संदेश

LIVE RAHUL GANDHI : हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसा...

चित्र

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज 18 अक्टूबर को गौ ध्वज की स्थापना करेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। गौ हत्या मुक्त भारत बनाने हेतु सनातनधर्मी अब एक जुट हो कर देश भर में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के बेनर के नीचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के मार्गदर्शन में एकजुट हो गए हैं| वेद, उपनिषद्, पुराणों सहित समस्त धर्मशास्त्रों में गौ की महिमा की चर्चा की गई है। गाय को पशु नहीं अपितु माता की प्रतिष्ठा दी गई है। यही सनातनधर्मी हिंदुओं की पवित्र भावना और आस्था है। इसी भावना को लेकर संविधान एवं कानून में गाय को राज्य सूची से हटाकर केन्द्रीय सूची में प्रतिष्ठित कर गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने, गौ हत्या मुक्त भारत बनाने के लिए चलाए जा रहे गौ प्रतिष्ठा आंदोलन अब राजस्थान में भी पूरे जोरशोर से चलाया जाएगा। जयपुर पहुंचे यात्रा के सह संयोजक गोभक्त विकास पाटनी, अखिलेश ब्रह्मचारी, प्रदेश यात्रा संयोजक बाबूलाल जांगिड़, ताराचंद कोठारी ने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के निर्देशन एवं नेतृत्व में गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा निकाली गई है जो कि 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी। यात्रा देश के सभी राज्यों की राजधानिय

वर्ल्ड हार्ट डे पर लोगों ने जाना 'अपने दिल का हाल'

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर एनएचबीएच अस्पताल, जयपुर की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया किया। शिविर में बीपी, आरबीएस, ईसीजी और 2डी ईसीएचओ जैसी जांच नि:शुल्क रखी गयी थी। इनके साथ सीटी एंजियोग्राफी और रेडियोलॉजी जांच पर 50 फीसदी और पैथोलॉजिकल जांच पर 30 फीसदी छूट का ऑफर दिया गया था। शिविर में सैंकड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपने दिल का हाल जाना। इस मौके पर निम्स हार्ट एंड ब्रेन हॉस्पिटल, जयपुर के chief interventional cardiologist डॉ.अनिल चौधरी ने लोगों को अपने हार्ट का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी। डॉ.चौधरी ने बताया कि दिल का ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह शरीर का एक अहम अंग है और हमारे पूरे शरीर में रक्त पंप करता है. दिल का ख्याल रखने से हृदय रोग, स्ट्रोक जैसी कई बीमारियों का खतरा कम होता है. उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर के मरीजों को अपने हार्ट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्मोकिंग व शराब से दूर रहने, ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराने, प्रतिदिन व्यायाम करने और अच्छी नींद लेने की सलाह दी।  टीम NHBH द्वारा एक कार्यक्रम आय

शिक्षा के साथ-साथ राजनीति,व्यापार,उद्योग के क्षेत्र में भी आगे आएं कायस्थ युवा : संजय मयूख

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा है कि कायस्थ समाज ने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह विविध क्षेत्रों में अग्रणी रहा है ।  सक्सेना गाजियाबाद के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित कायस्थ महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ समाज को आज राजनीति, शिक्षा , व्यापार, रोजगार आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि एकता में बल है और इस सिद्धांत को अपनाते हुए कायस्थ समाज को भी काम करना होगा । वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से इस समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह शैक्षणिक,सामाजिक, राजनीतिक ,सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में सहयोगी होगा । इस अवसर पर बिहार के विधान पार्षद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि कायस्थों ने हमेशा समाज को दिशा दिखाने और शिक्षित करने का काम किया है । सामाजिक जागरूकता में कायस्थों की बड़ी भूमिका रही है और आजादी की लड़ाई में कायस्थों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा

