संदेश

यह लहर नहीं ललकार है,बुंदेलखंड हमारा अधिकार है Alag Bundelkhand State Ch...

चित्र

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने भारत के लॉजिस्टिक्स ग्रोथ को दी गति

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बेंगलुरु : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का हिस्सा गोदरेज एंड बॉयस के स्टोरेज सॉल्यूशंस व्यवसाय ने बेंगलुरु स्थित स्टोरेज शेल्विंग सिस्टम्स और मेजेनाइन स्ट्रक्चर्स के निर्माता आर्मेस मैनी के अधिग्रहण की घोषणा की। भारत के तेजी से विकसित हो रहे लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेक्टर का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, बिजनेस ने रणनीतिक कदम के साथ अपनी उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि की है। इस अधिग्रहण में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा शामिल है, जिसकी क्षमता 150,000 वर्ग फीट में फैली हुई है और इसकी उत्पादन क्षमता 20,000 टन प्रति वर्ष है। अत्याधुनिक तकनीक और बुनियादी ढांचे से लैस, यह फैसिलिटी शेल्विंग सोल्यूशंस की क्षमता में लगभग 35% की वृद्धि करेगी, जो बदलते उपभोग रुझानों द्वारा संचालित कुशल और स्केलेबल स्टोरेज समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह कदम ऐसे महत्वपूर्ण समय में उठाया गया है, जब लॉजिस्टिक्स उद्योग में अभूतपूर्व वृद्धि हासिल कर रहा है, जो कि विकसित हो रहे उपभोग पैटर्न और क्विक...

गोदरेज​ इंटेरियो ने​ ​पेश किए​ नए ​​ऑफिस स्टोरेज ​​सॉल्यूशन ‘रिजर्व प्लस’ और ‘गेन प्रो’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : ​गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह ​की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के घर और कार्यालय फर्नीचर ​संबंधी ​बिजनेस गोदरेज ​इंटेरियो ने मॉड्यूलर और सुंदर ढंग से डिजाइन किए गए ​ऑफिस स्टोरेज ​​सॉल्यूशन की दो नई रेंज लॉन्च की हैं: ‘रिजर्व प्लस’ और ‘गेन प्रो’​। इन स्टोरेज सिस्टम को किसी भी ऑफिस फर्नीचर कॉन्फ़िगरेशन के साथ सहजता से​ तालमेल कायम करने के लिए डिजाइन किया गया है​।​ इनके उपयोग से कार्य सम्बन्धी क्षमताएं​बढ़ती हैं और कार्य स्थल​ से जुडी दक्षता को​ भी और बेहतर करते हुए अपने अनुकू​ल किया जा सकता है। इस पर टिप्पणी करते हुए, गोदरेज इंटेरियो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और B2B व्यवसाय के ​हैड समीर जोशी ने कहा, "गोदरेज इंटेरियो में, हम ऐसे उत्पाद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो​लोगों की सुविधा और उनकी उपयोगिता पर फोकस करते हैं और कार्यस्थलों के लिए अनुकूल​स्पेस ​​सॉल्यूशन प्रदान करते हैं। एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए 'रिजर्व प्लस' और 'गेन प्रो' सिस्टम परेशानी मुक्त कार्यस्थलों और स्थान अनुकूलन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ​उनकी ख़ूबसूरती और​शानदार डिज़ाइ...

राजस्थान कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से प्रतिवर्ष दस विभाग के सबसे बेहतर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा तथा इन दस सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को पुरूस्कार स्वरूप मोबाईल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया जायेगा। जयपुर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव एवं सहप्रभारी राजस्थान पूनम पासवान तथा रित्विक मकवाना ने जयपुर दौरे पर पीसीसी वार रूम में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश की राजनीति एवं संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा की। डोटासरा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म से सम्बद्ध रूचिरा चतुर्वेदी तथा नेशनल कोर्डिनेटर व प्रभारी राजस्थान सौरभ राय ने भी शिष्टाचार भेंट की एवं प्रदेश के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के कार्यों को लेकर मंथन किया। इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के चेयरमेन सुमित भगासरा भी उपस्थित रहे । राजस्थान प्रदेश का...

