संदेश

LIVE : Rahul Gandhi Kolhapur शिवाजी महाराज,शाहू महाराज जैसे लोग नहीं होत...

चित्र

शिवाजी महाराज,शाहू महाराज जैसे लोग नहीं होते तो यह संविधान नहीं होता : राहुल गांधी

चित्र
० आनंद चौधरी ०  राम मंदिर के इनॉगरेशन में, पार्लियामेंट के इनॉगरेशन में आदिवासी राष्ट्रपति को जाने नहीं दिया। सोच एक ही है, सोच में कोई फर्क नहीं आया, विचारधारा एक ही है और लड़ाई एक ही है। यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है, यह विचारधारा की लड़ाई है, यह कॉन्स्टिट्यूशन, संविधान की लड़ाई है और इसके अंदर, संविधान के अंदर शिवाजी महाराज हैं। उनकी आवाज है, उनकी सोच, उनकी विचारधारा है। कोल्हापुर ,महाराष्ट्र - राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां यह मूर्ति का इनॉगरेशन कर रहे हैं शिवाजी महाराज की। यह सिर्फ एक मूर्ति नहीं है, मूर्ति तब बनाई जाती है, जब हम किसी व्यक्ति की विचारधारा को, उनके कर्मों का दिल से समर्थन करते हैं। हम यहां आए या कोई यहां आए और मूर्ति इनॉग्रेट कर दी और जो इन्होंने पूरी जिंदगी, जिसके लिए वह लड़े, अगर हम उसके लिए लड़े ना, तो मूर्ति का कोई मतलब ही नहीं। तो जब हम इनकी मूर्ति का इनॉगरेशन करते हैं, तो हम यह भी वचन लेते हैं कि जिन चीजों के लिए यह लड़े थे, जिस तरीके से यह जिए थे... उनके जितना नहीं, शायद हम ना कर पाएं, मगर थोड़ा सा तो हमें भी करना चाहिए। शिवाजी

राजस्थान गो सेवा संघ ने मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर स्थित गौशाला में विश्व पशु कल्याण दिवस ( वर्ल्ड एनिमल डे ) मनाया गया , इसमें पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के सचिव समित शर्मा , जीव जंतु कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार , गोपालन विभाग राजस्थान सरकार एवं पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी , कई पशु चिकित्सक उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से गायों को चारा , लड्डू आदि खिलाएं एवं आम मानव हित के लिए गोवंश का होना अत्यंत आवश्यक है , इस विषय पर चर्चा , विचार विमर्श व सभा रखी गई । संस्था के मंत्री अंशुमान ढड्ढा ने बताया कि इस अवसर पर, प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , संस्था के पंचगव्य प्राकृतिक योग चिकित्सा विभाग के डॉक्टर योगेश शर्मा , डॉक्टर भानु प्रकाश शर्मा , सत्येंद्र शर्मा , व्यवस्थापक राहुल वर्मा , आदेश , रामचंद्र जीतरवाल , शायर सिंह , ईश्वर प्रजापत , श्योराम , जयराम प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता , गौ सेवक , गोपालक , आमजन , महिलाएं आदि उपस्थित रहे । 

जयपुर मेरिएट में आयोजित हुआ भारत टेक्स-2025 का रोड शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | देश भर के गारमेन्ट्स एक्सपोर्टर्स के लिए देश की राजधानी दिल्ली में शीघ्र ही ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो होने जा रहा है | भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय तथा वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भारत टेक्स -2025, 14-17 फरवरी, 2025 तक भारत मंडपम् नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में जयपुर मेरिएट में एक रोड शो का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय गुप्ता ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इसमें वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर किया जाएगा। इसके साथ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में हस्तशिल्प, परिधान मशीनरी, जातीय परिधान से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी । उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि' भारत टेक्स 2025' वैश्विक स्तर पर वस्त्र उद्योग ट्रेड शो होगा जो देश के कपड़ा उद्योग के नवाचार व क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा। उन्होंने बताया की फरवरी 2025 में मुख्य कार्यक्रम से पहले, अंतर्राष्ट्रीय शहरों और भ

जीआईटी थाईलैंड के दल का जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - जेम एंड ज्वैलरी इंस्टीट्यूट ऑफ थाईलैंड ( जीआईटी ) का 15 सदस्यीय दल जयपुर पहुंचा। इस डेलिगेशन का ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर कार्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया, मानद मंत्री नीरज लुणावत, उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, पूर्व अध्यक्ष डी.पी. खण्ड़ेलवाल, निर्मल कुमार बरडिया, विजय केड़िया एवं कार्यकारिणी सदस्य महावीर कुमार डागा, गोविन्द कुमार गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जीआईटी चैयरमेन नुन्तावन शकूनतंगा ने थाईलैंड में संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी, उन्‍होनें कहा कि जीआईटी के माध्‍यम से थाईलेंड में जेम्‍स- ज्वैलरी डिजाइनिंग और प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से जेम्स - ज्वैलरी ट्रेड के प्रोत्‍साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और जस-2025 में भाग लेने की इच्‍छा जताई। इस मौके पर ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष आलोक सोंखिया और उपाध्‍यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने थाईलैंड के प्रतिनिधियों को एसोसिएशन की जेम्‍स-ज्वैलरी ट्रेड प्रोत्‍साहन गतिविधियों से अवगत कर

महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद अद्भुत और कलात्मक, राईजिंग राजस्थान में मिलेंगे अवसर- दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने शासन सचिव महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सोनी की उपस्थिति में जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय अमृता हाट का फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। यह राज्य स्तरीय अमृता हाट 04 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य स्तरीय अमृता हाट में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 80 महिला स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए लगाई गई 123 स्टॉल्स का अवलोकन किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभिन्न स्टॉल्स पर अवलोकन करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की और खरीदारी भी की। उन्होंने उत्पादों की खरीदारी कर उनका यूपीआई ऑनलाइन भुगतान किया। उन्होंने युवा कलाकारों को सोशल मीडिया का उपयोग कर मार्केटिंग करने की सलाह दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार महिला हस्तकारों को मौक़ा, मंच और मार्केट देने के लिए प्रयासरत है। दिया कुमारी ने कहा कि स्वयं सहायता सामूह की महिलाओं द्वारा निर्मित हस्त निर्मित बेहतरीन उत्पा

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा रामलीला मंचन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा आयोजित श्री रामलीला के दूसरे दिन का मंचन द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए ग्राउंड में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। संरक्षक राजेश गहलोत के नेतृत्व में इस वर्ष की रामलीला ने संस्कृति और धार्मिक मूल्यों का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसमें हजारों दर्शक भावविभोर होकर शामिल हुए।दूसरे दिन की रामलीला का आरंभ रावण और नंदी के बीच भीषण युद्ध से हुआ, जिसके बाद भगवान शिव ने प्रसन्न होकर रावण को चंद्रहास नामक दिव्य तलवार भेंट की। इस तलवार को प्राप्त कर रावण और भी अहंकारी हो गया, जिसने उसकी शक्तियों और उसकी अहंकार को और बढ़ा दिया। इस दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रावण द्वारा ऋषि-मुनियों पर अत्याचार और धरती पर किए गए आतंक का मंचन किया गया, जिससे दर्शकों में आक्रोश और उत्सुकता की भावना उत्पन्न हुई। धरती की प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने अवतार लेकर रावण के अंत का वचन दिया, जिससे राम के आगमन की पृष्ठभूमि तैयार हुई और दर्शक इस दिव्य कथा से गहराई से जुड़ गए।श्री राम के जन्म की भूमिका अयोध्या के राजा दशरथ द्वारा किए ग