संदेश

Artist Sukhmani Kaur Solo Art Exhibition @ Delhi : अनोखी कलाकृतियों का संगम

चित्र

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स ने दिल्ली में पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो का शुभारंभ किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड (GHFL) अत्याधुनिक पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो का दिल्ली में उद्घाटन की घोषणा करता है। GHFL की श्रेष्ठ वाहन सुरक्षा समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण विस्तार को चिह्नित करता है और इसके नवाचार में नेतृत्व को और भी मजबूत करता है। जम्मू स्टूडियो का उद्घाटन धर्मेंद्र कपूर, उपाध्यक्ष GHFL, अर्जुन कपूर सूरी, महाप्रबंधक GHFL द्वारा किया गया, और उनके साथ रतनिश कसाना - क्षेत्रीय प्रमुख GHFL, सुमित मित्तल – थ्रोटल स्टूडियो मालिक भी शामिल थे। गरवारे हाई-टेक की 90 वर्षों की शानदार विरासत के साथ, यह भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में उत्कृष्टता का पर्याय बन गया है। दुनिया की नंबर 1* पूरी तरह से एकीकृत 'चिप से फिल्म' प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में, GHFL तकनीकी प्रगति के अग्रिम पंक्ति में खड़ा है, जो भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए उच्च-प्रदर्शन वाली फिल्में बनाता है। कंपनी के उत्पाद 100 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा और गुणवत्ता के प्रति समर्पण को उजागर करते हैं। इस अवसर पर...

बूटस्‍ट्रैप्‍ड एट-होम सैलून स्‍टार्टअप यसमैडम ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को ब्रैंड एम्‍बेसेडर बनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : हाल ही में एक वीडियो में दिल्‍ली एनसीआर की एक मेट्रो में दो व्‍यक्ति बहस कर रहे थे और उनमें एक ने कहा था कि ‘‘हर एक्‍सपर्ट, सैलून एक्‍सपर्ट नहीं होता’’। इस वीडियो ने लोगों का ध्‍यान खींचा और उन्‍हें बातचीत का एक नया विषय दिया। एक सरप्राइज के तौर पर यह वायरल सेंसेशन भारत के  टेक-इनेबल्‍ड सैलून-एट-होम सर्विस प्रोवाइडर ‘यसमैडम’ के जबर्दस्‍त मार्केटिंग कैम्‍पेन का हिस्‍सा बताया जा रहा है। बूटस्‍ट्रैप्‍ड स्‍टार्टअप ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपना ब्रैंड एम्‍बेसेडर बनाया है और वह इसके कैम्‍पेन में नजर आ रही हैं। इस भागीदारी का लक्ष्‍य घर पर खूबसूरती पाने और स्‍पा कराने के अनुभव को नई परिभाषा देना और इंडस्‍ट्री के ब्‍यूटी एवं सैलून विशेषज्ञों के तौर पर अपनी पहचान बनाना है। श्रद्धा कपूर इस ब्रैंड के नये कैम्‍पेन ‘‘हर एक्‍सपर्ट, सैलून एक्‍सपर्ट नहीं होता’’ का चेहरा बन चुकी हैं। ब्रैंड घर पर ही ब्‍यूटी एवं स्‍पा के बेजोड़ तथा बेहद पेशेवर अनुभव देने के लिये अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहा है। इसमें 100% हाइजीनिक सर्विसेज, असली और शानदार गुणव...

सुवाला टी एस्टेट ने 1-0 से हतीगढ़ टी एस्टेट को हराया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदालगुरी असम : स्वतंत्रता सेनानी झगरू गढ़ की स्मृति में तीसरा वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट विश्व आदिवासी दिवस पर ओदालगुरी जिले के भूटियाचांग चाय बागान में शुरू हुआ। इस खेल का आयोजन राष्ट्रीय स्तर की गैर-सरकारी संस्था आधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से आदिवासियों और चाय बागान समुदायों के लाभ के लिए काम कर रहा है। फाइनल मैच शुवाला टी एस्टेट और हाथीगढ़ टी एस्टेट के बीच खेला गया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और शूवाला टी एस्टेट ने टाई ब्रेकर के जरिए हाथीगढ़ टी एस्टेट को 1-0 से हराया। टूर्नामेंट में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें सशस्त्र बल एसएसबी के डीआइजीपी उमेश थपलियाल, गुडरिक समूह के महाप्रबंधक पिनाकी मजूमदार, ओरंगाजुली टी गार्डन के मैनेजर आशीष सूद, नोनाइपारा टी गार्डन के मैनेजर करुण राय और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। खेल का शुरुआत फुटबॉल किक करके गुडरिक समूह के महाप्रबंधक पिनाकी मजूमदार ने किया। खेल के अंत में टीमों के बीच पुरस्कार वितरित किये गये। विजेताओं और उपविजेताओं को आधुनिक इंडिया फाउंडे...

