शिक्षा दान महोत्सव में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि “ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सहयोग समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है । संस्था का निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन भी भविष्य में समाज के लिए महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगा । इससे पूर्व शिक्षा दान महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई । इसके साथ समर्पण प्रार्थना का उच्चारण कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल, सुश्री अंजलि माल्या व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने करवाया ।और एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म द्वारा संस्था गतिविधियों की जानकारी दी गई ।महोत्सव में संस्था द्वारा चयनित कुल 155 जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों को फ़ीस के चेक व शिक्षण सामग्री भेंट की गई । तथा सभी विद्यार्थ...
जेईसीसी में जस का शानदार हुआ समापन अगला जस शो 4 से 6 जुलाई 2025 को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से आयोजित जस- 2024 द प्रीमियम बी टू बी शो रंग- बिरंगे रत्नों और नायाब गहनों के बीच यादगार पलों को संजो कर शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। यहां जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर और रीको एमडी शिव प्रकाश नकाते ने विजिट किया। महापौर सौम्या गुर्जर बूथ पर सजे हुए बेशकीमती गहनों के एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन देखकर अभिभूत नजर आईं। उन्होंने कहा कि जयपुर की विश्व भर में जितनी पहचान यहां की ऐतिहासिक इमारतों से है, उतनी ही यहां के जवाहरात और रत्नाभूषणों से भी है। रीको एमडी शिवप्रसाद नकाते सपत्नीक ज्वैलरी शो का विजिट करने आए। उनका स्वागत एनजीजेईपीसी चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने किया। नकाते ने कहा कि जयपुर में ज्वैलरी ट्रेड को बढ़ाने के लिए रीको की ओर से भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। रंगीन रत्न और जयपुर की ज्वैलरी के लिए ग्लोबल बिजनेस रिलेशन की नई इबारत लिखकर जस- 2024 सम्पन्न हो गया। सीतापुरा के जेईसीसी में जस- 2024 के तीसरे और आखिरी दिन पूरा हाल बायर से खचाखच भरा था सभी सीरियस बायर एग्जीबिटर बूथ पर नए सौदे म...
विकास ,जन जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० पटना । बिहार के वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित बनाए रखने का संदेश जन-जन तक पहुंचने में मीडिया को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है । डॉ कुमार ने यहां ए एन कॉलेज के सभागार में दैनिक नवबिहार टाइम्स के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन के विभिन्न दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं , ऐसी स्थिति में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने की अत्यावश्यकता है और इसका संदेश जन - जन तक पहुंचाने तथा जनता को जागरूक करने में मीडिया से विशेष अपेक्षा है । उन्होंने कहा कि मीडिया समाज को दिशा दिखाने का काम करता है और आज भी समाचार पत्रों पर आम जनता का सबसे अधिक भरोसा है, जुड़ाव है । डॉ कुमार ने कहा कि बिहार के किसी जिले से 35 वर्षों से दैनिक नवबिहार टाइम्स का प्रकाशन देश की पत्रकारिता जगत के लिए भी महत्वपूर्ण है और नये समाचार पत्रों के लिए प्रेरणादायक है । इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास तथा विधि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में अब मीड...