संदेश

Varanasi अन्याय के खिलाफ सौ दिवसीय सत्याग्रह का ऐलान

चित्र

ज्वैलर की दुनिया में लैब ग्रोन हीरों की बढ़ी माँग-राजू मंगोड़ीवाला

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई । मुंबई में बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो ( प्रीमियर 2024) के 40वें संस्करण व दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रत्न और आभूषण बी 2 बी शो का गत दिनों आयोजन किया गया । जिसमें विश्व भर के व्यापारी ज्वैलरी की ख़रीद फ़रोख़्त करते है। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व जस शो के को कन्वीनर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि इस शो में जयपुर के ज्वैलर की बड़ी भूमिका रही । राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आने वाला समय लैब ग्रोन डायमंड का होगा । हर घर डायमंड की मुहिम अब पूरे देश में चल पड़ी है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े लैब ग्रोन मैन्युफैक्चरर्स ग्रीन लैब ज्वैल्स के मालिक संकित पटेल व विपुल पटेल ने बताया कि अब हिंदुस्तान में भी लोग बहुत ही तेज़ी से लैब ग्रोन डायमंड ख़रीदने लगे हैं और अब बड़े घरों के लोगों ने भी इस लैब ग्रोन सीवीडी डायमंड की ख़रीददारी स्टार्ट कर दी है और अपना विश्वास मज़बूत किया है।आने वाला समय इसका मार्केट वृद्धि की ओर रहेगा क्योंकि आम पब्लिक के पंहुच में भी अब शॉ लेटर्स आ गया है।आम आदमी भी वन कैरट 2 कैरेट डायमंड आसानी से पहन सकेंगे क्योंकि रियल...

सीएमए में "इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ इन्टरनल आडिट" पर सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के जयपुर चैप्टर व इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्टरनल आडिटर्स (आईआईए) द्वारा "इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ इन्टरनल आडिट" विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सीएमए आर.के. द्विवेदी, डाइरेक्टर फाइनेन्स, बीएचईएल, मुख्य अतिथि व सुश्री सना बकाई, प्रेसीडेन्ट, इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्टरनल आडिट, देहली ब्रांच विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। सेमीनार के प्रथम सैशन में मुख्य वक्ता निखिल कोचर, आईआईए ने "इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ इन्टरनल आडिट" विषय पर विस्तार से चर्चा की।  सेमीनार के दूसरे सैशन मे "रैड फ्लेग्स इन मेन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री एण्ड प्रोक्योरमेंट फंक्शन" विषय पर चर्चा में सीएमए स्वपनिल भंडारी, पूर्व चेयरमैन जयपुर चैप्टर, सीएमए विकास कुमावत, सीएफओ, डेरेवाला इन्डस्ट्रीज व गौरव भाटिया, आईआईए इंडिया ने भाग लिया। इस चर्चा का संचालन अपूर्व माथुर, प्रेसीडेन्ट, इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्टरनल आडिट द्वारा किया गया। सेमीनार का संचालन सीएमए पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी, जयपुर द्वारा किया गया। सेमीनार में चैप्...

अर्पित काला 'द ब्राइट टैलेंट्स इन 40 अंडर 40' अवॉर्ड से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के अर्पित काला को मुंबई में आयोजित जेम्स और ज्वैलरी B2B शो, इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 40वें संस्करण में “द ब्राइट टैलेंट्स इन 40 अंडर 40!” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा ज्वैलरी इंडस्ट्री पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए प्रदान किया गया। अर्पित काला इंडियन ज्वैलर मैग्जीन के एसोसिएट एडिटर और कोट्योर इंडिया ज्वैलरी शो के आयोजक भी हैं। अर्पित ने वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सचिन जैन और इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो, मुंबई के संयोजक, नीरव भंसाली द्वारा यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "यह मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे जयपुर जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए गर्व का क्षण है। जयपुर के रत्न और आभूषण देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। हमारा उद्योग निरंतर विकास कर रहा है और कई सकारात्मक बदलावों के साथ हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे। गौरतलब है कि जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के युवा और प्रतिभाशाली लोगों में से एक अर्पित, प्रेरक एवं संचालक के रूप में इस इंडस्ट्री के परिदृश्य को ब...

