संदेश
पहल इंडिया फाउंडेशन द्वारा भारत में सीसा विषाक्तता पर अंतर्राष्ट्रीय बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली, पहल इंडिया फाउंडेशन ने अपनी तरह का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जिसका शीर्षक है "भारत में सीसा विषाक्तता: स्थिति, चुनौतियाँ और रास्ता" सफलता पूर्वक संपन्न किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और एमएसएसआरएफ की अध्यक्ष डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव स्वीटी एल चांगसन के साथ सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान नीति थिंक टैंक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ की गई पांच शोध रिपोर्ट भी लॉन्च की। इस हाइब्रिड कार्यक्रम में सीसा विषाक्तता के गंभीर लेकिन अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले मुद्दे को संबोधित करने के लिए अमेरिका, बांग्लादेश और पूरे भारत से 60 से अधिक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और बहुपक्षीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया गया। पैनलिस्टों ने इस सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए परीक्षण की व्यापकता, स्रोत, चुनौतियों और नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा की। हितधारकों की यह सभा आगे की राह पर विचार-विमर्श करने औ
आकाशवाणी जयपुर : देश की आज़ादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव AKAS...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पार्श्व गायक मुकेश को अजयमेरू प्रेस क्लब ने दी गीतों भरी स्वरांजलि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब के स्वरांजलि कार्यक्रम में भारतीय फिल्म जगत के महान पार्श्व गायक मुकेश को गीतों भरी स्वरांजलि की गई। मुकेश की 48वीं पुण्यतिथि पर क्लब के सदस्यों ने मुकेश के गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। शुरुआत हुई डॉ अशोक मित्तल द्वारा गाये "आ लौट के आजा मेरे मीत" गीत से। रामगोपाल सोनी ने मैं पल दो पल का शायर हूँ, क्लब के महासचिव सत्यनारायण जाला ने "एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल" अरविंद शुक्ला ने झूमते अंदाज़ में तन मन धन सब है तेरा, सैय्यद मोहम्मद सलीम ने खुशी की वो रात आ गई, कृष्णगोपाल पाराशर ने बरखा रानी ज़रा जम के बरसो, अनिल गुप्ता ने "चाँद सी महबूबा हो मेरी कब ऎसा मैंने सोचा था", शरद कुमार शर्मा ने "तुम जो हमारे मीत न होते", सुरेशचंद्र श्रीचंदानी ने ज्योत से ज्योत जलाते चलो, गणेश चौधरी ने "तौबा ये मतवाली चाल", फरहाद सागर व आभा शुक्ला ने ड्यूएट गीत सावन का महीना पवन करे सोर, सूर्यप्रकाश गाँधी ने मस्ती भरे अंदाज़ में बोल राधा बोल संगम होगा के नहीं, मुकेश परिहार ने "जिन्हें हम भूलना चाहें, अमित टण्डन न
गो सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गो शाला का राज्यपाल ने किया अवलोकन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जोधपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा संचालित कन्हैया गौशाला में राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागडे , ने गौशाला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया । राज्यपाल ने गौशाला स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में दर्शन किए , राजस्थान गौ सेवा संघ , जोधपुर संभाग के संयोजक राजकुमार भंडारी ने संस्था की जैविक खाद उत्पादन , सीएनजी गैस का प्लांट , गोबर गैस प्लांट , पक्षी चिकित्सालय , गौ सेवा आध्यात्मिक मीटिंग हॉल , पंचगव्य चिकित्सालय एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को प्रदान की । गौशाला में स्थित , पश्चिमी राजस्थान के देशी थारपारकर गोवंश को देखकर एवं संस्था की गतिविधियों को देखकर उन्होंने गौशाला की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में संयोजक राजकुमार भंडारी , सुरेंद्र सुराणा , सुरेश मेहता , प्रकाश व्यास , डॉ मनमोहन नागोरी , आनंद पवार , रविंद्र चावला , यश शर्मा सहित कई प्रमुख सहयोगी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
आकाशवाणी जयपुर की ओर से देश की आज़ादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव आयोजित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। आकाशवाणी के जयपुर केन्द्र की ओर से जवाहर कला केन्द्र में देश की आज़ादी को समर्पित स्वाधीनता पर्व संगीत उत्सव आयोजित किया गया। माननीय अतिथियों में पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खां, पद्मश्री अहमद हुसैन- मोहम्मद हुसैन , पी.आई.बी. जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल और आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख नीलेश कुमार कालभोर ने स्वागत उद्बोधन में आमंत्रित अतिथियों, कलाकारों, अधिकारियों और आमजन का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और मंतव्य पर प्रकाश डाला। सारंगी वादक मोमिन खां द्वारा राग बागेश्री पर आधारित स्वर लहरियों का उपस्थित जन समूह ने खूब लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम में प्रख्यात राजस्थानी लोक गायिका सीमा मिश्रा, ख्यातनाम गायक गौरव जैन और रवींद्र उपाध्याय ने संगत कलाकारों के साथ देश गान मेरे वतन को नमन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। नामी भपंग वादक युसुफ़ खॉं मेवाती और साथियों ने भपंग के सुरों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग
दिल्ली मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत ने टीजीटी उर्दू परीक्षा रद्द होने पर अफसोस जताया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली: दिल्ली मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरेशी ने 27 अगस्त को दिल्ली स्टेट सबऑर्डिनेट सर्विसेज बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा टीजीटी परीक्षा रद्द करने पर खेद व्यक्त किया है। परीक्षा रद्द करने से जो अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उन्हें काफी नुकसान हुआ है क्योंकि इस समय बेरोजगारी चरम पर है और अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में जब परीक्षा रद्द हो जाती है तो यह उनके लिए निराशा की बात होती है बहुत से लोग निराश होकर तैयारी करना ही छोड़ देते हैं और उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है, अभ्यर्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का कोई उद्देश्य नहीं रह जाता है। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इदरीस क़ुरैशी ने आगे कहा कि मैं इन बच्चों को सलाह देता हूं कि वे पूरी मेहनत और लगन से इस तैयारी में जुट जाएं, ईश्वर ने चाहा तो सफलता अवश्य मिलेगी। सरकार को ऐसा निर्णय लेने से पहले उन अभ्यर्थियों के बारे में अवश्य सोचना चाहिए जो उन घरों से आते हैं जिनका पूरा परिवार उनकी आय पर निर्भर है। सरकार को इस परीक्षा के रद्द करने में शामिल पाए जाने वाले क