प्रो.द्विवेदी 'मीडिया गुरु सम्मान' से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पाली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान ,कल्पवृक्ष साहित्य सेवा संस्थान एवं वंदेमातरम् शिक्षण समूह पाली के संयुक्त तत्वावधान में पं. विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी समृति द्वितीय राष्ट्रीय व्याख्यानमाला एवं साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन पाली में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रोफेसर संजय द्विवेदी को 'राष्ट्रीय मीडिया गुरु सम्मान' से अलंकृत किया गया।  कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय सचिव जगतगुरु विजयराम रावलद्वारा पीठाधीश्वर जगद्गुरु वेदेही वल्लभ देवाचार्य, साहित्यकार डा.जितेंद्र कुमार सिंह संजय , कवयित्री डा. चारुशीला सिंह, राजेन्द्र सिंह भाटी, प्रो. डा.मंजू शर्मा, नूतनबाला कपिला, सहायक कलेक्टर ऋषि सुधांसु पाण्डेय कोषाधिकारी हंसा राजपुरोहित उपस्थित रहे।  प्रो. संजय द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य का मूल उद्देश्य ही लोक मंगल है। पिछले कुछ वर्षो में भारत अपनी जड़ों की तरफ वापसी कर रहा है। यह 'विचारों की घर वापसी का समय' है। सालों साल तक चले समाजतोड़क साहित्यिक अभियानों के बजाए समाज को जोड़ने वाले तथा भारतबोध कराने वाले साहित्य सृजन की आवश्यक

बहुभाषी राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिसम्बर में आयोजित होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ००  नयी दिल्ली : प्रज्ञा मेल बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजन समिति ने अपने तृतीय बहुभाषी राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को १४ दिसम्बर में आयोजित करने की घोषणा की। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक और सांसद कृपानाथ मल्लाह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया की प्रज्ञा मेल का यह अनोखा बहुभाषी कवि सम्मेलन तीसरी बार आयोजित हो रहा है जिसमे देशभर से अलग-अलग प्रान्त और भाषा के कवि इसमें भाग लेते हैं  इस बार भी हर वर्ष कि तरह एक आजीवन उपलब्धि प्राप्त साहित्यकार को अर्जुन चंद्र बर्मन पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इस बार दो"उदयीमान कवियों"को भी सम्मानित करेगी। जिसमे उभरते कवियों में एक को उदयीमान "साहित्य रत्न पुरस्कार"और दूसरा उदयीमान "कवि रत्न पुरस्कार" रहेगा। बैठक में आयोजन समिति के संरक्षक गुजराती लेखक एवं साहित्यकार हितेश व्यास,राष्ट्रीय सलाहकार रत्नज्योति दत्ता और मुख्य आयोजन एवं प्रधान संपादक अरुण कुमार बर्मन भी इसमें शामिल हुए।

एमईआईएल और सुधा रेड्डी फाउंडेशन द्वारा पिंक पावर रन का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हैदराबाद  ,भारत में स्तन कैंसर की बढ़ती घटनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, MEIL ( मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ) और सुधा रेड्डी फाउंडेशन ने हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम परिसर में एक मेगा मैराथन,पिंक पावर रन 2024 का आयोजन किया। इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य और शीघ्र पता लगाने के महत्व पर जोर देते हुए मैराथनकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम ने स्तन कैंसर के मिथकों को दूर करने, शीघ्र पता लगाने और उपचार की पहल को बढ़ावा देने और अदम्य मानवीय भावना का जश्न मनाने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों से हजारों लोगों को एक साथ लाया।पिंक पावर रन में 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की दौड़ श्रेणियां शामिल थीं, जिसमें कैंसर से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध प्रतिभागियों की एक बड़ी संख्या शामिल थी। एम ई आईएल के प्रबंध निदेशक पी.वी. कृष्णा रेड्डी और सुधा रेड्डी फाउंडेशन की संस्थापक सुधा रेड्डी ने इस पिंक पावर रन को हरी झंडी दिखाई। इस मैराथन दौड़ के 10 किलोमीटर में पुरुष वर्ग में लव प्रीत ने बाजी मारी,मोहन ने फर्स्ट