संदेश

शिकायत के बाद भी दिल्ली जल बोर्ड नहीं ले रहा एक्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: आम आदमी अगर अनजान में भी कोई गलती कर दें तो वह गुनाहगार बन जाता है। लेकिन रसूखदार लोग जानबूझकर भी गलती करता है तो उसे पूरा सरकारी अमला कार्रवाई करने के बजाये बचाने में जुट जाते हैं। ऐसा हो भी क्यों न, मामला पूरा भ्रष्टाचार का जो होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो कोई कैसे बिना भय व डरकर अवैध तरीके से 100 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। यहीं नहीं अलग से सीवर लाइन भी बिछाया जा रहा है। पूरा मामला पालम विधानसभा के पालम एक्सटेंशन स्थित रामफल चौक का है। यहां एक बिल्डर चार मंजिला इमारत का निर्माण कर रहा है। इस दौरान वह दिल्ली जल बोर्ड के बिना अनुमति पानी व सीवर कनेक्शन ले रहा है। इस बाबत महासंघ दक्षिण-पश्चिम जिला कल्याण मंच के अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि हमें अधिकारियों के द्वारा आश्वासन जरूर मिला है, लेकिन अभी भी काम जारी है। मंच के अध्यक्ष रणबीर सोलंकी ने बताया कि पालम विधानसभा के पालम एक्सटेंशन, रामफल चौक के पास कुछ लोगों के द्वारा 100 मीटर पानी की पाइप लाइन एवं सीवर

आईआईसीसी बनेगा समाज की आवाज़ : डॉ एम रहमतुल्लाह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी) का चुनाव-प्रचार अपने चरम पर है। टीम अफ़ज़ल अमानुल्लाह के उम्मीदवारों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जामिया और आसपास के क्षेत्रों के वोटरों से अपने समर्थन की अपील की। पूर्व केंद्रीय सचिव और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अफ़ज़ल अमानुल्लाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईसीसी अब दिल्ली के लोधी रोड की बिल्डिंग में सिमटा नहीं रहेगा।  इसके सदस्य देश और दुनिया के हर कोने में हैं। इसलिए समाज और देश की हर समस्या आईआईसीसी का मुद्दा होगा। उन मुद्दों को एड्रेस करना, उनके समाधान का प्रयास करना आईआईसीसी के निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों की ज़िम्मेदारी होगी। अमानुल्लाह ने कहा कि जामिया के इलाक़े में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। इस एरिया में ट्रैफ़िक जाम की समस्या विक्राल रूप ले चुका है। इसके तुरंत समाधान की ज़रुरत है। अगर सिस्टमेटिक काम किया जाए तो जामिया की ये समस्या काफ़ी हद तक समाप्त की जा सकती है।  अफ़ज़ल अमानुल्लाह ने इस दिशा में सार्थक क़दम उठाने का आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन के बाद वहां मौजूद मतदातओ

Jaipur पद्मश्री डॉ माया टंडन के सम्मान में जुटे समाजसेवी Road Safety NGO...

चित्र

कोचिंग महासंघ की आमरण अनशन की चेतावनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने जयपुर में कोचिंग संचालकों को दिए जा रहे नोटिस एवं की जा रही कार्रवाई को अवैध बताते हुए चेतावनी दी है कि नगर निगम पहले अपने मुख्यालय स्थित बेसमेंट में चल रहे मलेरिया डिपार्टमेंट तथा आधार कार्ड के कार्यालय को बंद करें एवं अपनी एनओसी को दुरुस्त करें ! उसके बाद समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को नियम का पाठ पढ़ाये| कोचिंग की सबसे अच्छी व्यवस्था देने वाले जयपुर शहर को बदनाम करने की साजिश का आरोप महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन पर लगाते हुए  इस मामले में तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से दखल देने की मांग की है। महासंघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन अवैध तरीके से की जा रही सीज की कार्रवाई को जल्द नहीं रोकती है तो आमरण अनशन किया जाएगा | . ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के बैनर तले जयपुर शहर के कोचिंग संचालकों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस के एवं बिना समय दिए अग्रिम आदेश के रूप में संवैधानिक शब्दों का उपयोग करते हुए कोचिंग संचालकों को डराया धमकाया जा र