राखी बहनों द्वारा दिया गया अभेद्य कवच है-डाॅ नीलिमा पाण्डेय

चित्र
० योगेश भट्ट ०   मुंबई की साहित्यिक संस्था नीलांबरी फाऊंडेशन 'केंद्र में स्त्री' के द्वारा एक नया प्रतिमान स्थापित किया गया।संस्था द्वारा रक्षाबंधन के भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की संस्थापिका डॉ नीलिमा पाण्डेय और अध्यक्ष कुसुम तिवारी ने साहित्यिक बंधुओं को राखी बांधकर, तिलक लगाकर,अक्षताचरण करते हुए दीपक से आरती उतारते हुए शुभकामनाएं दीं। इन भाइयों को राखी बांधने के लिए कवयित्री तथा समाज सेविका किरण मिश्रा तथा प्रसिद्ध कवयित्री नीतू पाण्डेय 'क्रांति' भी उपस्थित रहीं।इस समारोह में प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ दीपिका मिश्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। माता सरस्वती की आराधना से जब काव्य पाठ शुरू किया गया तो सभी ने एक से बढ़ कर एक कविता सुनाई और देर रात तक काव्य पाठ चलता रहा सब भूल गए कि सभी को बहुत दूर तक जाना है।अंत में राष्ट्र में शांति चैन रहे तथा रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़े इस प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। वैष्णवी तिवारी द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।

अब्दुल रशीद अगवान बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट द्वारा श्रद्धांजलि सभा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली/ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट(एआईईएम) ने संस्था के सचिव अब्दुल रशीद अगवान के आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की।  इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता डॉ. सैयद फारूक ने की। ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) के महासचिव अब्दुल रशीद ने इस मौके पर कहा कि अब्दुल रशीद अगवान हमारे बीच एक थिंक टैंक की तरह थे। उन्होंने कई किताबें लिखीं, जिनमें "इस्लाम इन द ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी" मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दिवंगत उपाध्यक्ष कल्ब सादिक द्वारा विमोचन किया गया था। वह एआईईएम के शैक्षिक कॉन्फ्रेंस में प्रमुख भूमिका निभाते थे और इसके लिए एक पेपर लिखते थे। एआईईएम के अध्यक्ष ख्वाजा शाहिद ने कहा कि अगवान साहब के व्यक्तित्व के कई पहलू हमारे सामने आते हैं, वह शिक्षा के साथ-साथ अकादमिक शोध के क्षेत्र में भी सक्रिय थे। उन्होंने अयोध्या पर तथ्यों पर आधारित एक किताब भी लिखी है और हमारी अगली शैक्षणिक कॉन्फ्रेंस में शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमानों के बलिदान पर एक पेपर लिखने वाले थे। एआईईएम सचिव ममदोहा माजिद ने कहा कि वह कई गैर सरकारी संगठनों से जुड़े हुये थे और स...

कांग्रेस जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। अडानी महाघोटाले की जाँच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की माँग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लम्बे समय से अडानी महाघोटाले की जाँच जेपीसी से कराने की माँग की जा रही है तथा हिन्डनबर्ग रिपोर्ट में उजागर हुये तथ्यों में वित्तीय बाजार में नियंत्रण के लिये जिम्मेदार संस्थान सेबी के द्वारा अपने कर्त्तव्यों के साथ समझौता करने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में इस महाघोटाले के विरूद्ध पूरे देश में विरोध- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जिसकी पालना में 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा ।