संदेश

रीड एंड लीड फाउंडेशन द्वारा विनोद कुमार त्रिपाठी का स्वागत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  औरंगाबाद - रीड एंड लीड फाउंडेशन औरंगाबाद के कार्यक्रम "लेखक से मिलिए के तहत विनोद कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम का विषय था "उर्दू हिदुस्तानी भाषा है इसको हिंदुस्तानी ही रहने दो " इस अवसर पर विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उर्दू भाषा को हम ने बहुत मुश्किल बना दिया है अगर इस को जिंदा रखना है तो हमे अरबी,फारसी, शब्दों का प्रयोग कम से कम करना होगा और हिंदुस्तानी भाषा को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.स्वागत करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि विनोद कुमार त्रिपाठी इलाहाबाद के हैं।  उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति में एमए किया, इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल से संबंधित पत्रिका कैंपस का प्रकाशन किया, इस के अलावा उर्दू में विनोद कुमार त्रिपाठी की दो "मेरी जमीन मेरा आसमान" और "मेरी जमीन की धूप". नामक पुस्तकें प्रकाशित हुई है जिन पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं. रीड अँड लीड फाऊंडेशन औरंगाबाद की परंपरा रही है कि जब भी कोई लेखक या कवि शहर मे आता है तो उसका सम्मान क...

Aurangabad उर्दू हिन्दुस्तानी भाषा है इसको हिदुस्तानी ही रहने दो Read & ...

चित्र

कपड़ा बैंक द्वारा तामिया के आदिवासी क्षेत्र में राखी,खिलौने,साड़ियों,पेंट-शर्ट का वितरण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  तामिया ( छिंदवाड़ा ) कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था जो जरूरतमंदों को निःस्वार्थ मदद पहुंचाती हैं। गरीब एवं जरूरतमंदों का सहारा बनी जरूरतमंदो की सेवा के लिए कार्य कर रही है। सेवा भावना से हजारों लोग प्रभावित होकर कपड़ा बैंक से जुड़ रहे हैं, और सेवा के इस अभियान में जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।  हर घर त्यौहारों की खुशी एवं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की परिकल्पना को लेकर "सेवा बने स्वभाव" अभियान को लेकर हर त्यौहार में और समय-समय पर कपड़ा बैंक के स्वयंसेवक, दानदाताओं के सहयोग से निःशुल्क कपड़ों, खिलौने, पुस्तकें, त्यौहार का समान, पढ़ाई सामग्री आदि का वितरण करता आ रहा है। इसी क्रम में तामिया के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में कपड़ा, खिलौने एवं राखियां का वितरण किया गया।  मीडिया प्रभारी श्याम कौलारे ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह-सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष ललितमनी सरवैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ सविता चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष स्व...

ट्रेंड मस्कुलोस्केलेटल इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट देंगे मरीजों को राहत : डॉ. गौरव कांत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। स्पोर्ट्स इंजरी, ज्वाइंट पेन, नर्व पेन जैसी मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं के निदान के लिए बिना सर्जरी एडवांस टेक्नोलॉजी व विकल्पों पर प्रकाश डालने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस के 12वें संस्करण का समापन हुआ। कॉन्फ्रेंस में 21 देशों के 750 से अधिक डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में वर्कशॉप, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, टॉक सेशन, क्वीज, पैनल डिस्कशन के माध्यम से रेडियोलॉजिस्ट्स को मस्कुलोस्केलेटल ट्रीटमेंट की एडवांस ट्रेनिंग दी गयी।  विभिन्न मेडिकल केसेज पर मस्कुलोस्केलेटल इंटरवेंशन प्रोसिजर को लेकर एक्सपर्ट्स ने प्रेजेंटेशन दिए। इस अवसर पर आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. गौरव कांत शर्मा ने अपनी प्रेजेंटेशन में नर्व इंटरवेंशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉक्टर्स को इंटवेंशन के लिए कुछ टिप्स दिए जैसे कि इंटरवेंशन से पहले डाइग्नोसिस को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त हो, इंटरवेंशन टारगेट की एनाटॉमी का ध्यान रखें, शॉर्ट एक्सिस और लॉन्ग एक्सिस हाईड्रोडिससेक्शन करने चाहिए क्योंकि कई सिटिंग में काम होता है, इंटरवेंशन से पूर्व फिजिशीयन से डिसक...

