सीएमए परीक्षा परिणाम में जयपुर के 10 विद्यार्थियों ने रेंक हासिल की
० आशा पटेल ० जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की जून 2024 में आयोजित इन्टरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिए गए है। सीएमए जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि जयपुर केन्द्र से फाइनल में कुल 4 विद्यार्थियों ने व इन्टरमीडिएट में कुल 6 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। जयपुर से कुल 68 विद्यार्थियों ने फाइनल कम्पलीट पास कर लिया है तथा इन्टरमीडिएट कम्प्लीट पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 155 रही है। जयपुर से मेरिट में स्थान बनाने वाले फाइनल एवं इंटरनीडिएट स्तर के विद्यार्थियों के लिए सीएमए के झालाना डूंगरी स्थित जयपुर चैप्टर में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खण्डेलवाल, जॉइंट सैक्रेटरी सीएमए दीप्तांशु पारीक तथा कार्यकारीणी सदस्य सीएमए गोविन्द शर्मा ने सभी रैंक होल्डर्स को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं सभी रैंक होल्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन्टरमीडिएट के रेंकर्स रहे - तुषार सिंघल -12 ,भूमिका पंचारिया -18,यश मंगलानी -28,पीयूष ...