संदेश

LIVE यह है केजरीवाल का पेरिस और दिल्ली का हाल

चित्र

रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने किया अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन कंपनी डेल्टा गैलील से करार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल ने अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड डेल्टा गैलील के साथ एक जॉइंट वेंचर किया है जिसके ज़रिए डेल्टा गैलील अपने उत्पाद भारत में लाएगा। रिलायंस रिटेल और डेल्टा गैलिल के बीच 50/50 यानि बराबर की साझेदारी की जा रही है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय बाजार में फ़ैशन उद्योग को नए सिरे से परिभाषित करना है। डेल्टा गैलिल, नवाचार और बेहतरीन उत्पाद के लिए जाना जाता है। इस वेंचर के माध्यम से डेल्टा गलील तेज़ी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता है। साथ ही वो अपने इंटिमेट एपेरल और एक्टिववेयर ब्रांडों को खुदरा, थोक और डिजिटल चैनलों के माध्यम से पेश करेगा। इस साझेदारी के माध्यम से, डेल्टा गैलिल रिलायंस के अपने स्थापित ब्रांडों के लिए उत्पादों की डिजाइन और विनिर्माण में भी सहायता प्रदान करेगा। रिलायंस रिटेल के प्रबंध निदेशक, वी सुब्रमण्यम ने कहा, "डेल्टा गैलिल की वैश्विक नवाचार और उत्पाद उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा, रिलायंस रिटेल की भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और नवाचार उत्पादों की पेशकश करने की प्रतिबद्धता के साथ सहजता से जुड़ती है।" डेल्टा गैलिल ...

महिलाओं की अस्मिता के सरंक्षण में आगे आना होगा-डॉ. नरेन्द्र कुसुम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुक्तमंच' की ओर से योग साधना आश्रम में 'महिला उत्पीङन एवं सामाजिक दायित्व' विषय पर परमहंस योगिनी डॉ. पुष्पलता गर्ग के सान्निध्य , बहुभाषाविद डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम की अध्यक्षता एवं 'शब्द ससार' के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा के संयोजन में 87 वीं मासिक संगोष्ठी सम्पन्न हुई। आईएएस रिटा. अरुण ओझा मुख्य अतिथि थे। संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि महिला उत्पीङन का अभिशाप बहुत पुराना है। महिला उत्पीङन का मूल कारण सामाजिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक एवं व्यक्ति का विकृत मस्तिष्क है। महिला उत्पीङन में घरेलू हिंसा और निकट रिश्तेदारों की आङ में यौन हिंसा आदि शामिल हैं। पीङिता को त्वरित न्याय नहीं मिल पा रहा क्योंकि यह समस्या शासन की प्राथमिकताओं में नहीं है । उन्होने कहा कि प्रबुद्ध न्यायप्रिय और लोकतन्त्र के पोषकों को महिला अस्मिता के सरंक्षण में आगे आना होगा । 'शब्द संसार' के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा ने कहा कि मासूम बच्चों तथा महिलाओं से छेङछाङ, बलात्कार की घटनाओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वे विचलित,नि:शब्द ...

मीडिया को महिलाओं की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभानी होगी : दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित शक्ति उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन, राष्ट्रनिर्माण का आधार है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण लिए बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। दिया कुमारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में मीडिया का योगदान भी अपेक्षित है। मीडिया को महिलाओं की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि महिला के सशक्तिकरण में पूरे परिवार का सहयोग और योगदान की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी हाल में हार नहीं माननी चाहिए, महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है। इस भव्य शक्ति उत्सव में महिला एवं बाल विकास की उपलब्धियों को साझा करने वाली 'फील्ड की चॅम्पियन्स' "चयनित सफल/सक्षम महिलाओं और युवतियों" को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोषण और स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से "सुरक्षित मां , स्वस्थ बच्चा" जागरूकता अभियान का शुभारंभ भी किया गया। उपमुख्यमंत्री द...

प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2024 : शिक्षकों को माला माथुर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । थार सर्वोदय संस्थान,सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2024 के तेहरवें संस्करण का आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया गया । कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया की इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया। माला माथुर मेमोरियल "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन" शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में डॉ जसबीर जैन, प्रोफ़ेसर डॉ पवन सुराणा, डॉ दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती रूप कौल, श्रीमती उदय मिर्धा और श्री पंचशील जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया । इस सम्मान समारोह में राजस्थान के करीब 8 शहरों - जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, उदयपुर, पाली, कोटा एवं जालोर से 111 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके आलावा दिल्ली , लखनऊ , जम्मू और कश्मीर, देहरादून से करीब 41 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । समारोह में ज्योति खंडेलवाल, शिल्पा गोलेचा, अंशुल जैन ने आयोजको...

मुख्यमंत्री शर्मा का टोक्यो में हुए ज़ोरदार स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  टोक्यो । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सिओल से जापान की राजधानी टोक्यो पंहुचने पर भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक व ज्वैलर असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व यामानाशी ज्वैलरी एसोसिएशन के चैयरमेन नवीन सोँखियां के संयुक्त नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानियों ने ज़ोरदार गर्मजोशी से अभिनंदन किया। राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आपणों अग्रणी राजस्थान के तहत दिसंबर में होने वाली राजस्थान राईजिंग मीट हेतु जापान में रह रहे भारतीय व राजस्थानी प्रवासियों में उत्साह है और बड़ी संख्या में निवेशक जापान में होने वाली रोड़ शो में जुड़ेंगे । मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा व अन्य प्रतिनिधि मंडल का भी तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला,जापान राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन सौंखियां,गारमेन्ट्स एक्सपोर्टर ज्ञान प्रकाश मित्तल, इण्डस्ट्रियलिस्ट कौशल शर्मा,संगीता शर्मा ,श्रीकांत बड़वे,किरण शाह व किशोर तिलवानी सहित दर्जनों व्यवसायियों ...

आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन विश्व सम्मेलन में संस्कृत की गूँज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में द्वि-दिवसीय संस्कृत सम्मेलन में रेगन प्रांत के मेयर,जोन,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिशीलता तथा दीर्घ कालिक स्थान परिवर्तन के कारण संस्कृति कभी-कभी विलुप्त भी हो जाती है । लेकिन हमें अपनी संस्कृति को बचा कर अवश्य रखना चाहिए । उनका मानना था कि भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन है और यह संस्कृत में समाहित है। अतः यह समय की मांग है कि भारतवंशी भी संस्कृत एवं संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य करें। जोन ने यह भी कहा कि 'नमो नमः' कह कर सभी को अभिवादन करने का तरीका मुझे बहुत ही भाता है। क्वीन्सलैंड विश्वविद्यालय के प्रो एडम्स पौल ने कहा कि उनका शोधकार्य महाभारत पर है जिसके लिए उन्होंने भारत के पुणे शहर में जा कर संस्कृत का अध्ययन किया था। इसी दौरान अष्टाध्यायी, सांख्य शास्त्र तथा धर्मशास्त्र आदि का अध्ययन करने का अवसर मिला। प्रो पौल ने सहर्ष इस बात पर बल देते कहा कि वर्तमान समय में उनके साथ दो छात्र संस्कृत में शोधकार्य कर रहे हैं । इस तरह के कार्यों से संस्कृत का प्रचार प्रसार होगा । स्वामि नारायण शोध संस्थ...