संदेश

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने किया फोर्टी को उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित

चित्र
 आशा पटेल ०  जयपुर | फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) का 50 सदस्‍यीय दल शीघ्र ही उत्‍तर प्रदेश जाएगा। फोर्टी कार्यालय में उत्‍तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ रघुराज सिंह ने फोर्टी के सदस्‍यों को उत्‍तर प्रदेश आमंत्रित किया है। डॉ रघुराज सिंह ने कहा कि राजस्‍थान के उद्योगपतियों की प्रतिष्‍ठा पूरी दुनिया में है। यूपी सरकार भी इस अनुभव का लाभ उठाना चाहती है। राजस्‍थान और यूपी के बीच व्‍यापार बढ़ाने में फोर्टी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए हम यूपी में फोर्टी के दल को आमंत्रित करते हैं।  इस अवसर पर फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, पी डी गोयल,एडिशनल जनरल सेक्रेटरी फोर्टी विनोद गुप्ता, सेक्रेटरी गिरीश अग्रवाल,प्रभात गुप्ता, फोर्टी सदस्य अरुण गुप्ता अभिषेक जैन,यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव, सेक्रेटरी यूथ विंग गौरव मोदी,उपाध्यक्ष फोर्टी यूथ विंग विनीत वशिष्ठ, सेक्रेटरी यूथ विंग अनुराग अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य राहुल खंडेलवाल, सी ए विजय अग्रवाल, शिव शर्मा ,वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड, महासच

जयपुर की सामाजिक,नागरिक एवं व्यापारिक संस्था ने कलराज मिश्र का किया अभिनन्दन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश की जनता ने मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह दिया है। मै विधायक रहा, सांसद रहा, केन्द्रीय मंत्री रहा लेकिन राजस्थान की जनता ने राज्यपाल के रूप में जो अपनापन दिया वो अविस्मरणीय है और इस प्यार, स्नेह को जीवन भर याद रखूँगा । मैं जब राज्यपाल बनके राजस्थान में आया तो प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, मंदिरों और प्रमुख संस्थानों में जाने का अवसर मिला। यहां जो अपनापन और मान सम्मान मिला वह मेरे जीवन की धरोहर है।  ये विचार आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र ने व्यक्त किये । संस्कृति युवा संस्था और जयपुर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति की और से आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में जयपुर की सामाजिक, नागरिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी बडी संख्या में एकत्रित हुए और 100 से अधिक संस्थाओं ने कलराज मिश्र का अभिनन्दन, स्मृति चिन्ह, काॅल, दुपट्टा, माला इत्यादि भेंट कर किया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया साथ ही कोविड के

आयुष मंत्रालय नेचुरोपैथी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन के लिए करेगा प्रयास

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -- सूर्या फाउण्डेशन व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन (INO) द्वारा केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 200 से अधिक योग प्राकृतिक चिकित्सा जगत के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त राजू बिष्ट एवं भोला सिंह दोनों सांसद,  कोस्तुभ कर्माकर वॉइस चेयरमैन सूर्या फाउण्डेशन, डॉ. डी. एन. शर्मा व डॉ आर एस डबास दोनों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (INO) बिजय राज शिन्दे पूर्व विद्यायक बुलढाना महाराष्ट्रा, नन्द किशोर अग्रवाल अध्यक्ष व मामराज अग्रवाल, बालाजी निरोगधाम वैलनेस नेचर क्योर दिल्ली तथा योग प्राकृतिक चिकित्सा योग की अन्य संस्थओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुये। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट एवं बुलन्दशहर के सांसद डॉ भोला सिंह ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पद्मश्री जयप्रकाश पिछले तीन दशकों से प्राकृतिक चिकित्सा योग के समग्र विकास हेतु श्रेष्ठ व सराहनीय योगदान दे रहे है। हम भी संसद में प्राकृतिक चिकित्सा के विकास हेतु आवाज बुलंन्द करेगें। आयुष मंत्री प्रतापराव

ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड तिमाही राजस्व में सालाना 113% की वृद्धि;

