संदेश

जॉय पर्सनल केयर ने मेधा शंकर को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - आरएसएच ग्लोबल के तत्वावधान में भारत में बने घरेलू पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर ने राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय मेधा शंकर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। अपने विशिष्ट पहचान और सादगी में रची-बसी अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध मेधा आज की युवा महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनकी प्रेरक यात्रा और भरोसेमंद व्यक्तित्व, समावेशिता और रूढ़िवादिता को तोड़ने के प्रति जॉय पर्सनल केयर की प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह मेल खाता है। बॉलीवुड में एक लहर की तरह आई मेधा शंकर ने अपने दमदार अभिनय और ताजगी भरी उपस्थिति के साथ लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। युवा लोगों के साथ उनका मजबूत जुड़ाव उन्हें जॉय पर्सनल केयर के लिए एकदम सही चेहरा बनाता है, एक ऐसा ब्रांड जो अपने व्यक्तित्व और आत्म-देखभाल को महत्व देता है। जॉय पर्सनल केयर (आरएसएच ग्लोबल) के फाउंडर और चेयरमेन सुनील अग्रवाल ने कहा, "हमें अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री मेधा शंकर को शामिल करके खुशी हो रही है। उनका फ्रेश और अनूठा विजन और वास्तविक आकर्षण हमारे ब्रांड के प्रामाण...

उत्साह के साथ मनाई गई महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की जयंती

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की 113वीं जयंती जयपुर में मनाई गई। राम निवास बाग में जयपुर के पूर्व महाराजा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की कार्यकारी ट्रस्टी, श्रीमती रमा दत्त और संग्रहालय के निदेशक वैभव चौहान उपस्थित थे। सिटी पैलेस और एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के अधिकारियों और स्टाफ ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर श्रीमती रमा दत्त ने कहा कि महाराजा मान सिंह मॉर्डन जयपुर के निर्माता थे। जयपुर में बड़ी संख्या में कॉलेज, अस्पताल, स्कूल, चौड़ी सड़कें, सिटी स्टेडियम आदि सभी उनके समय में और उनकी पहल पर बनाए गए थे। वे राजस्थान के पहले राजप्रमुख भी थे।  अशोक क्लब में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों ने महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महाराज नरेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल के. के. सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान 10 जैक राइफल्स के आर्मी बैंड ने भी प्रस्तुति दी। बैंड का संचालन, नायब सूबेदार तलविंदर सिंह ने किया।  वहीं सिटी पैलेस और संग्रहालय में बड़ी संख्...

साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया- गेटवे टू द वर्ल्ड'के साथ मनायेगा 55वीं वर्षगांठ

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | 'साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया- गेटवे टू द वर्ल्ड' के साथ अपने 55 साल पूरे होने का जश्न 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक मनायेगा | द इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ने अपनी 55वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में म्यूज़ीकनेक्ट इंडिया के सहयोग से 'साउंडस्केप्स ऑफ इंडिया - गेटवे टू द वर्ल्ड' का शुभारंभ किया, जिसका आयोजन 31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान किया जाएगा। इस वैश्विक संगीत शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा,  जिसमें 13 विश्व संगीत समारोहों का प्रतिनिधित्व करने वाले 11 अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव निदेशकों के अलावा उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ता, इस क्षेत्र के विशेषज्ञ तथा म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने क्रिएटर्स भाग लेंगे। इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ भारतीय संगीत और इसके रचनाकारों को दुनिया के मंच पर उभारने की असीमित संभावनाओं की तलाश की जाएगी। हाल के दिनों में IPRS का सफ़र वाकई बेमिसाल रहा है, जिसने म्यूजिक क्रिएटर्स और मालिकाना हक वाले पब्लिशर्स के सबसे बड़े सहारे के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत किया है...

पंजाब के राज्यपाल पहुंचे देवराज के घर.सरकार द्वारा 9 लाख 12 हजार की मदद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खेरादीवाड़ा में मृतक छात्र स्व. देवराज मोची के घर पर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और राज्य सरकार की ओर से 9 लाख 12 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई। शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित सरकारी स्कूल के बाहर 16 अगस्त को दो स्कूली छात्रों के विवाद में देवराज मोची चाकू वार से गंभीर रूप से घायल हो गया था। एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान 19 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई थी।  राज्यपाल कटारिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर  अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल आदि खेरादीवाड़ा में स्व. देवराज के घर पहुंचे। वहां उन्होंने  देवराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्र के पिता पप्पूलाल मोची, माता श्रीमती निमादेवी और बहन सुहानी सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया। कटारिया ने पीड़ित परिवारों को संबल देते हुए बिटिया सुहानी को उच्च स्तर तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस घटना पर दु:ख जताया और प...

निर्यात मे शानदार प्रदर्शन हेतु हस्तशिल्प निर्यात की 57 श्रेणियों में 34 ट्राफियां व प्रमाण पत्र से नवाजा

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने नई दिल्ली में 24वां हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह आयोजित किया। उत्सव में देश भर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निर्यातकों ने, जो इस भव्य अवसर के साक्षी बने। इस अवसर पर ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद; मुख्य संरक्षक की भूमिका निभा रहे ईपीसीएच के महानिदेशक और इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार; ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना और सागर मेहता; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा; ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्यो की उपस्थिति रही। भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में 123 ट्रॉफियां और योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए। साथ ही समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती रचना शाह, आईएएस, सचिव, कपड़ा मंत्रालय रोहित कंसल, अतिरिक्त सचिव, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार और श्रीमती अमृत राज, आईपीओएस, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), कपड...

95% महिलाएं एंटी-एजिंग समाधानों को तलाश रही

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : स्किनकेयर ब्रांड न्यूट्रोजेना ने "स्किन रिवाइंड सर्वे" जारी किया , जिसमें महिलाओं के बीच एंटी-एजिंग समाधानों से संबंधित जानकारी की कमी को उजागर किया गया है। सर्वेक्षण से पता चला है कि 95% महिलाएं सक्रिय रूप से एंटी-एजिंग समाधान खोज रही हैं, और तीन में से दो महिलाओं ने फाइन लाइंस और झुर्रियों को उम्र बढ़ने से संबंधित त्वचा की सबसे बड़ी चिंता बताया है। 'एजिंग एंड द इंडियन फेस: एशियाई भारतीय चेहरे में उम्र बढ़ने का एक अध्ययन' शीर्षक वाले एक अध्ययन के अनुसार, स्किन टाइप्स की तुलना में भारतीय त्वचा 10 साल तेजी से बूढ़ी होती है। स्किन की एजिंग के लिए विभिन्न बाहरी और आंतरिक कारक ज़िम्मेदार हो सकते हैं, जैसे वायु प्रदूषण, पर्यावरण, लंबे समय तक धूप में रहना, जीवनशैली से जुड़ा तनाव, और पर्याप्त नींद न लेना। इन कारकों के कारण त्वचा पर असर पड़ता है, जिससे यह उम्र बढ़ने और कोलेजन के डीजेनेरेशन के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है। भारतीय उपभोक्ताओं की स्किन एजिंग संबंधी चिंताओं को दूर करने के उद्देश्य से, न्यूट्रोजेना ने अपनी नई विज़िबल रिपेयर रेंज लॉन्च की ...

Artist Sukhmani Kaur Solo Art Exhibition @ Delhi : अनोखी कलाकृतियों का संगम

चित्र