संदेश
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मलेशिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी,के साथ करा एमओयू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० • आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने कर्टिन यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर • इस साझेदारी के जरिये छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों को उपलब्ध होंगे एक्सचेंज के अनेक अवसर, संयुक्त अनुसंधान पहल और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम। जयपुर, देश की प्रमुख हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च यूनिवर्सिटी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक, कर्टिन यूनिवर्सिटी, मलेशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। यह सहयोग छात्रों और संकाय सदस्यों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने और उन्हें विकास के असाधारण अवसर प्रदान करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस साझेदारी के जरिये छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों को एक्सचेंज के अनेक अवसर मिलेंगे, साथ ही उन्हें संयुक्त अनुसंधान पहल और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन बदलने वाला अनुभव हासिल होगा। इस नई शुरुआत पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी ने कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में हम अपने छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान करने और अपने संक...
गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस ने ऐतिहासिक स्मारकों की सुरक्षा के लिए 35 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रक्ट हासिल किए
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई - गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिवीजन ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों, महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले प्रोजेक्ट, ऐतिहासिक स्मारकों और सरकारी परिसरों की सुरक्षा के लिहाज से 35 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अनुबंधों को हासिल किया है। इससे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परिसरों के लिए व्यापक सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी के रूप में सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिवीजन की स्थिति और मजबूत हुई है। कंपनी को हासिल उल्लेखनीय परियोजनाओं में भारत भर में बीपीसीएल के लोकेशंस पर एक इंटीग्रेटेड आउटसोर्स्ड वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (आईओडब्ल्यूएमएस) का कार्यान्वयन भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने हुमायूं के मकबरे, नया रायपुर में सीएम हाउस, आईआईएम जम्मू और अहमदाबाद, लखनऊ और त्रिवेंद्रम में अदाणी हवाई अड्डों पर इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा समाधान भी स्थापित किए हैं। इस उपलब्धि पर गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिवीजन के ईवीपी और बिजनेस हेड पुष्कर गोखले ने कहा, “प्रिमाइसेस सुरक्षा हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक ...
मिलाप 2024 : फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर : डॉ. बी लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी ने "फ्रेशर्स पार्टी - मिलाप 2024", का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संस्थान के नए छात्रों का स्वागत करने के लिए आयोजित किया गया, जहाँ बीएससी और एमएससी के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस खास मौके पर बीएससी के गरवित सिंह चौहान को मिस्टर फ़्रेशर और पी.एम. एवनजलीन रोज़ को मिस फ़्रेशर के खिताब से नवाज़ा गया। वहीं एमएससी के माहिर शर्मा को मिस्टर और कीर्ति शेखावत को मिस फ़्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ बी लाल, निदेशक सुनीता गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ अपर्णा दत्ता, और वाईस प्रिंसिपल डॉ सोनिका सक्सेना ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक टीम की सराहना की। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें उनकी प्रतिभा और उत्साह झलक रही थी।
पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नितेश ने की दिया कुमारी से मुलाकात
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर,| पेरिस पैरालंपिक 2024 में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले नितेश कुमार ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री ने नितेश को उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने नितेश की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, “नितेश की यह जीत आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।” जयपुर के विद्याधर नगर के निवासी नितेश, उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। मुलाकात के दौरान दिया कुमारी ने नितेश कुमार के परिवार और उनके कोच को भी बधाई दी। उन्होंने जयपुर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और शहर में खेलों के विकास पर जोर दिया। नितेश की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए सम्मान की बात है। नितेश की सफलता भारत की पैरालंपिक खेलों में स्थिति को और मजबूत करेगी और आने वाले वर्षों में देश को और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में मदद करेगी। इस मुलाकात से जयपुर के खेल जगत में नई उम्मीदें ज...
सीएमए जयपुर चैप्टर आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा झालाना स्थित संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। समारोह में मुख्य अतिथि गोविन्द देव व्यास, सेवानिवृत राजस्थान राज्य लेखा सेवा अधिकारी व सीएमए राकेश यादव, सैक्रेटरी, एनआईआरसी ने सीएमए फाइनल परीक्षा में उर्तीण हुए 112 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर के 8 राज्यों से आये 112 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन व मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया | दीक्षांत समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चैप्टर के सीनियर मेम्बर स्...
कर्नल राज्यवर्धन के नेतृत्व में किया प्रतिनिधिमंडल ने दुबई अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी से दुबई में मुलाकात की और ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दुबई अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो में भाग लिया। कर्नल राठौड़ और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कई प्रमुख कंपनियों और यूएई-इंडिया बिज़नेस काउंसिल के यूएई चैप्टर के सदस्यों के साथ भी बैठकें कीं और उन्हें राजस्थान में निवेश हेतु आमंत्रित किया। निवेशकों को संबोधित करते हुए उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, _“प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को आने वाले वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक एक विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके तहत, हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि हमें राजस्थान को भी आर्थिक रूप से विकसित बनाना है और इसके लिए हमारी सर...