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हैदराबाद - खर्च प्रबंधन उत्पाद और समाधान प्रदान करने वाली एसएएएस (SaaS) कंपनी ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने अन-ऑडिटेड व गैर-अंकेक्षित वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। प्रदर्शन के बारे में, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राज पी नारायणम ने कहा, "मजबूत उपस्थिति के साथ वर्ष की शुरुआत करते हुए हमने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 2,522.1 मिलियन रुपये का राजस्व हासिल किया, और इसमें 112.9% की जबरदस्त वार्षिक वृद्धि देखने को मिली। इस तिमाही के लिए हमारा समायोजित एबिटा (ईसॉप व्यय मिलाकर) सालाना आधार पर 85.3% की वृद्धि के साथ 255.8 मिलियन रुपये रहा। इस वृद्धि को काफी हद तक जोयेर और क्रेडिट कार्ड बंडल सॉल्यूशंस की मजबूत मांग के कारण गति मिली है। हम ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को नया करने और ग्राहकों के मुताबिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एआई और मशीन लर्निंग की शक्ति का उपयोग करते हुए हमने अपना खुद का एआई सक्षम बॉट, रैज़बॉट बनाया है और अपनी ऑप्

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने ब्रिटानिया के साथ लॉन्च किया महिला उद्यमिता प्रोग्राम

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली, महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने महिला उद्यमिता प्रोग्राम का अनावरण किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को ज़रूरी कौशल, ज्ञान एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान कर उनके समक्ष उद्यमिता में आने वाली चुनौतियों को हल करना है। प्रोग्राम का लॉन्च कॉम्प्लीमेंटरी सेल्फ-लर्निंग बेसिक एंटरेप्रेन्योरशिप कोर्सेज़ के साथ हुआ, जो स्किल इंडिया डिजिटल हब पर कई भाषाओं में उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज़ को पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को उनके उद्यमिता कौशल एवं दक्षता के लिए एनएसडीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरेप्रेन्योरशिप एण्ड स्मॉल बिज़नेस डेवलपमेन्ट की ओर से को-ब्राण्डेड सर्टिफिकेट दिया जाएगा।  इस पहल का उद्देश्य देश भर की लगभग 25 लाख महिलाओं को सशक्त बनाना तथा ज़रूरी कौशल, जानकारी एवं संसाधन उपलब्ध कराना है। इस पहल का समापन एक ग्राण्ड फिनाले के साथ होगा, जहां टॉप 50 प्रतिभागी अपने बिज़नेस आइडियाज़ को जूरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनोवेशन एवं उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़

इंडिया-हाउस में लगा भारतीय एथलीटों का जमावड़ा, नीता अंबानी ने किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  पेरिस : पदक जीत कर भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। भारतीय खिलाड़ी बड़ी तादाद में डे ला विलेट पार्क में बने इंडिया हाउस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह, रोहन बोपन्ना, शरत कमल, मनिका बत्रा और अर्जुन बाबूता जैसे शीर्ष भारतीय एथलीटों को इंडिया हाउस में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों से मिलते हुए आईओसी सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने कहा, "ओलंपिक में पहली बार बने इंडिया हाउस में आपका स्वागत है! भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कई भारतीय खिलाड़ी यहां मौजूद हैं। आप में से हर एक ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दूसरा पदक जीतकर हमें गौरवान्वित करने वाले मनु भाकर और सरबजोत सिंह को विशेष धन्यवाद।   खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक भारतीय टीका लगा कर किया गया। नीता अंबानी ने सभी खिलाड़ियों के प्रयासों और दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभार जताया। ओलंपिक आंदोलन का समर्थन करने के लिए इंडिया हाउस में डिजिटल ज्योति भी जलाई गई।

जीत के बाद सरबजोत ने इंडिया हाउस में चखे गोलगप्पे और डोसा

चित्र
० आशा पटेल ०  पेरिस - ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीत के बाद 'इंडिया हाउस' में गोलगप्पे, भेल और डोसा का आनंद लिया। सिंह और मनु भाकर ने दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर भारत को ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।  रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने पदक विजेताओं का स्वागत किया, तो वहीं खिलाड़ियों ने 'इंडिया हाउस' में घर का खाना पाकर अपनी खुशी जाहिर की।  रिलायंस फाउंडेशन ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी रखने वाले भारत के खिलाड़ियों के लिए ‘इंडिया हाउस’ बनाया है, जो भारतीय वास्तुकला और व्यंजनों को प्रदर्शित करता है।  खिलाड़ियों ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गीत पर भी डांस किया। 'इंडिया हाउस' ने खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल और भारतीय संस्कृति का अनुभव कराया।