संदेश

उर्दू अकादमी दिल्ली के वाईस चेयरमैन व अन्य पदाधिकारियों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने उर्दू अकादमी दिल्ली के नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रोफेसर शेहपर रसूल व उनकी गवर्निंग कॉउंसिल के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए तस्मिया ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । हाल ही में गठित उर्दू अकादमी की कॉउंसिल को सम्मामित करने के लिए इस कार्यक्रम को एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की, स्वागत भाषण सीनियर जॉर्नलिस्ट मंसूर आग़ा ने दिया और उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एआईईएम के सचिव स्व.रशीद अगवान की आकस्मिक मृत्यु पर मग़फ़िरत की दुआ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मंसूर आग़ा ने अपने ख़िताब में एआईईएम व कार्यक्रम के कन्वीनर एडवोकेट रईस अहमद और असलम अहमद का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुक्रिया अदा किया।  एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने उद्धघाटन भाषण में नवनियुक्त वाईस चैयरमेन प्रो. शेहपर रसूल को दोबारा नियुक्त होने पर मुबारकबाद देते हुए कहां कि पिछले दो साल से अकादमी की गवर्निंग काउंसिल का गठन...

आईआईटी, खड़गपुर में आयोजित हुआ राजभाषा सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  खड़गपुर पश्चिम बंगाल। हमें इस भ्रम को दूर करने की जरुरत है कि हिंदी राष्ट्रभाषा है। भारत में बोली जाने वाली सभी भाषाएं राष्ट्रभाषाएं हैं। हिंदी राजभाषा है, इसका किसी से कोई विरोध नहीं है। बहुभाषिक होना, भारत का गुण है। हमारे देश में सभी लोग सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करते हैं।   प्रो.संजय द्विवेदी का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में शीर्ष नेतृत्व ने हिंदी और भारतीय भाषाओं को बहुत बढ़ावा दिया है। सही मायनों में यह भारतीय भाषाओं का 'अमृतकाल' है। वे नगर राजभाषा क्रियान्वयन समिति द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर में गोस्वामी तुलसीदास और प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आयोजित राजभाषा सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि लोगों में भाषा को लेकर हीनता का भाव खत्म हो रहा है। इन दिनों भारत सरकार के सभी कार्यक्रमों में हिंदी का बोलबाला है। सम्मेलन में आईआईटी के कुलसचिव कैप्टन अमित जैन , बड़ा बाजार कुमारसभा पुस्तकालय, कोलकाता के पूर्व अध्यक्ष डा.प्रेमशंकर त्रिपाठी, हिंदी लेखक प्रो. पंकज शाहा, सन्मार्ग के साहित्य संपादक...

भाई बहन के अमर प्यार का पर्व है रक्षा बंधन

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  भारत एकता में अनेकता का देश है जहां कई भिन्न -भिन्न धर्मों एंव मतों के मानने वाले लोग रहते हैँ। यहां अलग-अलग जाति धर्म के लोगों द्वारा अनेक धार्मिक त्योवहार भी मनाये जाते है। उन्ही त्योवहारों में से एक त्योवहार है -रक्षाबंधन । रक्षा बंधन हिन्दुओं एवं जैनियो का एक महत्वपूण त्योवहार है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है। इसे हर साल सावन मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षा बंधन में रक्षा सूत्र या राखी का बहुत ही महत्व है। ये राखी आजकल अलग-अलग रुपों में देखने को मिल रहा है। कही धागे का तो कही सोने का तो कहीं चांदी के भी मिल रहे है। यह पर्व भाई- बहन के रिश्तों को मजबूत बनाता है। बहनें भाई को इस दिन रक्षा के रुप में भाई के कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधती है। औऱ ललाट पर रोली का तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाती है और आरती उतारती है, आरती उतारते समय प्रभू से अपने भाई की रक्षा के लिए प्रार्थना करती है। और भाई अपने बहन को रक्षा का वचन देता है। इतिहास में इसके कई उदाहरण विद्यमान है।  राखी का त्योहार कब शुरू हुआ यह कोई नहीं जानता लेकिन भविष्य पुराण में व...

Delhi : Sarvodaya Kanya Vidyalaya : Save Water Science Competition : स्क...

चित्र

जेडीबीआई ने स्वतंत्रता दिवस ऐतिहासिक फ़िल्म प्रदर्शनों के साथ मनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस जेडीबीआई में कुछ अलग था, जिसमें अनकहे ऐतिहासिक क्षणों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। ध्वजारोहण समारोह के बाद, संस्थान ने वीएमए पोस्ट पर वास्तविक फुटेज पर आधारित दो फिल्मों का प्रदर्शन किया फिल्म "इंडिया'स फाइनेस्ट आवर" (जो भारत की 1971 की युद्ध विजय पर आधारित है, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ) और दूसरी फिल्म "ट्रांसफर ऑफ पावर" (भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पर आधारित)।  ये दोनों फ़िल्में भारत की 1971 की युद्ध विजय और भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पर नई दृष्टिकोण पेश करती हैं। इन फ़िल्मों की सामग्री भारतीय इतिहास का हिस्सा नहीं है जिसे स्कूलों में पढ़ाया जाता है। इन प्रदर्शनों ने छात्रों को महत्वपूर्ण घटनाओं की गहरी समझ प्रदान की, जिससे उत्सव को भारत के अतीत पर एक विचारशील दृष्टिकोण के साथ समृद्ध किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की जयंती पर प्रदेश,जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 20 अगस्त को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ ही समाज कल्याण, साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम करने, विज्ञान एवं तकनीकी तथा महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा युवाओं के लिये करने योग्य कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर 20 अगस्त को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा स्व. राजीव गाँधी के जीवन दर्शन पर एक संगोष्ठी भी आयोजित होगी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्टी के विधायक, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी तथा विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान / निवर्तमान पदाधि...

पहले से अधिक विराट होगी इस बार पीतमपुरा की रामलीला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे बड़े रामलीला आयोजकों में शुमार श्री रामलीला कमेटी पीतमपुरा (पंजीकृत) ने अपनी दशकों पुरानी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष फिर भव्य और विराट रामलीला के आयोजन की तैयारी कर ली है। इसके लिए पीतमपुरा के यूवी स्थित रामलीला मैदान में रामलीला भूमि पूजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विभूषित ब्रह्मचारी कौशलेंद् महाराज के सान्निध्य में हुआ। इसमें क्षेत्र के प्रमुख लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके बाद आयोजकों ने रामलीला के कलाकारों से परिचय करवाया। इस अवसर पर कलाकारों ने सीता स्वयंवर व हनुमान -रावण संवाद प्रसंगों का प्रभावशाली पूर्वाभ्यास मंचित कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान सभी वक्ताओं व आयोजकों ने स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। रामलीला के कलाकारों ने ही देशभक्ति पर शानदार कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर विधायक वंदना कुमारी, शिवचरण गोयल, पवन शर्मा व पार्षद रेखा गुप्ता, डा.अमित नागपाल,  जलज चौधरी तथा नेहा गुप्ता एवं नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल उपस्थित थे। श्री राम लीला कमेटी के ...