संदेश

Delhi : BRDS Exhibition 2024 भारत की सबसे बड़ी डिज़ाइन प्रदर्शनी

चित्र

भारतीय अर्थव्यवस्था पर अभी भी कम से कम तीन तरह के काले बादल मंडरा रहे हैं : जयराम रमेश

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नाई दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश,संसद सदस्य,महासचिव (संचार) द्वारा जारी एक बयान के तहत उनका कहना है कि मानसून भले ही कमज़ोर हो चुका है, लेकिन सामने आए नए तथ्यों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर अभी भी कम से कम तीन तरह के काले बादल मंडरा रहे हैं। पहला, कोविड-19 के बाद की रिकवरी के कारण 2022-23 के दौरान निजी क्षेत्र के निवेश में जो थोड़े समय का उछाल आया था, वो फ़िर से एक अनियमित रास्ते पर लौट आया है। वित्त वर्ष 2023 और 24 के बीच निजी क्षेत्र द्वारा नए प्रोजेक्ट की घोषणाओं में 21% की गिरावट आई है। यह भारत के उपभोक्ता बाजारों में निवेशकों के विश्वास की कमी और सरकार की अनुचित नीति निर्धारण एवं रेड राज द्वारा उत्पन्न निवेश के अनिश्चित माहौल को दर्शाता है।  इस संदर्भ में, कंपनियां अपने कारोबार को बढ़ाने के बजाय कर्ज़ का बोझ कम करने के लिए मुनाफे का इस्तेमाल कर रही हैं। हम भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ते वित्तीयकरण को देख रहे हैं। भारतीय उद्योग जगत - शायद सरकार की तरफ़ से संकेत लेते हुए - शीर्ष-स्तरीय राजस्व वृद्धि के बजाय शेयर बाजार के मूल्यांकन पर ध्या...

दिल्ली में भारत की सबसे बड़ी डिज़ाइन प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। बीआरडीएस डिज़ाइन प्रदर्शनी 2024 भारत की सबसे बड़ी डिज़ाइन प्रदर्शनी है, जिसका आयोजन भंवर राठौर डिज़ाइन स्टूडियो (बीआरडीएस) द्वारा दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया गया। प्रत्येक वर्ष यह प्रदर्शनी भारत के 12 शहरों- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, बैंगलोर, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ, भोपाल, नासिक, नागपुर और हैदराबाद में आयोजित की जाती है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य डिज़ाइन शिक्षा में जागरूकता, छात्रों को डिज़ाइन और वास्तुकला के क्षेत्र में उपलब्ध कई विषयों जैसे फैशन और टेक्सटाइल डिज़ाइन, इंटीरियर और आर्किटेक्चर डिज़ाइन, उत्पाद डिज़ाइन, ऑटोमोबाइल डिज़ाइन, ग्राफ़िक डिज़ाइन, एनिमेशन डिज़ाइन, फ़ोटोग्राफ़ी, ललित कला और कई अन्य विषयों से अवगत कराने की है। कौशल विकास, जिसके जरिए छात्रों में रचनात्मक कौशल और व्यावहारिक ज्ञान को शुरुआती चरण से ही विकसित करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य करता है ताकि वह अपने डिजाइन करियर में सफल हो सकें। इसके अलावा बीआरडीएस रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है जिसके जरिए ...

राजस्थान महिला कांग्रेस "आधी आबादी पूरा हक' अभियान की बनेगी आवाज

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कांग्रेस ने महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियों और पहलों को लागू किया है. इन्दिरा फेलोशिप को शक्ति अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया है, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है जो अपने समाज में स्थायी प्रभाव डालना चाहती हैं. जयपुर - राजस्थान महिला कांग्रेस ने राहुल गांधी के शक्ति अभियान को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की,जिसमें आधी आबादी के पूरे हक की बात कही गई. रेणु सैनी ने बताया कि पिछले एक साल से चल रहे इस अभियान में 300 से ज्यादा फेलो ने 350 ब्लॉक में 4300 शक्ति क्लब बनाए, जिसमें 31 हजार सदस्य शामिल हैं. अर्चना शर्मा ने महिलाओं को संसाधन,अवसरों और सत्ता ढांचे में आधी भागीदारी की मांग की.कांग्रेस ने इन्दिरा फेलोशिप शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में सशक्त बनाना है.  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महिला नेत्रियों ने बताया कि राहुल गांधी की पहल पर शुरू हुए शक्ति अभियान को अच्छा नतीजा मिला है, जिससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ेगी.कांग्रेस ने महिलाओं की राजनीतिक भाग...

किसना' डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का जयपुर में 42वाँ शोरूम खुला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने अपना एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन जयपुर के एम.आई. रोड पर एक समारोह में किया। यह किसना का देशभर में 42वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। उद्घाटन समारोह में हरी कृष्णा ग्रुप के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर पराग शाह, प्रमोद डेरेवाला, एवं निर्मल बरडिया, रीजनल चेयरमैन जीजेइपीसी ने शिरकत की। शुभारंभ अवसर पर किसना डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दे रहा है। इसके साथ ही किसना ने एक शानदार लकी ड्रॉ कैम्पेन अबकी बार आपके लिए ख़रीदी करो और जीतो कार की शुरुआत की है, जिसमें भारत के 100 से ज्यादा ग्राहकों को कार जीतने का मौका मिलेगा । इसमें भाग लेने के लिए ग्राहकों को 20,000 रु या उससे अधिक के डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी, या 50,000 रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी खरीदनी होगी। चुने गए भाग्यशाली विजेताओं को किसना की तरफ से कार गिफ्ट की जाएगी। घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप ने कहा, ‘‘हम जयपुर में किसना का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम ला कर बेहद उत...

युईएम जयपुर में एच आर कांग्रेस का हुआ आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर यूइएम ने एचआर कांग्रेस का आयोजन किया , जिसका उद्देश्य शिक्षा जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र के बीच सहयोग को बढ़ाना था। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के एचआर प्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट अधिकारियों और उद्योग जगत के नेताओं की उपस्थिति रही ,जिसने उभरते एचआर परिदृश्य पर चर्चा की । “AI और उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ भर्ती के भविष्य को समझना” विषय के तहत, एचआर कांग्रेस 2024 का उद्देश्य उद्योग विशेषज्ञों और छात्रों के बीच एक संवाद बनाना था, जिसमें मानव संसाधन प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं की खोज की गई। इस कार्यक्रम ने संगठनात्मक सफलता को विशेष रूप से प्रतिभा अधिग्रहण,कर्मचारी जुड़ाव और नवाचार को एचआर के महत्व को रेखांकित किया।  कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजय चटर्जी के उद्घाटन भाषण से हुई, जिन्होंने दिन की चर्चाओं के लिए माहौल तैयार किया। यूईएम की समर्पित प्लेसमेंट टीम द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण था जिसमें अनीश विश्वनाथ, शंकर सिंह, सचिन पांडे, राजा...

Bharat Tex 2025 @ Delhi दिल्ली में Global Textile Expo 2025 होने जा रहा है

चित्र