सांगानेर को मिलेगा क्राफ्ट्स सिटी का दर्जा,शीघ्र बनेगा शिल्प नगर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। शीघ्र ही सांगानेर को शिल्प नगर के रूप में विकसित किया जायेगा। शिल्प नगर के संदर्भ में मोर कुटीर में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश रावत ने की । बैठक का संचालन करते हुए राजेंद्र कुम्भज ने सांगानेर की विश्व प्रसिद्ध हस्तकलाओं को क्राफ्ट्स सिटी के रूप में दर्जा और विशेष पैकेज देकर संरक्षित करने पर जोर दिया और कहा कि उसी से सांगानेर का सर्वांगिक विकास होगा। इस पहल को धरातल पर लाने के लिए सांगानेर संघ नामक एक संगठन का निर्माण किया गया है । यह संगठन सांगानेर क्षेत्र के लोगों, कारीगरों, व्यापारियों और सभी समुदायों के हितों की देखरेख और संरक्षण के लिए गठित किया गया है। यह संघ सांगानेर क्षेत्र के पारंपरिक कला, शिल्प, सांस्कृतिक धरोहर, और सामाजिक विकास के लिए काम करेगा। यह सांगानेर का जन समूह आधारित संघ है जो सांगानेर के विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा।  सांगानेर को "क्राफ्ट सिटी" का दर्जा दिलाने के हेतु मोर कुटीर ग्रामोद्योग रोड सांगानेर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सांगानेर के प्रबुद्ध नागरिक और उद्यमियों ने भाग लिया। इस ब...

महामाया बालिका इंटर कॉलेज-नोएडा और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस-कलकाजी के छात्र ने जीता ब्रिलियो जोनल राउंड फॉर नेशनल स्टेम चैलेंज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  दिल्ली─ महामाया बालिका इंटर कॉलेज-नोएडा और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस-कलकाजी के छात्रों ने ब्रिलियो के सहयोग से स्टेम लर्निंग द्वारा आयोजित नेशनल स्टेम चैलेंज के उत्तर ज़ोनल राउंड में जीत हासिल की। क्लस्टर राउंड, जो SKV गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुलबुली खाना में आयोजित हुआ था, ने उन छात्रों की सफलता का जश्न मनाया, जिन्हें स्टेम लर्निंग टीम और शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। ये विजेता अब 27 अगस्त को बेंगलुरु में फाइनल में जाएंगे। जोनल स्तर तक पहुंचने से पहले, देशभर में 99 क्लस्टर राउंड आयोजित किए गए थे। इसके बाद, छात्रों ने जोनल राउंड में हिस्सा लिया, जो दिल्ली, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, और सिंगरौली में आयोजित हुए। इन जोनल राउंड्स के पांच विजेता अब बेंगलुरु में 27 अगस्त को फाइनल में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम एक साल तक चलने वाली स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) गतिविधियों की एक श्रृंखला की शुरुआत थी, जिसमें विज्ञान और गणित मॉडल प्रतियोगिताओं, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग टिंकरिंग शामिल थे। यह चुनौती 6 से 10 वीं कक्षा के छात्रों के बीच जिज्ञासा, ...

बिंदापुर थाने में 34 लोगों ने किया रक्तदान : युवाओं को संस्था ने बांटें हेलमेट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका जिले के बिंदापुर थाना में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स पीस एंड एंटी करप्शन फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 34 युवाओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में बिंदापुर थाना के एसएचओ राजेश मलिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को राजेश मलिक ने फूलों का गुलदस्ता देकर और संस्था की ओर से सभी को हेलमेट वितरित किए गए इस उपलक्ष में मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन तथा राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि रक्तदान मानवता के लिए बहुत बड़ा यज्ञ की भांति है। ये युवाओं के रक्त कई लोगों के जीवन बचाने में काम आयेंगे। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन फाउंडेशन ने इस शिविर का आयोजन कर देश के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है । हम इसके आयोजक अभिषेक मित्तल एवम प्रतीक सिंगला का बहुत बहुत धन्यवाद करते है, जिन्होंने बहुत बड़ा मानव धर्म निभाया है। इसके साथ ही बिंदापुर के थानाध्यक्ष राजेश मलिक को धन्यवाद दे...