संदेश

स्टोवक्राफ्ट ने खाना पकाने के लिए स्टेलर एयर फ्रायर को बाजार में उतारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : स्टोवक्राफ्ट, घर, रसोई और लाइटिंग में एक विश्वसनीय लीडर ने अपना नवीनतम स्टेलर एयर फ्रायर लॉन्च किया। यह अत्याधुनिक डिजाइन उपकरण स्वस्थ खाना पकाने की विशेषताओं के साथ क्रांति लाता है जो इसे हर रसोई में सुविधा, दक्षता और स्टाइल सुनिश्चित करता है। पिजन स्टेलर एयर फ्रायर एक पारदर्शी कांच की ढक्कन पेश करता है, जिससे उपयोगकर्ता बिना बार-बार ढक्कन हटाए अपने भोजन की निगरानी कर सकते हैं यह नई खोज, इसके खाना पकाने के अनुभव को बढ़ाता है तथा इसके वास्तविक समय को दर्शता है और सुनिश्चित करता है कि भोजन सही ढंग से पक गया है। राजेंद्र गांधी मैनेजिंग डायरेक्टर,स्टोवक्राफ्ट ने कहा "स्टोवक्राफ्ट में, हम लगातार अपने ग्राहकों के लिए व्यावहारिक लाभ के साथ उन्नत तकनीक को मिलाकर देने का प्रयास करते हैं। स्टेलर एयर फ्रायर में, हमने सुविधा के साथ, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक खाना पकाने को जोड़ा है एवं एक ऐसा उत्पाद पेश किया है जो न केवल कार्यात्मक है बल्कि सुंदर भी है। इसका स्लिम डिज़ाइन और अत्याधुनिक तकनीक किसी भी आधुनिक रसोई में इसे असाधारण बनाती है।" स्टेलर एयर फ्रायर...

उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस “प्रज्ञोत्सव" का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस “प्रज्ञोत्सव - सिंथसाइजिंग दा प्रोफेशन”का आयोजन जयपुर में 15 व 16 अक्टूबर को किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया जायेगा। सीए प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष बोर्ड ऑफ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग ने बताया की यह कॉन्फ्रेंस “बोर्ड ऑफ़ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग एवं डिजिटल एकाउंटिंग एंड अस्सूरेन्स बोर्ड, आईसीएआई के माध्यम से करवाई जा रही है। इस कांफ्रेंस में विख्यात वक्ताओ के साथ साथ प्रसिद्ध डॉक्टर नरेश त्रेहन स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।  उनका उद्देश्य उपस्थित सीए सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक करना है, जिससे वे अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में बेहतर संतुलन बना सकें, वही मोटिवेशनल सत्र में कवि कुमार विश्वास अपनी विचारधारा से उपस्थित लोगों को प्रेरित करेंगे। कांफ्रेंस के दौरान टैक्स की नई नीतियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग पर भी चर्चा करेंगे।...

Sensodyne ने ओरल हैल्थकेयर के नायकों की भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - हाउस ऑफ Haleon (पूर्व में GlaxoSmithKline Consumer Healthcare) ने देश में एक इनोवेटिव डिजिटल कैंपेन शुरू किया है, जिसमें एआई का उपयोग करके पूरे देश में डेंटिस्ट्स के वीडियो बनाए गए हैं। इन वीडियो में ओरल हैल्थ में सुधार लाने और लोगों के दैनिक अनुभव खुशनुमा बनाने में उनकी भूमिका प्रदर्शित की गई है। इस अभियान के लिए एआई की मदद से डेंटिस्ट्स के 3800 कस्टमाईज़्ड वीडियो बनाए गए हैं, जो उन्हें ‘डॉक्टर्स ऑफ जॉय’ के रूप में सम्मानित करते हैं। ये वीडियो लोगों की ओरल हैल्थ की समस्याओं को ठीक करके उन्हें खुशी के क्षण प्रदान करने और खुशी फैलाने में डेंटिस्ट की भूमिका के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। ये वीडियो विभिन्न शहरों में साझा किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य लोगों के जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करना है। ये वीडियो देश के 800 पिनकोड्स में वितरित किए जाएंगे, साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित किए जाएंगे, जो मेट्रो, टियर 1 और टियर 2 शहरों के 3.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचेंगे। Haleon में कैटेगरी लीड- ओरल हैल्थकेयर, किश्लय सेठ ने कहा, ‘...