पद्मश्री डॉ माया टंडन के सम्मान में जुटे शहर भर के समाजसेवी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | पद्मश्री डॉ माया टंडन की ओर से जयपुर के रास क्लब में हाई टी का आयोजन किया गया । ये आयोजन डॉ माया टंडन ने रोड सेफ्टी पर दिए जा रहे प्रशिक्षण को मिली सफलता को संस्था के सदस्यों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया था । डॉ माया टंडन की संस्था " सहायता ट्रस्ट " बीते 30 सालों से सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने के लिए आम लोगों को रोड सेफ्टी प्रशिक्षण दे रही है। मेडिकल प्रोफेशन से रिटायर्ड होने के बाद वे रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जाग्रित करने की मुहीम में सक्रीय रूप से लगी हुई हैं |  उनके इन उत्कृष्ट कार्यों को भारत सरकार ने सराहा और राष्ट्रपति ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़ा है । इस आयोजन के दौरान समाज सेवीयों , पूर्व आई ए एस , प्रशासनिंक अधिकारी, शिक्षिकाओं , महिला उद्यमीयों के बीच घोषणा की गई कि " सहायता ट्रस्ट " से फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा बतौर संरक्षक के रूप में जुड रहे हैं | इस अवसर पर पवन अरोड़ा ने घोषणा की कि अब से " सहायता ट्रस्ट " के कार्यों को प्रदेश तक सीमित नहीं रखा जायेगा बल्कि

जामिया हमदर्द में गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्य कुशलता कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट के सहयोग से जामिया हमदर्द के प्रशिक्षण और विकास केंद्र द्वारा आयोजित कार्यकारी विकास कार्यक्रम जामिया हमदर्द में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एम.बी.ए. विभाग में प्रोफेसर सईद अल-निसा ने प्रशिक्षण फैकल्टी का विवरण दिया. इसमें सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान के पूर्व शिक्षक, जामिया हमदर्द के कई विभागों के शिक्षक और खुद जामिया के रजिस्ट्रार शामिल थे। गैर-शिक्षण कर्मचारियों में विश्वविद्यालय के उप रजिस्ट्रार, अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सहायक शामिल थे। यह कार्यक्रम हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर सोसाइटी (बीईबी) के वित्तीय सहयोग से संभव हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के कौशल, समझ और क्षमता को विकसित करना था। ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष ख्वाजा शाहिद ने इस मौके पर कहा कि प्रशिक्षण फैकल्टी और कर्मचारी दोनों कार्यक्रम से संतुष्ट हैं। जामिया के उपकुलपति प्रो. अफ़शार आलम ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ख्वाजा शाहिद और प्रो. रेशमा नसरीन को धन्यवाद दिया, जिनके प्रयासों से यह संभव हो सका और आशा व्यक्त की कि कार्यक्रम के बाद गैर-शि

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने किया फोर्टी को उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित

चित्र
 आशा पटेल ०  जयपुर | फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) का 50 सदस्‍यीय दल शीघ्र ही उत्‍तर प्रदेश जाएगा। फोर्टी कार्यालय में उत्‍तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ रघुराज सिंह ने फोर्टी के सदस्‍यों को उत्‍तर प्रदेश आमंत्रित किया है। डॉ रघुराज सिंह ने कहा कि राजस्‍थान के उद्योगपतियों की प्रतिष्‍ठा पूरी दुनिया में है। यूपी सरकार भी इस अनुभव का लाभ उठाना चाहती है। राजस्‍थान और यूपी के बीच व्‍यापार बढ़ाने में फोर्टी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए हम यूपी में फोर्टी के दल को आमंत्रित करते हैं।  इस अवसर पर फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, पी डी गोयल,एडिशनल जनरल सेक्रेटरी फोर्टी विनोद गुप्ता, सेक्रेटरी गिरीश अग्रवाल,प्रभात गुप्ता, फोर्टी सदस्य अरुण गुप्ता अभिषेक जैन,यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव, सेक्रेटरी यूथ विंग गौरव मोदी,उपाध्यक्ष फोर्टी यूथ विंग विनीत वशिष्ठ, सेक्रेटरी यूथ विंग अनुराग अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य राहुल खंडेलवाल, सी ए विजय अग्रवाल, शिव शर्मा ,वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड, महासच