संदेश

पीस बिल्डर्स फोरम : मणिपुर भेजेगा महिलाओं का एक दल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपुर में सवा साल से चल रहे अशांति के हालातों पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए पीस बिल्डर्स फोरम इण्डिया ने वहां शांति स्थापना के प्रयासों को गति देने के लिए महिलाओं का एक दल भेजने का निर्णय किया है। फोरम के राष्ट्रीय सम्मेलन में फोरम के संस्थापक राजगोपाल पीवी को मणिपुर में अमन चैन का माहौल बनाने के लिए अन्य हरसंभव प्रयास करने के लिए भी अधिकृत किया। देश के 12 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के दौरान हुए विचार विमर्श के आधार पर शांति और अहिंसा का माहौल बनाने के लिए अन्य उपायों को भी अन्तिम रूप दिया। मध्य प्रदेश की पूर्व पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर ने तीन दिन के विचार विमर्श पर कहा कि इसके लिए आधा दर्जन चर्चा समूह बनाकर उनकी सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय हुए हैं। फोरम ने राज्य में अहिंसा और शांति विभाग स्थापित करने सहित ऐसे ही अन्य ठोस प्रयास करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की और इन उपायों को देश के अन्य राज्यों में भी लागू करने पर जोर दिया। इस दौरान विभाग के संस्थापक निदेशक रहे बी एम शर्मा ने उस समय हुए कार्यों का...

सिंगापुर में आयोजित रीजनल फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 6 स्‍टूडेंट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई, फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन ने 2024 फेडएक्स/जूनियर अचीवमेंट इंटरनेशनल ट्रेड चैलेंज (फेडएक्‍स/जेए आईटीसी) इंडिया नेशनल प्रतियोगिताओं के छह विजेताओं की घोषणा की है। विजेता अब अगस्त में आयोजित होने वाली फेडएक्‍स/जेए आईटीसी एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका (AMEA) क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पिछले चार वर्षों से, फेडएक्स भारतीय युवाओं की तरक्की और विकास को बढ़ावा देने के लिए जेए इंडिया के साथ काम कर रहा है। आईटीसी कार्यक्रम के माध्यम से, फेडएक्स और जेए इंडिया स्‍टूडेंट्स के लिए वैश्विक व्यापार पर केंद्रित टीम गतिविधियों और विशिष्ट वर्कशॉप्स का आयोजन करता है। इससे वाणिज्य के क्षेत्र में लीडर के रूप में उनकी भविष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। रीजनल फाइनल्‍स में प्रतिनिधित्‍व करने वाले 6 स्‍टूडेंट्स हैं – स्‍ट्रॉबेरी फील्‍ड्स हाई स्‍कूल, चंडीगढ़ करण ब्रार अथर्व तेग रट्टन  डॉ बीआर आम्‍बेडकर स्‍कूल ऑफ स्‍पेश्‍यलाइज्‍ड एक्‍सीलेंस, कालकाजी अंश बेनीवाल रश्‍मि सिन्‍हा  स्‍कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्‍कूल, गुड़गांव गायत्री सरीन काशवी कुमार महामारी के बाद...

Jaipur जय जगन्नाथ’ से गूँज उठा,हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा निकली रथयात्रा J...

चित्र

जय जगन्नाथ’ से गुंजायमान हुई गुलाबी नगरी,हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा निकली रथयात्रा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जब भगवान् जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले तो पूरी गुलाबी नगरी ‘जय जगन्नाथ’ के स्वर के साथ गुंजायमान हो गई| भक्तों ने अपने हाथों से भगवान् का रथ खींचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया| इस भव्य रथ यात्रा का आयोजन हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के द्वारा किया गया जिसमे जयपुर के कोने कोने से लाखों भक्त सम्मिलित हुए और उन्होंने रथ पर सवार भगवान् के नयनाभिराम दर्शन किये| हरे कृष्ण मूवमेंट की वार्षिक भव्य रथयात्रा का शुभारम्भ जयपुर होटल (कलेक्टरेट सर्कल के पास) से हुआ इसके बाद खासा कोठी पुलिया, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा (एमआई रोड), पांच बत्ती सर्किल से अजमेरी गेट फिर न्यू गेट से होते हुए अल्बर्ट हॉल म्यूजियम रोड की ओर से शिव सत्संग भवन पर यात्रा समाप्त हुई | रथ यात्रा के मुख्य अतिथि थे विधायक गोपाल शर्मा, विनायक शर्मा,  अरुण चतुर्वेदी ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) और ओमप्रकश मोदी| भगवान् जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर गुलाबी नगरी में भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए निकले उनके रथ को बहुत ही सुन्दर फूलों और रंग बिरंगी रौ...