मणिपाल यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -  मणिपाल यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार का आयोजन - राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था, रूवा जयपुर व मणिपाल यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में "लैंगिक संवेदनशीलता" विषय पर मणिपाल यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें रूवा अध्यक्ष डॉ.शशीलता पुरी व उपाध्यक्ष प्रोफेसर बीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लैंगिक संवेदनशीलता एवं महिलाओं से जुड़े सामाजिक मानदंडों के संदर्भ में विचार व्यक्त किये। मणिपाल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के निदेशक प्रोफेसर त्रिशु शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।  रूवा अध्यक्ष डॉ. शशीलता पुरी ने उपस्थित सदस्यों को रूवा का परिचय देते हुए उसके द्वारा संचालित सभी प्रकोष्ठ के बारे में बताएं। रूवा उपाध्यक्ष प्रोफेसर बीना अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के साथ भेदभाव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हमारे समाज में व्याप्त है, जिसमें बदलाव की पहल युवाओं की ओर से होनी चाहिए। उनके द्वारा विद्यार्थियों को लैंगिक समझ से संबंधित प्रश्नावली भी दी गई। मनोव...

क्लब महिंद्रा बैगुनी रिसॉर्ट में सिक्किम की शांति का अद्भुत अनुभव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  सिक्किम : प्रकृति की गोद में बसा, क्लब महिंद्रा बैगुनी सिक्किम में पीसफूल रिट्रीट की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए एकदम सही स्थल है। हरे-भरे जंगलों से घिरा और सुरम्य रंगीत नदी के किनारे स्थित, यह रिसॉर्ट पहाड़ों के अद्भुत शानदार लुभावने नजारे प्रस्तुत करता है। बागडोगरा हवाई अड्डे और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है, यह आकर्षक स्थल कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। दार्जिलिंग, नामची और सिलीगुड़ी से सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है। यह सारी खूबियां इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाती हैं। घूमने के लिए सबसे अच्छा समय वाइब्रैंट मॉनसून के महीने यानी जुलाई से सितंबर होता है या फिर क्रिस्प विंटर सीजन यानी दिसंबर से जनवरी की हल्की सर्दियों में यहां आना सबसे अच्छा होता है। रोमांच और आराम, दोनों के लिए यह एकदम सही डेस्टिनेशन है। क्लब महिंद्रा बैगुनी में 30 आरामदायक कमरे उपलब्ध हैं, जिसमें होटल यूनिट और सुइट भी शामिल हैं। साथ ही यहां से नदी और पहाड़ के शानदार नजारे भी दिखाई देता है, जो मेहमानों के लिए एक शांतिपूर्ण विश्राम स्थल का अनुभव द...

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च की नई पॉलिसी ‘एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई | एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक नई पॉलिसी ‘एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक हेल्थ बीमा टॉप-अप प्लान है, जिसे बुनियादी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के साथ किफायती विकल्प के रूप में डिजाइन किया गया है। यह प्रॉडक्ट बीमा चाहने वाले लोगों को अपनी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को और बढ़ाने के लिए विकल्प प्रदान करता है, भले ही वह पॉलिसी कॉर्पोरेट हो या व्यक्तिगत। यह ग्राहकों को अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप कवरेज को अपने अनुकूल करने में सक्षम बनाता है, जिससे एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित होता है। एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’ पॉलिसी के जरिये लोगों को यह भरोसा मिलता है कि वे किसी भी अप्रत्याशित चिकित्सा स्थिति का बड़ी आसानी के साथ सामना कर सकते हैं। इस योजना में 5 लाख से लेकर 4 करोड़ तक की बीमा राशि वाली दो योजनाएं शामिल हैं। पॉलिसी के तहत, दावा तब देय होता है जब आपका प्राथमिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज समाप्त हो जाता है या जब खर्च कटौती योग्य राशि से अधिक हो जाता है। नई पॉलिसी के बारे में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के चीफ प्रॉडक्ट और मार्केटिंग ...

कोटा के एलन ने हैदराबाद में शुरू किया अपना नया कैम्पस

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा | एलन करियर इंस्टीट्यूट ने कोटा से आगे बढ़ते हुए हैदराबाद में प्रमुख स्थानों पर पाँच नए परिसरों को लॉन्च करने का एलान किया है। शीर्ष रैंकर्स तैयार करने वाले एलन के इस कदम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह कदम दरअसल एनईईटी, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एलन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि दक्षिण भारत के छात्र अब कोटा में स्थापित समान उच्च मानकों का लाभ उठा सकें। हैदराबाद में एलन के पाँच नए कैम्पस संस्थान की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 20,000 से अधिक छात्रों को सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता की अपनी 36 साल की विरासत का लाभ उठाता है। ये परिसर कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित अनुभवी संकाय सदस्यों से सुसज्जित होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को उच्चतम स्तर की शिक्षा और मार्गदर्शन हासिल हो सके। हैदराबाद परिसर में भारत भर के स्टार संकाय सदस्य शामिल होंगे, जिनमें कोटा के प्रसिद्ध क...