विनोबा जयंती 11 सितंबर से सौ दिवसीय सत्याग्रह का ऐलान

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। वाराणसी जिला एवं रेल प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने एक वर्ष पूर्व गांधी विचार की राष्ट्रीय शीर्ष संस्था सर्व सेवा संघ परिसर पर जबरन कब्जा करके भवनों को ध्वस्त कर दिया था। इस मनमाने, अनैतिक व विधि विरुद्ध अन्याय के खिलाफ़ चले लम्बे आन्दोलन के बाद एक बार फिर गांधीजनों द्वारा विरासत को बचाने की आवाज़ बुलन्द की गई। इसके लिए सर्व सेवा संघ और लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान द्वारा आयोजन किया गया और सर्व सेवा संघ के गेट पर अन्याय के विरुद्ध न्याय के दीप जलाये गए। पिछले दिनों सर्व सेवा संघ द्वारा 22 जुलाई एवं 05 अगस्त को राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि विशेष न्यायिक समिति गठित कर प्रकरण में प्रशासनिक कार्रवाई और शासकीय रवैये की यथाशीघ्र निष्पक्ष जांच की जाए। दोषियों को दण्डित किया जाये। ऐतिहासिक विरासत को वापस लौटाया जाये। नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाये; ताकि विनोवा-जे पी की इस राष्ट्रीय महत्त्व की विरासत (हेरिटेज) का पुननिर्माण व पुनः संचालन यथाशीघ्र सम्भव हो सके। हाल में ही सर्व सेवा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली पहुंचकर चुने हुए जनप्रतिन...

पेटीएम ट्रैवल ने फ्लाइट,ट्रेन,बस बुकिंग पर 25% तक की छूट के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्निवल लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड जो भुगतान और वित्तीय सेवा वितरण कंपनी और क्यूआर और मोबाइल भुगतान के अग्रणी ब्रांड पेटीएम का मालिक है, ने 20 अगस्त तक पेटीएम ट्रैवल कार्निवल की घोषणा की है। स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए, कार्निवल उड़ान, बस और ट्रेन टिकटों की बुकिंग पर 12-25% की अपराजेय छूट प्रदान करता है। पेटीएम ने उड़ान और बस बुकिंग पर महत्वपूर्ण छूट देने के लिए अग्रणी बैंकों के साथ साझेदारी की है। आईसीआईसीआई बैंक उपयोगकर्ता 'आईसीआईसीआईसीसी' कोड का उपयोग करके घरेलू उड़ानों पर ₹1,800 तक की फ्लैट 12% छूट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹5,000 तक की फ्लैट 10% छूट के लिए प्रोमो कोड 'आईसीआईसीआईसीसी' का लाभ उठा सकते हैं।  इसी तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक घरेलू उड़ानों पर ₹1,500 तक की फ्लैट 15% छूट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹5,000 तक की फ्लैट 10% छूट का आनंद लेने के लिए प्रोमो कोड 'BOBSALE' और 'INTBOBSALE' का उपयोग कर सकते हैं। आरबीएल बैंक उपयोगकर्ता घरेलू उड़ानों पर ₹1,500 तक की फ्लैट 12% छूट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹5,000 तक की फ्ल...

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मानसून ऑफर्स इब्लू फियो एक्स और इब्लू फियो पर 10,000 की छूट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली – गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, जो इब्लू रेंज के इलेक्ट्रिक 2 और 3-व्हीलर्स का निर्माण करती है, ने आज अपने ईवी दोपहिया रेंज इब्लू फियो और इब्लू फियो एक्स पर विशेष मानसून ऑफर की घोषणा की है। ग्राहक अब इन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों इब्लू फियो एक्स और इब्लू फियो पर INR 10,000 की विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे इनकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये से घटकर 89,999 रुपये हो गई है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ और डायरेक्टर हैदर अली खान ने इस ऑफर को लेकर अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा, "गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स में, हमारा संकल्प है कि हम अपने ग्राहकों को टिकाऊ और नवीनतम गतिशीलता समाधान प्रदान करें। इब्लू फियो और इब्लू फियो एक्स पर इस मानसून ऑफर के साथ, हम न केवल अपने उत्पादों को और अधिक किफायती बना रहे हैं, बल्कि अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह पहल एक हरित भविष्य की दिशा में एक कदम है और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने की हमारी दृष्टि के साथ मेल खाती है।" यह सीमित समय का ऑफर पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को ...