हरियाणा के युवाओं को दो लाख रोजगार,समानता के साथ बांटे जाएंगे : राहुल गांधी
० आनंद चौधरी ० सोनीपत हरियाणा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि हिंदुस्तान और हरियाणा की सरकार दो-तीन अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है। नतीजा ये है कि जो भी पहले आपके पास रोजगार के रास्ते थे, वो सारे के सारे एक के बाद एक बंद हो गए हैं। पहले स्मॉल और मीडियम बिजनेस, छोटी इंडस्ट्री हरियाणा को रोजगार देती थी, वो बंद कर दी गई। आपके लोग सेना में जाते थे, देशभक्ति की आग उनके दिल में होती थी, वो जाते थे, वो रास्ता भी अग्निवीर योजना के माध्यम से बंद कर दिया है। राहुल गाँधी ने कहा अग्निवीर हिंदुस्तान के जवान से उसकी पेंशन, उसकी कैंटीन और उसका शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है। ये योजना इसलिए बनाई गई है कि हमारे जवानों को पेंशन ना देनी पड़े, उनके परिवारों को कैंटीन ना देनी पड़े और जब वो शहीद हों, तो उन्हें शहीद का दर्जा ना देना पड़े। पहले पब्लिक सेक्टर हुआ करता था, सरकारी फैक्ट्रियां हुआ करती थी, वो सारी की सारी बंद कर दी गई हैं, प्राइवेटाइज कर दी गई हैं। जहाँ भी आप देखो आपको अडानी, अंबानी नाम दिखाई देगा। अग्निवीर योजन...