संदेश

आईआईएम संबलपुर टीचिंग और लर्निंग में एआई का उपयोग करने वाला देश का पहला संस्थान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  संबलपुर - देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, आईआईएम संबलपुर ने बड़े पैमाने पर एआई की शुरुआत की घोषणा की है। संस्थान का कहना है कि एआई के इस्तेमाल से छात्रों के कक्षाओं में सीखने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। शिक्षक की भूमिका भी शिक्षण से सृजन और सीखने में बदल जाएगी। आईआईएम संबलपुर ने अपने 10वें स्थापना दिवस को उत्कृष्टता और परिवर्तनकारी उपलब्धियों के एक दशक को दर्शाते हुए मनाया। यह दशक इनोवेशन, समावेशिता और अखंडता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।  अपनी स्थापना के बाद से, राष्ट्रीय महत्व के इस संस्थान ने एक्शन ओरिएंटेड रिसर्च, वैल्यू ड्रिवन कंसल्टिंग और अनुभवों के आधार पर शिक्षण के माध्यम से प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इन्हीं मूल्यों के आधार पर आईआईएम संबलपुर व्यावसायिक शिक्षा में एक अग्रणी संस्थान के रूप में तेजी से उभर रहा है। साथ ही, जेंडर डाइवर्सिटी, प्लेसमेंट, सांस्कृतिक विकास, और तकनीकी प्रगति के लिहाज से भी नए मानक स्थापित कर रहा है। स्थापना दिवस समारोह में एमसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय ए. काओ...

ब्लॉसम कोचर की पुस्तक, द ग्लो गेटर्स गाइड टू एवरीडे स्किनकेयर का हुआ विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  इंदौर : प्रसिद्ध अरोमाथेरेपी विशेषज्ञ और स्किनकेयर विशेषज्ञ, डॉ. ब्लॉसम कोचर ने इंदौर में अपनी नई  पुस्तक, "द ग्लो गेटर्स गाइड टू एवरीडे स्किनकेयर" का अनावरण किया। इस अवसर पर डॉ. कोचर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यह बहुप्रतीक्षित पांचवीं पुस्तक आधुनिक स्किनकेयर विज्ञान के साथ पारंपरिक भारतीय प्रथाओं को मिलाकर व्यक्तियों के दैनिक स्किनकेयर रूटीन को पूरी तरह से बदल देगी। डॉ. ब्लॉसम कोचर ने अपनी पुस्तक का अनावरण करते हुए कहा कि “आज की दुनिया में, जहां सिंथेटिक समाधान और तत्काल परिणाम स्किनकेयर उद्योग पर हावी हैं, मैं कुछ प्रामाणिक और निरन्तर समाधान पर लौटना चाहती हूँ।,” यह पुस्तक हमारे समृद्ध भारतीय विरासत और इसके प्राकृतिक स्किनकेयर रहस्यों के प्रति मेरा आभार है। सरल लेकिन प्रभावी प्रथाओं और आसानी से उपलब्ध अवयवों के माध्यम से, मैं आशा करती हूं कि हर कोई अपनी अनूठी चमक को स्वाभाविक और समग्र रूप से पाए।” वेलनेस और अरोमाथेरेपी में दो दशकों से अधिक के करियर के साथ, डॉ. कोचर लंबे समय से प्राकृतिक सौंदर्य समाधान में एक विश्वसनीय नाम रही हैं। उनकी यह नवीनतम ...

67 फीसदी लोगों ने माना घर की सुरक्षा बेहतर होने से खुशी में होगा इजाफा : हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने एक नया कैम्पेन- ‘खुशियों के रखवाले’ लॉन्च किया है। यह अभियान एक ऐसे सुरक्षित और संरक्षित घर से जुड़े भावनात्मक मूल्यों पर केंद्रित है, जहां परिवार आराम से रह सकते हैं और मन की शांति का आनंद ले सकते हैं। गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस द्वारा हाल ही में किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण का उद्देश्य शारीरिक और भावनात्मक सुरक्षा और किसी व्यक्ति की समग्र भलाई के बीच संबंध को समझना है। अध्ययन का उद्देश्य यह पता लगाना था कि सुरक्षा कैसे खुशी को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है और रोजमर्रा की जिंदगी में सुरक्षा की हमारी भावना को बढ़ाने के लिए किस तरह के कदम उठाने की जरूरत है। हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट को लॉन्च करते हुए गोदरेज एंड बॉयस में सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस के ईवीपी और बिजनेस हेड पुष्कर गोखले ने कहा, ‘‘हमारा कैम्पेन ‘खुशियों के रखवाले’ दरअसल जज्बाती स्तर पर लोगों को सुरक्षित महसूस कराता है। यह भावना आपके कीमती सामान और प्रियजनों की पुख्ता सुरक्षा के बारे में जानने से आती है। आईपीएसओएस द्वारा...

लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान सामूहिकता की एक नयी उम्मीद

चित्र
० आशा पटेल ०  पुणे - सत्यशोधकों और असत्यप्रचारकों, समाजवादियों और साम्प्रदायिक फासीवादियों दोनों के गढ़ पुणे में लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का तीन दिवसीय सम्मेलन हुआ। यह सम्मेलन अधिकांश सहभागियों को सफलता का सुखद अहसास देते हुए सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में संगठन के एक साल की रपट प्रस्तुति और स्वागत वक्तव्य के बाद सम्मेलन के मौके पर प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण हुआ। और उसके बाद सत्यशोधक एवं रचनात्मक समाजवादी 95 वर्षीय बाबा आढ़ाव का उद्घाटन उद्बोधन हुआ। इसके पहले सौवें वर्ष में प्रवेश कर चुके समाजवादी रचनाकर्मी जी जी पारीख का आनन्द कुमार के नाम संदेश पढ़ा गया।  इस सत्र में असंगठित श्रमिकों के बीच पांच दशकों से कार्यरत सुभाष लोमटे, जनतंत्र समाज के अध्यक्ष एस आर हीरेमठ, स्मारिका संपादक मंडल के दीपक धोलकिया का संबोधन हुआ। स्वागत वक्तव्य लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान के संयोजक आनन्द कुमार ने दिया। यह सम्मेलन लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का दूसरा सम्मेलन था। सम्मेलन साम्प्रदायिक राष्ट्रवाद की चुनौती; स्त्री, दलित, आदिवासी और अन्य शोषणग्रस्त समुदायों की दावेदारी के प्र...

बीएलएस ई-सर्विसेज ने ग्राहकों तक बीमा सेवाएं पहुंचाने के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ की साझेदारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बीएलएस ई-सर्विसेज ने भारत में ज़रूरी बीमा उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के माध्यम से बीएलएस के विशाल नेटवर्क का उपयोग कर, प्रमुख बीमा उत्पादों जैसे हॉस्पिकैश, वाहन बीमा, निजी दुर्घटना बीमा, और दुकान बीमा तक लोगों की पहुँच बढ़ाई जाएगी। हॉस्पिकैश एक फ्लेक्सिबल इनकम प्रोटेक्शन प्लान है, जो रोज़ कमाने वाले लोगों के लिए है। यदि वे बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो इस योजना के तहत उन्हें रोज़ाना पैसे मिलते रहेंगे। ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से प्रतिदिन 1000 से 2000 रुपये तक का लाभ चुन सकते हैं,  जिससे मेडिकल इमरजेंसी के समय उनकी आर्थिक स्थिति सुरक्षित रहेगी। इस साझेदारी से बीएलएस ई-सर्विसेज ने ई-गवर्नेंस सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति का फायदा उठाया है, और अब तक 40,000 से अधिक ग्राहकों को बीमा सेवाओं का लाभ पहुंचा चुकी है। इस महत्‍वपूर्ण साझेदारी का लक्ष्‍य बीमा लेने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। साथ ही प्रक्रिया को अधिक कारगर और यूजर के अनुकूल बनाया जाएगा। ग्राहकों को...

दक्षिण भारत के ग्रामीण अंचलों में रणबीर सिंह सोलंकी का स्वागत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली के पालम विधानसभा तथा दिल्ली गांव देहात की समस्याओं को उजागर करने एवम सरकार तक उनकी आवाज को पहुंचाने वाले रणबीर सिंह सोलंकी को उनके कार्यों को देखते हुए दक्षिण भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने स्वागत किया। अपने कई दिन के दक्षिण भारत का दौरा करते हुए कर्नाटक राज्य के बिदर लोकसभा एवम बसावाकल्याण विधानसभा के अंतर्गत किसान बसव राज बिरादर तथा उनकी धर्मपत्नी ललिता बिरादर ने रणबीर सिंह सोलंकी एवम उनकी पत्नी प्रेमवती सोलंकी को महात्मा विश्वगुरु बसवेश्वर की प्रतिमा एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इन लोगों के साथ बसाव कल्याण ताल्लुक के बीजेपी तालुका अध्यक्ष शिवपुत्र गोरकर तथा समाज सेवी बसवराज गुरु डे एवम महादेव चिंचाले गजानन भाल के लोगों ने रणबीर सिंह के भव्य एवम गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उद्योगपति शरण रेड्डी, हमनाबाद एवम किसान भाई बसवा राज ने कहा कि  रणबीर सिंह सोलंकी अपने क्षेत्र के जाने माने ऐसे समाज सेवी है  जिन्होंने हमेशा असहाय एवम निर्बल लोगों के हक की लड़ाइयां लड़ी है। हमे अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए इनसे ...

हरियाणा और दिल्ली की जीवनदायिनी यमुना की किसी को चिन्ता नहीं

चित्र
०  ज्ञानेन्द्र रावत ०  दिल्ली सरकार जल की शुद्धता के दावे करते नहीं थकती जबकि मौजूदा हालात में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कुल मौजूद 37 एस टी पी में से 21एस टी पी टी एस एस, बी ओ डी, सी ओ डी आदि मानकों पर पूरी तरह फेल पाये गये हैं। इन हालात में यमुना की शुद्धता की कल्पना कैसे की जा सकती है। यह दिल्ली सरकार की कथनी और करनी का जीता जागता सबूत है। " आज यमुना की चिंता किसी को नहीं है। न दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार को और न केन्द्र की भाजपा सरकार को।  न दिल्ली और केन्द्र की सत्ता से बाहर हो चुकी देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को। आजकल दिल्ली व केन्द्र में सत्तासीन दोनों दलों के साथ कांग्रेस को हरियाणा चुनाव में कैसे सत्ता मिले, इसकी चिंता सताये जा रही है और इस हेतु हरसंभव जोड़-तोड़ में भी वे लगी हैं। लेकिन विडम्बना यह है कि हरियाणा और दिल्ली की जीवनदायिनी यमुना की किसी को चिन्ता नहीं है। दुखदायी बात तो यह है कि किसी भी दल ने यमुना के प्रदूषण के बाबत चुनाव में आजतक एक भी टिप्पणी करना तो दूर एक शब्द तक नहीं बोला ...