संदेश

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने कोलकाता में 39वां शोरूम लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने कोलकाता,कंकुरगाछी में अपने दूसरे शो रूम का शुभारंभ किया। यह वेस्ट बंगाल का तीसरा और भारत का 39वाँ एक्सक्लूसिव शोरूम है। उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और एमडी घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह उपस्थित थे। भव्य शुभारंभ के अवसर पर किसना, ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दे रहा है। इसके अतिरिक्त, सितंबर माह के लिए किसना अबकी बार आपके लिए शॉपिंग करों और जीतो कार के नाम से एक लकी ड्रॉ भी चला रहा है। ग्राहकों को इसमें हिस्सा लेने के लिए 20,000 रुपए या अधिक की डायमंड / प्लैटिनम / सॉलिटेयर ज्वेलरी, या फिर 50,000 रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी खरीदनी होगी। चुने गए भाग्यशाली विजेताओं को किसना की ओर से एक कार उपहार में दी जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप, ने कहा, "कोलकाता में अपने दूसरे एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ, हमारा लक्ष्य ऐसे आभूषण पेश करना है जो शहर की अनू...

विमेन मेंटर फोरम : भारत में बलात्कार को रोकने के लिए सुधारों पर चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | वीमेन मेंटर फोरम द्वारा "भारत में बलात्कार को रोकने के लिए सुधार" पर एक चर्चा आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस, जयपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों, छात्रों, कानूनी विशेषज्ञों, कार्यकर्ताओं और चिंतित नागरिकों का एक विविध समूह एकत्र हुआ, जो सभी एक साझा लक्ष्य के तहत एकत्र हुए—भारत में बढ़ती यौन हिंसा को रोकने के लिए व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए। कार्यक्रम में शिखा अजमेरा, एक्जीक्यूटिव चेयर विमेन मेंटर फोरम ने wmf के उद्देश्यों के बारे में बात की । मीनाक्षी शर्मा, अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास समिति, रानू शर्मा, एडीसीपी उत्तर और निर्भया स्क्वाड प्रमुख, अंजू खिरिया, अभियोजन अधिकारी, विशेष सीबीआई मामलों की अदालत, डॉ. अनुपम कनोड़िया, ईएनटी और स्लीप एपनिया विशेषज्ञ, और दीपा रामचंदानी, मनोवैज्ञानिक पीड़िता को दोषी ठहराना जैसे विषय पर चर्चा में यह केंद्रित रहा कि पीड़िता को दोषी ठहराने की मानसिकता को कैसे बदलकर उत्तरदाता-केंद्रित समर्थन प्रणाली में परिवर्तित किया जाए।  यह दर्शाया गया कि शिक्षा, कानून प्रवर्तन और मीडिया को सक्रिय रूप से सहमति...

Jaipur : दि राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की नई शाखा खुली The Rajasthan ...

चित्र

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

चित्र
० इरफ़ान राही ० नयी दिल्ली - दक्षिण पश्चिम ज़िला,थाना सागर पुर स्थित अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर थाने का पदभार संभालने वाले नवनियुक्त एस एच ओ दिनेश कुमार का सभी अमन कमेटी के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी सभी को मुबारकबाद पेश की और हज़रत मोहम्मद साहब के संदेश को मानने व आपके तरीक़े पर चलने की बात कही उन्होंने क्षेत्र में होने वाले जूलूसे मोहम्मदी व जलसे में भाईचारा व सद्भावना को मजबूत करने की बात कही । अमन कमेटी के सदस्य पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता इरफ़ान राही ने  ईद ए मिलाद उन नबी  और हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और नात शरीफ और हिंदी दिवस पर कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ सदस्य सोमेंद्र सोलंकी ने भी शायरी करके एस एच ओ का स्वागत किया व बंधाई दी । इस मौक़े पर अमन कमेटी के सदस्य इरफ़ान राही, रियाज़ अंसारी, अनीस सैफी, सोमेंद्र सोलंकी , मोहम्मद हसमुल्लाह, भगवान तिवारी, निशा , शम्स तबरेज़,प्रकाश शर्मा, रणसिंह चौधरी, अज़ीज...

