संदेश

Jaipur तीज महोत्सव राजस्थान की पहचान Teej Festival 2024

चित्र

क्लब महिंद्रा कान्हा में प्रकृति और वन्य जीवन का आनंद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है और बाघों के लिए एक आदर्श शरणस्थली है। यह क्षेत्र पौधों और जानवरों की कई प्रजातियों को देखने के लिए एकदम सही है, जो इसे पर्यटकों और वन्यजीव उत्साही लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बनाता है। घने जंगलों के मनोरम दृश्यों के बीच, कान्हा नेशनल पार्क से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर क्लब महिंद्रा कान्हा है जो परिवारों के लिए एक शांत विश्राम स्थल प्रदान करता है। 15.5 एकड़ में फैले इस रिज़ॉर्ट में 62 विशाल आवास हैं, जिनमें स्टूडियो और एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट के साथ-साथ लग्जरी टेंट भी शामिल हैं, जो मेहमानों के लिए रिज़ॉर्ट में एक अनूठी पेशकश है, जिसे आपको घर जैसा महसूस कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक कमरा एक आरामदायक आश्रय है, जो चमकीले रंगों, प्राचीन सजावट और आरामदायक साज-सज्जा से सुसज्जित है, जो हरे-भरे परिवेश के सुंदर दृश्य प्रदान करता है। सुविधाजनक स्थान पर स्थित, यह रिज़ॉर्ट जबलपुर, रायपुर और नागपुर से थोड़ी दूरी पर है, जिससे मेहमान इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह रिज़ॉर्ट खटिया ...

तीज महोत्सव राजस्थान की पहचान है,नयी पीढ़ी भी करें सहभागिता-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तीज महोत्सव की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि तीज महोत्सव राजस्थान की अनूठी पहचान है। बदलते समय के साथ हम नवाचार कर रहे है जिस से ना केवल पर्यटक आकर्षित हो बल्कि हमारी नयी पीढ़ी भी त्योहार को चाव से मनाये। इस बार मनाया गया तीज का उत्सव इसी का प्रतीक है कि बड़ी संख्या में जयपुर शहर वासियों ने तथा देशी-विदेशी पर्यटकों ने तीज माता की सवारी महोत्सव में सहभागिता की है। वहीं पर्यटन विभाग के द्वारा नवाचारों करते हुए इस बार विभागीय वैवसाइट व विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई है। जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों ने घर बैठे ही सजीव प्रसारण देखकर तीज त्यौहार का आनंद लिया है। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच तीज की सवारी पूरे हर्ष उल्लास के साथ सिटी पैलेस से निकाली गई। इस बार शोभा यात्रा में आएसी व जैल बैंड द्वारा प्रस्तुतियों से वातावरण गुंजायमान हो गया। दर्शक भी तीज की सवारी देख झूमते हुए दिखाई दिए। लोक कलाकारों द्वारा जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ व ताल कटोरा तक मार्ग पर तथा मार्ग में बनाए गए मंचों पर...

आर्च कॉलेज ने लिया संकल्प, हफ्ते का एक दिन होगा हैंडलूम थीम ड्रेस कोड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस ने नेशनल हैंडलूम डे के अवसर पर कई एक्टिविटीज का आयोजन किया । कॉलेज ने टेक्सटाइल मिनिस्ट्री और वीवर सर्विस सेंटर जयपुर द्वारा आयोजित फैशन शो में भी भाग लिया, जहाँ आर्च कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भारतीय हैंडलूम की समृद्ध विरासत और उसमें किए गए नए क्रिएटिव इनोवेशन को प्रस्तुत किया। स्टूडेंट्स ने "अतिबाना" कलेक्शन शोकेस किया, जिसमें 11 गारमेंट शामिल थे, जो आर्च कॉलेज के फैशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स द्वारा डिजाइन किए गए थे। साथ ही पेपर वीविंग वर्कशॉप जिसमें आर्च स्टूडेंट्स के साथ स्कूल स्टूडेंट्स और अन्य लोगों ने भी अटेंड किया। साथ ही इम्पैक्ट ऑफ़ डिज़ाइन ऑन हैंडलूम इनोवेशन पर पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया जिसमें इंडस्ट्री एक्सपर्ट शामिल हुए। इस कलेक्शन में वीवर सर्विस सेंटर के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए हैंड वूवन डेनिम से बने गारमेंट शामिल थे, जिन्हें ट्रेडिशनल हैंडलूम टेक्निक्स का उपयोग करके डिजाइन किया गया था। इन गारमेंट्स को पावर लूम पर कॉपी नहीं किया जा सकता, जो इन्हें अनूठा बनाता है। कलेक्शन में कोटा डोरिया, शिफॉन, लिनन...

