संदेश

हरियाणा के युवाओं को दो लाख रोजगार,समानता के साथ बांटे जाएंगे : राहुल गांधी

चित्र
० आनंद चौधरी ०  सोनीपत हरियाणा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि हिंदुस्तान और हरियाणा की सरकार दो-तीन अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है। नतीजा ये है कि जो भी पहले आपके पास रोजगार के रास्ते थे, वो सारे के सारे एक के बाद एक बंद हो गए हैं। पहले स्मॉल और मीडियम बिजनेस, छोटी इंडस्ट्री हरियाणा को रोजगार देती थी, वो बंद कर दी गई। आपके लोग सेना में जाते थे, देशभक्ति की आग उनके दिल में होती थी, वो जाते थे, वो रास्ता भी अग्निवीर योजना के माध्यम से बंद कर दिया है। राहुल गाँधी ने कहा अग्निवीर हिंदुस्तान के जवान से उसकी पेंशन, उसकी कैंटीन और उसका शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है। ये योजना इसलिए बनाई गई है कि हमारे जवानों को पेंशन ना देनी पड़े, उनके परिवारों को कैंटीन ना देनी पड़े और जब वो शहीद हों, तो उन्हें शहीद का दर्जा ना देना पड़े। पहले पब्लिक सेक्टर हुआ करता था, सरकारी फैक्ट्रियां हुआ करती थी, वो सारी की सारी बंद कर दी गई हैं, प्राइवेटाइज कर दी गई हैं। जहाँ भी आप देखो आपको अडानी, अंबानी नाम दिखाई देगा। अग्निवीर योजन...

Sonipat राहुल और प्रियंका ने पीड़ित लोगों से की मुलाकात Hariyana Assembly...

चित्र

बधिर लोगों के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह" और "अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस" का आयोजन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली - शिक्षक प्रशिक्षण और गैर-औपचारिक शिक्षा विभाग (आईएएसई), शिक्षा संकाय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा "बधिर लोगों के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह" और "अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस" का आयोजन कैंपस में किया गया। यह आयोजन 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के प्रस्ताव से उत्पन्न हुआ है यह हर साल सितंबर के अंतिम सप्ताह में मनाए जाने वाले 'बधिर लोगों के अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह' का हिस्सा है। 2024 के अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का विषय "सांकेतिक भाषा के अधिकारों के लिए हस्ताक्षर करें" था। कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई, जिसका उद्देश्य बधिरता और सांकेतिक भाषा के बारे में जागरूकता फैलाना था। इसमें विशेष शिक्षा के संकाय सदस्यों, डॉ. पी. रामकृष्ण, मोहम्मद ज़ुबेर और डॉ. ईरम नासिर, और शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रोफेसर सारा बेगम (डीन, शिक्षा संकाय), प्रोफेसर फराह फारूक़ी (विभागाध्यक्ष), और सभी सम्मानित संकाय सदस्यों, प्रतिभागियों और छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत क...

रिलायंस फाउंडेशन ने भारत के ओलंपियन और पैरालंपियन खिलाड़ियों का कार्यक्रम आयोजित किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन ने ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम की मेजबानी की। यह कार्यक्रम नीता एम. अंबानी के निवास-स्थान, मुंबई के एंटीलिया में हुआ। कार्यक्रम में नीता अंबानी ने कहा: “यह वास्तव में ऐतिहासिक क्षण है। पिछले दो महीनों में, हमारे ओलंपियन और पैरालंपियन गर्व से दुनिया भर में तिरंगा फहरा रहे हैं! पहली बार 140 से ज़्यादा ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीट एक ही मंच पर एक साथ आए हैं। जीत में एकजुट, जश्न में एकजुट और खेल की समावेशी भावना में एकजुट।” श्रीमती अंबानी ने ‘खेलों के कायाकल्प करने की ताकत’ के बारे में भी बात की। उन्होंने ओलंपिक में भारत की महिला एथलीटों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “उनकी सफलताएँ और भी खास हैं क्योंकि पेशेवर खेल को आगे बढ़ाने में महिलाओं को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सिर्फ़ आर्थिक चुनौतियाँ ही नहीं, बल्कि अपने परिवार से अनुमति लेना, या प्रशिक्षण के लिए सुविधाएँ ढूँढना, फिजियो और पुनर्वास केंद्रों तक पहुँचना, यहां तक की कोच तक पहुँचने के लिए भी उन्हें अपने गाँव से दूर जाना पड़ता है। लड़कियों के लिए खेलों में पहचान बन...

एन-टाइप TOPcon तकनीक के साथ रेक्टेंगुलर सेल-बेस्ड सोलर मॉड्यूल लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030 रणनीति के तहत 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है। यह पहल सोलर टेक्नालॉजी को आगे बढ़ाने और ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए सोलेक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे कंपनी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड सोलर प्लेयर के रूप में स्थापित होगी। सोलेक्स 2 गीगावाट की शुरुआती क्षमता वाली एक नई सेल निर्माण सुविधा के विकास को एक्सप्लोर कर रहा है, जिसे 5 गीगावाट तक बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता भी 1.5 गीगावाट से बढ़ाकर 15 गीगावाट की जाएगी। सोलेक्स का लक्ष्य इस ग्रोथ को पूरा करने के लिये अपनी वर्कफोर्स को 25,000 से अधिक तक बढ़ाना है। सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन शाह ने कहा, "विज़न 2030 एक पूर्णतः एकीकृत सोलर कंपनी बनने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइल-स्टोन है। रेक्टेंगुलर सेल वाली एन-टाइप टॉपकॉन तकनीक की शुरुआत के साथ, सोलेक्स एनर्जी दक्षता और विश्वसनीयता के लिए मानक बढ़ा रही है।" विज़न 2030 का एक प्रमुख घटक तापी-आर श्रृंखला (...

LIVE RAHUL GANDHI : हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसा...

चित्र

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज 18 अक्टूबर को गौ ध्वज की स्थापना करेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। गौ हत्या मुक्त भारत बनाने हेतु सनातनधर्मी अब एक जुट हो कर देश भर में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के बेनर के नीचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के मार्गदर्शन में एकजुट हो गए हैं| वेद, उपनिषद्, पुराणों सहित समस्त धर्मशास्त्रों में गौ की महिमा की चर्चा की गई है। गाय को पशु नहीं अपितु माता की प्रतिष्ठा दी गई है। यही सनातनधर्मी हिंदुओं की पवित्र भावना और आस्था है। इसी भावना को लेकर संविधान एवं कानून में गाय को राज्य सूची से हटाकर केन्द्रीय सूची में प्रतिष्ठित कर गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने, गौ हत्या मुक्त भारत बनाने के लिए चलाए जा रहे गौ प्रतिष्ठा आंदोलन अब राजस्थान में भी पूरे जोरशोर से चलाया जाएगा। जयपुर पहुंचे यात्रा के सह संयोजक गोभक्त विकास पाटनी, अखिलेश ब्रह्मचारी, प्रदेश यात्रा संयोजक बाबूलाल जांगिड़, ताराचंद कोठारी ने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के निर्देशन एवं नेतृत्व में गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा निकाली गई है जो कि 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी। यात्रा देश के सभी राज्यों की राजध...