सर्व सेवा संघ परिसर को गिराने के पीछे सरकार का इरादा गांधी विचार को नष्ट करने का है

चित्र
० आशा प टेल ० वाराणसी। न्याय के दीप जलाएं- 100 दिनी सत्याग्रह का पांचवा दिन सत्याग्रह में उड़ीसा के बरगढ़ जिले के चूड़ामणि साहु एवं निलेंद्री साहु उपवास पर बैठे । स्वतंत्रता सेनानी की पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले साहु दंपति ने अपना जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया है। वे समय- समय पर पदयात्राओं का आयोजन कर लोगों में चेतना जगाते रहे हैं। उपवासकर्ता चूड़ामणि साहु ने कहा कि सर्व सेवा संघ परिसर को गिराने के पीछे सरकार का इरादा गांधी विचार को नष्ट करने का है,परंतु वे अपने मकसद में कभी सफल नहीं होंगे। क्योंकि गांधी विचार इंसानियत का विचार है। सत्याग्रह में सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं 93 वर्षीय वरीय गांधीवादी विचारक अमरनाथ भाई शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आचार्य विनोबा भावे ने इस केंद्र की स्थापना सर्वोदय में अंतर्निहित आध्यात्मिक प्रवृत्तियों को विकसित करने के लिए किया था। इसीलिए इस केंद्र को साधना केंद्र के रूप में जाना जाता है। अमरनाथ भाई ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार फासिस्ट की तरह काम कर रही है, ये अपने प्रतिपक्षी को मिटा देना चाहते हैं। साथ ही जोड़ा कि प्रधा...

युवा शक्ति से ही भारत भविष्य का विकसित राष्ट्र बनेगा : राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि लोकतंत्र में संवाद का सर्वाधिक महत्त्व हैं। इसी से निर्णय संभव होते हैं, सहमति बनती है और लोकतंत्र सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्वभर में सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं है बल्कि यह संवाद से लोक कल्याणकारी निर्णय लेने वाला भी सबसे बड़ा राष्ट्र है। उन्होंने भारत को विश्व का सबसे बड़ा युवा देश बताते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही भारत भविष्य का सबसे विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने युवाओं को "विकसित भारत 2047" के लिए जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य के विकास रथ के सारथी वही रहेंगे।  बागडे इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट के सभागार में "भारतीय युवा संसद" के कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संवाद से सुस्वाद होता है और सुस्वाद से मैत्री होती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शक्ति और साहस का पुंज होता है। आजादी से पहले पूरे नब्बे साल तक युवाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। अनंत कांहेरी, खुदीराम बोस आदि युवा थे, तभी से अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ कर दिया था। उन्होंने युवाओं की शक्ति, ...

शहर में खुली दी राज.अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की शाखा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की चांदपोल बाज़ार की नई शाखा, ( रोलीवाल भवन,खजाने वालो का रास्ता )का उदघाटन मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष,राजस्थान के कर कमलों द्वारा हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम कुमार दक सहकारिता मंत्री,राजस्थान, उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप मे जीतू वर्मा (जो जो) फिल्म अभिनेता, डा.निहारीका राईजादा (फिल्म अभिनेत्री एवम् मिस इंडिया), और रामप्रसाद (धर्म जागरण समन्वय) की उपस्तिथि रही। बैंक के अध्यक्ष कृष्ण कुमार टाक ने बताया कि यह बैंक सहकारिता क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है, जो वर्ष 1961 से कार्य कर रहा है। बैंक वर्ष 2010 से ही पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत है। राज्य के सहकारी क्षेत्र के बैंकों में यह पहला बैंक है, जिसने core banking solution (CBS) पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया था। बैंक वर्तमान में ग्राहकों को उनकी जमाओं पर अधिकतम ब्याज का भुगतान कर रहा है।बैंक विगत 5 वर्षों से निरंतर लाभ अर्जित कर रहा है।  राजस्थान अरबन कोआपरेटिव बैंक गृह निर्माण, उद्योग -व्यवसाय , नए एवं पुराने वाहन क्रय करने, ...