संदेश

विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर सेमिनार : स्तन एवं मुंह के पुनःनिर्माण में तेजी से हो रही वृद्धि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।   उपचार के पष्चात सामान्य जीवन की शुरूआत में प्लास्टिक सर्जरी प्रकिया अहम भूमिका निभा रहा है। सुपर माइक्रो सर्जरी की सहायता से स्तन पुनर्निर्माण, जबड़ा , जननांग पुनर्निर्माण से अंग ना सिर्फ पहले की तरह काम करने लगता है, रोगी को भी एक बार पूर्णता का अहसास भी दिलाता है। इससे दिखने वाली विकृति भी खत्म हो जाती है।  विष्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के एडवांस्ड रिकंस्ट्रक्षन सेंटर के प्रमुख डॉ उमेश बंसल ने बताया कि अत्याधुनिक माइक्रो वेस्कुलर तकनीक के द्वारा कैंसर ग्रस्त हिस्से को निकालने के पष्चात हड्डी, चमड़ी एवं मासपेषियों को शरीर के दूसरे हिस्से से लेकर पुनःनिर्माण किया जाता है।  जिससे पेसेंट को कम से कम विकृति होती है तथा अंग के पहले की तरह कार्य करने की प्रकिया भी जल्द ही शुरू हो जाती है।प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा लोकली एडवांस्ड कैंसर का इलाज संभव हो सकता है। यहां एक साल में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की टीम ने सेंटर में 550 से अधिक पुनःनिर्माण सर्जरी करके रोगी के जीवन को पहले की तरह सामान्य करने में अहम भूमिका निभ...

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई का वीडियो क्लिप अब ऑनलाइन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सत्र के दौरान सदन में विधायकगण के उदबोधनों के वीडियो अंश अब अगले दिन ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। राजस्थान विधानसभा के इतिहास में वीडियो अंश पहली बार ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। अध्यक्ष देवनानी ने सोलहवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र में इस नवाचार की जानकारी देते हुए सदन को अवगत कराया कि इस पहल से विधायकगण के साथ ही उनके क्षेत्र के लोग व प्रदेशवासी क्षेत्रीय विधायक की सदन में सक्रियता से परिचित हो सकेंगे।  देवनानी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को अब ऑनलाइन देख सकेंगे । सदन में विधायकगण के उदबोधन के दौरान वीडियो अंश दिये जाने की व्यवस्था भी है। अभी तक विधायकगण को उनके उदबोधनों के वीडियो अंश सत्र समाप्ति के पश्चात उपलब्ध कराये जाते थे। अध्यक्ष  देवनानी ने बताया कि वर्तमान में बदलते परिवेश में डिजिटल मीडिया के महत्व को देखते हुए सदन में संबंधित विधायकगण के उदबोधन के अंश अब एक दिन पश्चात उपलब्ध करवाये जायेंगे ताकि जन-जन को विधायकगण की सदन में सक्रियता की जानकारी मिल सकें। ...

पुस्तक "पानी और आग एक अनूठा संगम" का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी द्वारा विमोचन कार्यक्रम में डॉ मालती गुप्ता एवं डॉ रितिका अग्रवाल द्वारा लिखित और चित्रांकित द्विभाषी पुस्तिका "पानी और आग एक अनूठा संगम" का विमोचन किया गया। इसके साथ ही इसी विषय पर मूक बधिर दिव्यांग जन के लिए विशेष तौर पर बनाया गया वीडियो तथा दृष्टि बाधित दिव्यांग जन के लिए ब्रेल लिपि में लिखी गयी कविता का विमोचन भी उप मुख्मंत्री दीया कुमारी द्वारा किया गया| डॉ मालती गुप्ता पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर ने बताया कि गौरतलब है कि विश्व में पहली बार बर्न्स विषय पर दिव्यांगजन के लिए विशेष तौर पर साइन लैंग्वेज में वीडियो एवं ब्रेल लिपि में कविता प्रिंट की गई है| डॉ मालती द्वारा किये गए इस प्रयास की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सराहना की। डॉ मालती गुप्ता ने दीया कुमारी को एक रिप्रजेंटेशन भी दिया जिसमें यह निवेदन किया गया है कि राजस्थान सरकार बर्न मुक्त राजस्थान अभियान आरम्भ करें | यदि ऐसा होता है तो हमारा प्रदेश यह अभियान आरम्भ करने वाला देश का प्रथम प्रदेश...

वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान पर आरडीटीएम का कुंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने के लिए फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) प्रयासरत है। इस सिलसिले में एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई को उदयपुर सिटी पैलेस के दरबार हॉल में 'वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान' विषय पर सत्र आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एच.एच एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के स्वागत के साथ हुई। चर्चा के दौरान भारत में टूरिज्म को प्रमोट करने व पीएम मोदी के विज़न के अनुसार राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग्स को बढ़ावा देने पर बात की गई। एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला के मॉडरेशन में हुए चर्चा में एच.एच एमके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मुख्य वक्ता रहे। एच.एच. लक्ष्यराज ने कहा कि हमें हमारे पूर्वजों की बनाई हुई धरोहरों का संरक्षण करना है। हमारी संस्कृति ही हमारी शक्ति है इसलिए उसे साथ लेकर चलना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। हम सभी को एकत्रित होकर पर्यटन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। ज़ाहिर है कोई भी यह काम अकेला नहीं कर...

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने की अपनी स्टार्टअप सीरीज की घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में स्टार्टअप राजस्थान और इनोव्हर के सहयोग से अपनी रोमांचक स्टार्टअप सीरीज की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। यह पहल उभरते उद्यमियों को अपने व्यावसायिक गतिविधियों को ऊँचाइयों तक ले जाने ,उन्हें ठोस योजनाओं में बदलने और अपने आविष्कारों को वास्तविकता में परिवर्तित करने के लिए, सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघु श्री पोद्दार ने बताया कि कार्यक्रम में "सफल उद्यमशीलता वेंचर का ब्लूप्रिंट उजागर करना" शीर्षक से इनोवहर की संस्थापक और निदेशक श्वेता चौधरी द्वारा विस्तार से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, और उन्होनें प्रतिभागियों को उद्यमशीलता के परिदृश्य को समझने में मदद करने के लिए और अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता को प्रतिभागियों के साथ साझा किया ।इस कार्यक्रम को भामाशाह टेक्नो हब, झालाना क्षैत्र, मालवीय नगर, जयपुर में आयोजित किया गया था। फिक्की फ्लो सदस्यों और स्टार्ट अप क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इस अवसर पर विशेष चर्चा की। यह पहल फिक्की फ्लो जयपुर सदस्यों के लिए मूल्यवान सलाह प्...

किआ ने 'एक्सचेंज योर कार' ऑनलाइन मूल्यांकन सेवा शुरू की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रीमियम कार निर्माता कंपनियों में से एक किआ इंडिया ने अपने CPO डोमेन के तहत 'एक्सचेंज योर कार' सेवा शुरू की, जिससे उसके ग्राहकों के लिए कार एक्सचेंज करना आसान हो गया। ऑनलाइन स्व-मूल्यांकन मॉड्यूल ग्राहकों को अपनी मौजूदा कार की अनुमानित कीमत जानने में सक्षम बनाता है, जिससे उन्हें अपने वाहन को एक्सचेंज करते समय सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक ब्रांड की वेबसाइट पर "खरीदें" अनुभाग के अंतर्गत 'एक्सचेंज योर कार' पर क्लिक कर सकते हैं और अपने वाहन का मूल विवरण दर्ज कर सकते हैं, जिसमें उसका मेक, मॉडल, वैरिएंट, निर्माण वर्ष और चलाए गए किलोमीटर शामिल हैं। ग्राहक अपने घर बैठे ही वाहन की अनुमानित कीमत जान सकते हैं। इस सेवा का उद्देश्य कार एक्सचेंज प्रक्रिया के शुरुआती चरण को गति देना भी है, जिससे ग्राहक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। मॉड्यूल पर टिप्पणी करते हुए, किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा, “किआ इंडिया में, ग्राहक अनुभव हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम के केंद्र में है। हम...

Jaipur गौशाला को ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प

चित्र