संदेश

Sanganer क्राफ्ट सिटी का दर्जा देने की मांग Craft City Demand

चित्र

कंपनी सचिव परिणाम घोषित,वंशिता व गर्वित खंडेलवाल की पहली रैंक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित कंपनी सचिव पाठ्यक्रम की प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षाओं का परिणाम दिल्ली में घोषित किये गए और देश में संस्थान के सभी कार्यालयों में जारी किये गए । जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रजत गोयल ने बताया कि गर्वित खंडेलवाल ने एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के ( नए पाठ्यक्रम ) में जयपुर सेंटर में पहली रैंक और पूरे भारत में पांचवीं रैंक हासिल की है। वंशिता राजोरिया ने प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने पाठ्यक्रम) में जयपुर सेंटर में पहली रैंक और ऑल इंडिया में नौवीं रैंक हासिल की है| हर्षिता शर्मा, ममता जैन और देवांशी कंवर ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने पाठ्यक्रम) में जयपुर सेंटर में क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। गर्वित खंडेलवाल, संध्या बदलानी और टीशा गोयल ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के (नए पाठ्यक्रम) में जयपुर सेंटर में क्रमशः पहली, दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। सुहाना खान, आशीष खान और दामिनी सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम के ( नए पाठ्यक्रम ) में जयपुर सेंटर में क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी रैंक ...

झुन्झुनू में साहित्यिक आंदोलन के तहत ‘भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं मीडिया’ पर परिचर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  झुंझुनूं । राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन के कार्यक्रम के तहत राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के बैनर तले झुंझनूं में जन्में एवं पत्रकार, साहित्यकार एवं इतिहासकार पंडित झाबरमल शर्मा की स्मृति में ‘भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं मीडिया’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। परिचर्चा की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने की, वहीं मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी थे। परिचर्चा संयोजक अनिल सक्सेना ने संस्था का परिचय देते हुए परिचर्चा में विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों से सवाल पूछे और भारतीय संस्कृति के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले एवं वर्तमान पत्रकारिता में बहुत परिवर्तन आया है। इसमें तकनीक का समावेश भी बढ़ा है, जिससे विसंगतियां भी पैदा हुई हैं। उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम भारतीय संस्कृति की ही देन है, जिसे आज पूरी दूनिया अपना रही है। इस विचार के विस्तार में साहित्यकारों व मीडियाकर्मियों ने समय-समय पर अपना योगदान दिया है। उन्होंने महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद के बलिदान का उदाहरण देते हुए भारतीय ...

टाइमलेस ट्रेडिशन से एक्सपीरियन डेवलपर्स ने नोएडा में लॉन्च किए आइकॉनिक ट्विन टॉवर्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक्सपीरियन डेवलपर्स ने नोएडा के सेक्टर 45 में अपने प्रोजेक्ट एक्सपीरियन एलिमेंट्स के साथ नोएडा के रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश करने के अपने इरादे की घोषणा की है। यह घोषणा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कंपनी के विस्तार का प्रतीक है क्योंकि यह भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक में एक्सीलेंस और इनोवेशन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। 4.76 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में ट्विन टावर होंगे, जिन्हें नोएडा में लग्जरी लिविंग को फिर से परिभाषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। दिल्ली से सिग्नल-फ्री एक्सेस के साथ एक्सपीरियन एलिमेंट्स अपने निवासियों के लिए बेजोड़ कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करने का वादा करता है। इस प्रोजेक्ट को जो चीज अलग बनाती है, वह है आधुनिक लग्जरी और प्राचीन ज्ञान का इसका अनूठा मिश्रण। दो टॉवरों को कॉस्मिक प्रिसीजन में सावधानी से जोड़ा गया है,  जो एक टाइमलेस फिलोसॉफिकल परंपरा में निहित पूर्णता की खोज को संतुलित करता है। यह सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण विकास के हर चरण में फैला है, जो मन को शांत करने वाले आवास बनाता है जो शरीर ...

रेडक्लिफ लैब्स : फरीदाबाद और रोहिणी में दो अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब्स का शुभारंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद -  रेडक्लिफ लैब्स ने दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद और रोहिणी में दो नई अत्याधुनिक लैब्स स्थापित की है। ये सुविधाएं नवीनतम विश्वस्तरीय मशीनरी से लैस हैं और भरोसेमंद, उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ समय पर रिपोर्ट देने और एक स्वस्थ भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करती हैं। फरीदाबाद और रोहिणी में स्थापित की गई ये नई सुविधाएं न केवल रेडक्लिफ लैब्स की पहुंच को बढ़ा रही हैं, बल्कि अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगी। यहां मिलने वाली सटीक रिपोर्ट्स के साथ, जो सबसे तेज टर्नअराउंड टाइम में उपलब्ध होंगी, रेडक्लिफ लैब्स आस-पास के इलाकों में लोगों की सेहत और मरीजों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए तैयार है।  फरीदाबाद लैब का संचालन ज़ोनल लैबोरेटरी हेड डॉ. कंचन गुलाटी करेंगी, जिनके पास 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वहीं, रोहिणी लैब का संचालन कंसल्टेंट एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली करेंगी, जिनके पास 7 से अधिक वर्षों का अनुभव है। ये दोनों विशेषज्ञ उच्च अनुभव और क्षमताओं के साथ विश्वसनीय नतीजे प्रदान करने के...

आरईसी लिमिटेड ने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए 15 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : सीपीएसई और एनबीएफसी, आरईसी लिमिटेड ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के जन्मजात हृदय रोग के साथ पैदा हुए लगभग 1,000 बच्चों को मुफ्त चिकित्सा उपचार और सर्जरी प्रदान करने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है।   समझौता ज्ञापन (एमओए) पर आरईसी लिमिटेड में सीएसआर की कार्यकारी निदेशक तरुणा गुप्ता और श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी  विवेक गौर ने हस्ताक्षर किए। आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  विवेक कुमार देवांगन की उपस्थिति में समझौते का आदान-प्रदान किया गया।                                                                                                                               ...

वर्क एनजीओ के 37वें स्थापना दिवस करुणा की एक किरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।– ‘वर्क’ एनजीओ के 37वें स्थापना दिवस पर जिसमें मानवीय कारणों के प्रति साहसिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम दिल्ली में आयोजित इस समारोह में एक अग्रणी पहल पर प्रकाश डाला गया, जिसने अंगदान पर अपने साहसिक रुख के लिए सुर्खियाँ बटोरी हैं। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ़ लिविंग, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी, भारतीय सर्व धर्म संसद, अर्थ-कीपर्स कनेक्ट, द. कोरिया स्थित एच डब्ल्यू पी एल और एहसास जैसे 36 प्रतिष्ठित संगठनों के अतिरिक्त कुछ विशिष्ट महानुभावों को उन के मानवता एवं समाज के प्रति महत्वपूर्ष योगदान के लिये सम्मानित किया गया।  इन संगठनों ने सामाजिक सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सामुदायिक कल्याण के लिए अमूल्य योगदान दिया है। सम्मानित व्यक्तियों में इस्लामी विद्वान डॉ. एम. असलम परवेज और आरजे नावेद खान जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं। अन्य उपस्थित लोगों में गोस्वामी सुशील महाराज , सुनील पांडे, नेहा राजपूत, अब्दुस्समद और तारिक़ इकरामुल्लाह शामिल थे। अपने संबोधन में, ‘वर्क’ संस्था के अध्यक्ष अल्लामा सैयद अब्दुल्ला तारिक़ ...