वीज़ा बिज़नेस से होने वाली आय में 36% और EBITDA में 71 फीसदी की बढ़त हुई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सरकारों और नागरिकों के लिए एक भरोसेमंद ग्लोबल टेक्‍नोलॉजी-सर्विसेज पॉर्टनर, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के अपने समेकित वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। कंपनी के प्रदर्शन और हालिया अपडेट पर बात करते हुए, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा "कंपनी ने साल की मजबूत शुरुआत की है और इस तिमाही के दौरान 28.5% और 66.3% की समेकित आय और EBITDA ग्रोथ के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है।  कंपनी की ग्रोथ में वीज़ा और कांसुलर कारोबार का सबसे अहम योगदान रहा। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इस सेगमेंट से होने वाली आय में सालाना आधार पर 35.9% और EBITDA में सालाना आधार पर 70.9% की बढ़त देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हमारे (फोकस्ड अप्रोच) केंद्रित दृष्टिकोण ने उद्योग के लिए मजबूत अनुकूल परिस्थितियों के साथ मिलकर इस सेगमेंट की ग्रोथ में अहम योगदान दिया है। विभिन्न स्थानों पर साझेदारों द्वारा संचालित केंद्रों से स्व-प्रबंधित केंद्रों में बदलाव करके अपने वीज़ा व्यवस...

इंडियन गोल्ड इंडस्ट्री ने ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर गोल्ड एक्सिलेंस एंड स्टैंडर्ड्स की घोषणा की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई, इंडियन गोल्ड इंडस्ट्री ने इंडियन एसोसिएशन फॉर गोल्ड एक्सिलेंस एंड स्टैंडर्ड्स (आईएजीईएस) के गठन की घोषणा की। यह एक सेल्फ-रैगुलेटरी संगठन (एसआरओ) है, जिसका निर्माण भारतीय गोल्ड उद्योग ने भारतीय गोल्ड उद्योग के लिए किया है, और जिसे वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का सहयोग होगा।आईएजीईएस का उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और सस्टेनेबल विधियों तथा नियमों के अनुपालन, आचरण संहिता की स्थापना, तथा पूरी मूल्य श्रृंखला में भारतीय गोल्ड उद्योग द्वारा भारतीय गोल्ड उद्योग के लिए निर्मित ऑडिट फ्रेमवर्क शुरू करके भारतीय गोल्ड उद्योग में उपभोक्ता का आत्मविश्वास बढ़ाना और भरोसे में वृद्धि करना है।  इसे वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के रिटेल गोल्ड इन्वेस्टमेंट प्रिंसिपल्स से प्रेरणा मिलेगी। आईएजीईएस का उद्देश्य गोल्ड प्रदाताओं को सर्वश्रेष्ठ विधियाँ और उनके क्रियान्वयन का रोडमैप उपलब्ध कराना है। आईएजीईएस का गठन राष्ट्रीय औद्योगिक संगठनों, जैसे इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए), ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेसी) और जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीस...

अप्रैल-जून तिमाही में, 43% नए लॉन्च और 38% बिक्री के साथ हाई-एंड हाउसिंग का दबदबा रहा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : अप्रैल-जून की तिमाही में, भारत के प्रमुख हाउसिंग मार्केट में एक करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाली हाई-एंड हाउसिंग यूनिट्स के अनुपात में बिक्री और लॉन्च में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। आरईए इंडिया के स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म की इस “रियल इनसाइट: रेज़िडेंशियल अप्रैल-जून 2024” नामक त्रैमासिक रिपोर्ट के अनुसार, इन तीन महीनों के दौरान भारत के आठ प्रमुख रेज़िडेंशियल मार्केट्स में लॉन्च की गई 43% यूनिट्स की कीमत एक करोड़ रुपये से ऊपर थी। इसके अलावा, इस प्राइस ब्रैकेट में आने वाली हाउसिंग यूनिट्स की तिमाही बिक्री में हिस्सेदारी 38% थी। इस रिपोर्ट में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर (गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद), एमएमआर (मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे) और पुणे के हाउसिंग मार्केट को शामिल किया गया है। डेटा के अनुसार, 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कुल 101,677 यूनिट्स लॉन्च की गईं, जिसमें पिछली तिमाही की तुलना में 1% की मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जिस दौरान 1,03,020 इकाइयां लॉन्च की गई थीं। दू...