संदेश

IIFA25 @ Jaipur : Rajsthan Tourism में बढ़ेगा निवेशI

चित्र

सिमरन एजुकेशन एण्ड ट्रस्ट वेलफेपर द्वारा मेधावी छात्र,छात्राओं का सम्मान

चित्र
० इरफ़ान राही ०  डासना उत्तर प्रदेश : विषय- सिमरन एजुकेशन एण्ड ट्रस्ट वेलफेपर द्वारा मेधावी छात्र। छात्राओं का सम्मान समारोह- आयोजित कार्यक्रम में सिमरन एजूकेशन एण्ड वेलफेयर ऐसोशियन द्वारा M.L.A फार्म हाऊस रफीका बाद डासना में मेधावी छात्र। छात्राओं को ए०डी० एम० सिटी गंभीर सिंह ने सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने छात्र। छात्राओं को मोटिवेशन किया तथा अपने अनुभव को साझा किया। प्रोत्साहन कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दिलशाद सैफी, मौ० हसीम चइस अवसर पर 8 ट्रस्ट की अध्यक्ष सिमरन सैफी उपाध्यक्ष अनवार अहमद सैफी व सदस्य नवाब खान, इरफान राही, हाजी के के नफीस, निसार अहमद, अफजाल सैकी रियाजुद्दीन, रूपचन्दनागर, डा० रहीसुद्दीन, मेहराज चिश्ती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मेधावी छात्र / छात्राओं का सम्मा...

चित्र

IIFA25 होस्ट सिटी साइनिंग सेरेमनी आईफा आयोजन बढ़ायेगा राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश - उप मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं शासन सचिव पर्यटन,कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग रवि जैन की उपस्थिति में अल्बर्ट हॉल (म्यूजियम) में आईआईएफए के वाइस प्रेसिडेन्ट सुरेश अय्यर तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह द्वारा "IIFA25 सेलिब्रेशन @जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी" में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू के तहत 7 से 9 मार्च 2025 में जयपुर में "IIFA25 सेलिब्रेशन्स" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मार्गदर्शन में जयपुर में आगामी 7 से 9 मार्च को "IIFA25 सेलिब्रेशन" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड्स् से निश्चित ही राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने सितारे और फिल्मी जगत की हस्तियां जयपुर में मेहमान होंगे। हम सिनेमा जगत से जुड़े हुए इन सेलिब्...

वूमेन मेंटर्स फोरम ने सेंट्रल पॉर्क में जयपुर मेंटरिंग वॉक का किया आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । वूमेन मेंटर्स फोरम ने सेंट्रल पार्क जयपुर मेंटरिंग वॉक का आयोजन किया, जिसमें महिला लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स और चेंजमेकर्स ने एक साथ आकर सशक्तिकरण और सहयोग का माहौल बनाया। वॉक का नेतृत्व अर्चना सुराना वूमेन मेंटर्स फोरम की संस्थापक और चेयरपर्सन और ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर, ने किया। उनके साथ डॉ. शिखा अजमेरा वूमेन मेंटर्स फोरम की एग्जीक्यूटिव चेयर और स्टोन स्टोरीज़ की को-फाउंडर भी मौजूद थीं। जयपुर की महिला एंटरप्रेन्योर्स ने भी इस इवेंट में अपने अनुभव और इनसाइट्स से योगदान दिया। डॉ. शिखा अजमेरा ने इवेंट के उद्देश्यों को साझा किया  इस वॉक के दौरान प्रतिभागियों ने एक साथ चलते हुए लीडरशिप, गोल-सेटिंग, और मेंटोरशिप पर महत्वपूर्ण बातचीत की। वॉक ने अलग-अलग बैकग्राउंड की महिलाओं को आपस में जुड़ने, अनुभव शेयर करने और व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास का अवसर प्रदान किया। इवेंट के दौरान, अर्चना सुराना ने मेंटोरशिप को बढ़ावा देने और महिलाओं के लिए नेतृत्व के अवसर बनाने के महत्व को उजागर किया। उन्होंने फोरम की हाल ही में शुरू की गई पहल "Empower Al...

फेंस जयपुर ने मनाया हाइफा बंदरगाह विजय दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच जयपुर चैप्टर एवं एस एस जैन सुबोध कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हाइफा बंदरगाह विजय दिवस मनाया गया | सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ एस एस अग्रवाल अध्यक्ष फैंस जयपुर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए रा. सु. जा. मं. (फैंस) के गठन के उद्देश्य बताये जिसमे सभी स्तरों पर सुरक्षा हेतु जागरूक रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। केवल बाह्य सुरक्षा से ही सतर्क नहीं,  आतंरिक सुरक्षा जैसे – आतंकवाद , फेक करेंसी, साइबर फ्रॉड, सीरियल बम ब्लास्ट, देश विरोधी आन्दोलन, नशा, घातक बिमारियाँ आदि के प्रति प्रत्येक नागरिक में जागरूकता होनी चाहिए और हमेशा देश प्रथम का भाव मन- दिमाग में रहे के बारे में बताया तथा पिछले दिनों फैंस द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों राष्ट्रहित सर्वोपरी , सीमा सुरक्षा : चुनौतियाँ एवं समाधान , राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा दायित्व , आत्मनिर्भर भारत समर्थ भारत विषय पर गोष्ठी सेमिनार आयोजित की गयी। मुख्य वक्ता मेजर जनरल रिटायर्ड अनुज क...

रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय में रक्तदान शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | रोटरी क्लब जयपुर पर्ल द्वारा दी बार एसोसिएशन जिला एवं सत्र न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में एसएमएस हॉस्पिटल व स्टेट गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉ त्रिलोक चंद व डॉ शाहरुख टीम ने शिविर से 153 यूनिट रक्त एकत्रित किया | कार्यक्रम में दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार शर्मा,सचिव राजकुमार शर्मा व एसोसिएशन के अन्य सदस्य ने सहयोग दिया | शिविर को SBI बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया |  कार्यक्रम समिति के सदस्य एडवोकेट राजकुमारी रावत ,अमिता किराड एडवोकेट, विप्रा खत्री ,तनु वर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली | रोबिन हुड आर्मी ने वोलेंटीअर का कार्य किया | एडवोकेट रजनीश गौड ने रक्तदान शिविर के बाद पूरे अल्पाहार की व्यवस्था की | रोटरी क्लब पर्ल की अध्यक्ष अनुराधा शर्मा व सचिव अंजना वर्मा ने बताया कि यह शिविर हर साल लगाया जाता है|