संदेश

Breaking News Nepal : पुष्प कमल दहल का PM पद से इस्तीफा,विश्वास मत में म...

चित्र

Delhi भगवान झूलेलाल के चालिहा कार्यक्रम की घोषणा // सिंधी समाज ने माँगा ...

चित्र

सिंधु समाज दिल्ली द्वारा भगवान झूलेलाल के चालिहा कार्यक्रम की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सिंधु समाज दिल्ली राजेंद्र नगर में भगवान झूलेलाल के चालिहा कार्यक्रम की घोषणा की गई । इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव नरेश बेलानी ने बताया कि सिंधी समाज के ईस्ट देवता भगवान झूलेलाल का चालिहा कार्यक्रम सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली में 16 जुलाई से 25 अगस्त तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। नरेश बेलानी ने चालिहा कार्यक्रम के बारे में बताया कि15 अगस्त को सुबह स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा, 22 अगस्त को टीजड़ी मतलब करवा चौथ मनाया जाएगा जिसमें पत्नी अपने पति की आयु के लिए सजधज कर पूजा करेंगी, 24 अगस्त को भगवान झूलेलाल की नए पुराने राजेंद्र नगर, पटेल नगर क्षेत्र से शोभा यात्रा निकाली जाएगी इस शोभा यात्रा को क्षेत्र में कई जगह सिंधी व गैर सिंधी लोग और संस्थाएं स्वागत करेगी। 25 अगस्त को थदड़ी का कार्यक्रम होगा जिसमें शीतला माता की पूजा की जाएगी उसके बाद रात को बेहराणा साहिब का यमुना नदी पर विसर्जन करने जाएंगे। तथा चालिहा कार्यक्रम के बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर धूमधाम के साथ जन्माष्टमी मनाने का कार्यक्रम रहेगा। बेहराणा साहिब का यमुना नदी पर विसर्...

सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम में प्रियांशु,रोहन,स्वाति,गौरव,श्वेता भव्य अव्वल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर.। भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली की ओर से मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी किए गए। सीए फाइनल के परिणाम में जयपुर चैप्टर के सात स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप 50 में जगह बनाई, जिसमें दो गर्ल्स और पांच बॉयज शामिल है। वहीं, इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर चैप्टर के आठ स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप 50 में जगह बनाई।  इंटरमीडिएट परिणाम में जयपुर के प्रियांशु शर्मा ने ऑल इंडिया 13वीं, भव्य शर्मा ने 18वीं, विनय शर्मा ने 30वीं, तनुप अग्रवाल ने 42वीं, तन्वी अग्रवाल ने 43वीं, नैनिका माहेश्वरी ने 43वीं, रौनक माहेश्वरी ने 48वीं और चारू ने ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल की हैं। जयपुर चैप्टर प्रेसिडेंट सीए नवीन शर्मा का कहना है कि जयपुर चैप्टर से सीए फाइनल के ग्रुप 1 में 833 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 251 स्टूडेंट्स पास हुए। ग्रुप 2 में 474 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 160 स्टूडेंट्स पासः हुए। पहले ग्रुप का 30.13 और दूसरे ग्रुप का परिणाम 33.75 प्रतिशत रहा।  दोनों ग्रुप 870 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। पहले ग्रुप में 59 और दूसरे ग्रुप मे...

यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। अपने इलाके में साफ सफाई और प्रदूषण रहित रखने के लिए सरकार हर साल लाखों रुपये खर्च कर जागरूकता अभियान चलाती है। लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद सरकारी अमला ही इलाके को प्रदूषित करें तो इसे क्या कहेंगे। मामला द्वारका सेक्टर 3 पॉकेट 16 स्थित आदर्श अपार्टमेंट के पास पालम ड्रेन है। यहां वर्षों से बरसाती नाले में सीवर का पानी चोरी छिपे बहाया जा रहा है। इससे न केवल बरसाती नाला प्रदूषित हो रहा है बल्कि आसपास में रहने वाले और वहां से गुजरने वाले लोग भी दुर्गंध से परेशान है।  बाढ़ नियंत्रण विभाग के इस नाले को कोई और नहीं उन्हीं का दूसरा विभाग दिल्ली जल बोर्ड प्रदूषित करता आ रहा है। इस बात की शिकायत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मधु विहार के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से की थी। इसके बाद सीवर का पानी नाले में गिरना बंद हो गया था। महज 1 महीने बंद रहने के बाद दोबारा से सुबह और रात के वक्त चोरी छिपे फिर से सीवर का पानी नाले में बहाया जा रहा है। इससे साफ जाहिर है ...

जनसंख्या नियंत्रण क़ानून दिल्ली में लागू हो : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रोहिणी के पूठखुर्द स्थित महर्षि बाल्मीकि अस्पताल के प्रांगण में कार्यक्रम हुआ मुख्यअतिथि के रूप मे पालम 360 खाप के प्रधान चौ सुरेन्द्र सोलंकी पहुँचे और युवाओं को जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए जागरूक किया चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि आज जिस तरीक़े से देश की आबादी बढ़ती जा रही है और विशेष तौर पर दिल्ली की ये कहीं न कहीं आने वाले ख़तरे का संकेत है हम सरकार से भी माँग करते हैं कि दिल्ली के अंदर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून जल्द से जल्द लागू किया जाए जो कि हमारी पुरानी माँग रही है  दिल्ली की कैपेसिटी 50 लाख तक किया जबकि दिल्ली की आबादी 3,करोड़ 25, लाख तक पहुँच चुकी है आज इस पर नियंत्रण नहीं किया गया आने वाले समय के अंदर दिल्ली में रहना लोगों का दूभर हो जाएगा साथ ही साथ उन्होंने युवाओं को भी संदेश दिया कि वो जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए आगे आए और लोगों को जागरूक करने का कार्य करें ये हम सब की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम इसमें आकर भागीदारी करें जितना छोटा परिवारों का उतना सुखी परिवार होगा और आज विश्व जनसंख्या दिवस के ऊपर ह...

Delhi पर्यावरण को बचाने के लिए दिल्ली देहात ने लगाए पेड़ Delhi 360 Villa...

चित्र