ब्रजभाषा में लिखित महाभारत कथा का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ब्रजभाषा के साहित्यकार गोपाल गुप्ता की लिखित पुस्तक महाभारत कथा भाग द्वितीय जो कि जयपुर पल्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है का विमोचन किया । इस पुस्तक में समस्त महाभारत कथा को मात्र 90 पृष्ठों में विवेचित किया गया है। कथा में कोई प्रसंग छूटा नही हैं। इसके अलावा पुस्तक में गीता का सार एवं उद्धव गीता का भी सम्पूर्ण वर्णन किया गया हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में लोहागढ़ विकास परिषद द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया । स्मारिका की थीम भरतपुर जिला शासन - प्रशासन, मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री रखी गई है। स्मारिका में केंद्र एवं राज्य में मंत्री रहे राजनेताओं सहित उच्च न्यायालय सेना ,पुलिस, प्रशासन, वन एवं विदेश सेवा में उच्च पदों पर रहे जिले के निवासियों का संक्षिप्त परिचय संकलित है। ऐतिहासिक खानवा युद्ध के प्रतिशोध में बीकानेर का राती घाटी युद्ध, श्री राम मंदिर एवं बंसी पहाड़पुर के पत्थर संपदा का अंगूठा इतिहास, डॉक्टर रांगेय राघव के साहित्य ...

जयपुर की तीन कंपनियों ने टैली एमएसएमई ऑनर्स में हासिल की बड़ी जीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी टैली सोल्युशन्स जो दुनिया भर के लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए आधुनिक समाधान लेकर आती है ने, देश भर में ‘एमएसएमई ऑनर्स’ के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है। डीबीएस (डेवलपमेन्ट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड) बैंक और माय बिज़ बाय मेक माय ट्रिप द्वारा समर्थित चौथे संस्करण, टैली एमएसएमई ऑनर्स ने देश भर से 100 एमएसएमई को सम्मानित किया। इस साल दुनिया भर से मिले 19000 से अधिक नांमाकनों में से जयपुर से तीन कंपनियों रॉक शुगर इंडस्ट्रीज़ प्रा. लिमिटेड, क्लब फर्स्ट रोबोटिक्स प्रा. लिमिटेड और 3 डी इंटरनेशनल ने जीत हासिल की है। टैली एमएसएमई ऑनर्स, एक सालाना पहल है, जिसके तहत उन बिज़नसेज़ एवं एंटरेप्रेन्योर्स को पहचान कर सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया हो। ये सम्मान एमएसएमई की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के माध्यम से उनके सकारात्मक प्रभाव एवं विविधता की पुष्टि करते हैं। इस प्लेटफॉर्म को कई जाने-माने संगठनों का समर्थन प्राप्त है, इस साल यह पहल देश के हर कोने तक पहुंची तथा दूर-दराज के इलाकों एवं छोटे क्षेत्रों जैसे उन्नाव,...

ओलंपिक में 100 मीटर हर्डल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनीं ज्योति याराजी

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: भारत की सबसे तेज़ हर्डलर ज्योति याराजी ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। रिलायंस फाउंडेशन की स्टार एथलीट ज्योति याराजी इस स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता एम. अंबानी ने कहा, "हम रिलायंस फाउंडेशन एथलीट ज्योति याराजी पर गर्व करते हैं, जिन्होंने ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स के लिए क्वालीफाई किया है। ज्योति की यात्रा उनके समर्पण और उनकी यह अद्वितीय उपलब्धि सपनों और कठोर मेहनत की शक्ति का प्रमाण है। वह भारत की युवा पीढ़ी की भावना, प्रतिभा और सहनशीलता को दर्शाती हैं।" ज्योति, जो इस स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं, ने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स में रजत पदक जीता था। वह 13वें अंक से नीचे पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं और इस श्रेणी में किसी भारतीय द्वारा अब तक 15 सबसे तेज दौड़ लगाने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। ज्योति का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 12.78 सेकंड है, जिसे उन्होंने इस ...