आईआईएम संबलपुर टीचिंग और लर्निंग में एआई का उपयोग करने वाला देश का पहला संस्थान
० संवाददाता द्वारा ० संबलपुर - देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, आईआईएम संबलपुर ने बड़े पैमाने पर एआई की शुरुआत की घोषणा की है। संस्थान का कहना है कि एआई के इस्तेमाल से छात्रों के कक्षाओं में सीखने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। शिक्षक की भूमिका भी शिक्षण से सृजन और सीखने में बदल जाएगी। आईआईएम संबलपुर ने अपने 10वें स्थापना दिवस को उत्कृष्टता और परिवर्तनकारी उपलब्धियों के एक दशक को दर्शाते हुए मनाया। यह दशक इनोवेशन, समावेशिता और अखंडता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अपनी स्थापना के बाद से, राष्ट्रीय महत्व के इस संस्थान ने एक्शन ओरिएंटेड रिसर्च, वैल्यू ड्रिवन कंसल्टिंग और अनुभवों के आधार पर शिक्षण के माध्यम से प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इन्हीं मूल्यों के आधार पर आईआईएम संबलपुर व्यावसायिक शिक्षा में एक अग्रणी संस्थान के रूप में तेजी से उभर रहा है। साथ ही, जेंडर डाइवर्सिटी, प्लेसमेंट, सांस्कृतिक विकास, और तकनीकी प्रगति के लिहाज से भी नए मानक स्थापित कर रहा है। स्थापना दिवस समारोह में एमसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय ए. काओ...