राजस्थान में 8000 हज़ार से अधिक तथा देशभर में 7 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - आयुष मंत्रालय के 100 दिनों में केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के ‌द्वारा की गई जन स्वास्थ्य पहलों से राजस्थान में 8000 हज़ार से अधिक तथा देशभर में 7 लाख से अधिक लोग हुए लाभान्वित । आयुष मंत्रालय ने देशभर में बुज़ुर्ग नागरिकों के लिए 14,692 शिविर तथा विभिन्न परियोजनाओ के अंतर्गत राजस्थान में 210 आयुष शिविर आयोजित किए| आयुष मंत्रालय ने केंद्र सरकार के 100 दिनों में केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के ‌द्वारा की गई जन स्वास्थ्य पहलों से राजस्थान में 8000 हज़ार से अधिक तथा देशभर में 7 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।  यह जानकारी केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान (सीआरआईएच), जयपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ. निधि महाजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी| डॉ. निधि महाजन ने बताया कि संस्थान एनएबीएच प्रवेश स्तर प्रमाणित है और एनएबीएच मानकों के अनुसार सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रख रहा है। अनुसंधान अधिकारी डॉ. आशीष महाजन ने सीसीआरएच के परिधीय संस्थान सीआरआईएच, जयपुर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में इग पूविंग प्रोग्राम के साथ- साथ...

हुडको से आरटीडीसी ने किया 415 करोड़ का करार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी तथा शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में राजस्थान पर्यटन विकास निगम और हुडको की ओर से आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा एवं हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर के मध्य 415 करोड़ रुपये के ऋण हेतु एमओयू का आदान प्रदान किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हुडको से 9.12% की ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये के लोन का एमओयू आदान प्रदान किया गया है। राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं पर अभी बहुत काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि हुडको के साथ हुए एमओयू से पर्यटन विकास के लिए वित्तीय संबल मिलेगा। राजस्थान में पर्यटन विकास और गति मिलेगी। दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन विकसित भारत बनाने का है। इसी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकसित राजस्थान बनाने का विजन है। जिसमें पर्यटन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारी डबल इंजन की सरकार है केन्द्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार प्रदेश का विकास करेगी,पर्यटन का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के तीर...

आराम बाग पूजा 2024 परित्यक्त माताओं की वास्तविकता की ओर ध्यान आकर्षित करेगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : आरामबाग पूजा समिति ने अपनी 36वीं दुर्गा पूजा की शुरुआत एक सार्थक सामाजिक थीम: “परित्यक्त माताओं” के साथ की है। इस वर्ष का पंडाल भारत की दुखद वास्तविकता को उजागर करता है, जहाँ वृद्ध माताओं को अक्सर वृंदावन और वाराणसी जैसे शहरों में छोड़ दिया जाता है। इनमें से कई महिलाएँ अपने बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना करने के बावजूद अपने परिवारों द्वारा उपेक्षित, कठिन परिस्थितियों को झेलती हैं। एक दशक से भी अधिक समय से, आरामबाग पूजा सामाजिक प्रासंगिकता के साथ भक्ति को मिश्रित करने और अपनी थीम के माध्यम से महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने के लिए मनाई जाती रही है। इस वर्ष, समिति का उद्देश्य परित्यक्त माताओं के संघर्षों के बारे में जागरूकता फैलाना है, लोगों से देखभाल और दायित्व के महत्व को समझने का आग्रह करना है, खासकर बुजुर्ग माता-पिता के प्रति। इस थीम को कोलकाता के अरुण मंडल ने चित्रित किया है, जबकि मूर्ति प्रदीप रुद्र पाल ने बनाई है। आगंतुक परित्यक्त माताओं द्वारा सामना की जाने वाली कठिनाइयों का एक भावनात्मक चित्रण देखेंगे, जो भव्य उत्सव में सहज रूप से एकीकृत है। आरामब...