संदेश

Delhi : उर्दू अदब के मशहूर लेखक प्रोफ़ेसर डॉक्टर मुज़फ्फर हनफी की चौथी ब...

चित्र

गोदरेज अप्लायंसेज की फेस्टिव ऑफरिंग्स में स्प्लिट एयर कंडीशनर पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के गोदरेज एंड बॉयस अप्लायंसेज व्यवसाय ने उपभोक्ताओं के लिए अपने त्योहारी ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें प्रोडक्ट्स से लेकर ब्रांड के त्योहारी सीजन की पेशकशों तक “सोच-समझकर बनाई गई चीजें” की फिलॉसफी को प्रमुख स्थान दिया गया है। ब्रांड ने अपने त्योहारी वादे के केंद्र में कन्ज्यूमर्स के अनुभवों को प्रमुखता दी है। एक ओर, बेहतर वित्तीय विकल्पों के साथ, ग्राहक तेजी से प्रीमियम अप्लायंसेज को अपग्रेड करने और उन पर खर्च करने के इच्छुक हैं, तो वहीं दूसरी ओर, अप्लायंसेज की लाइफ भी घट रही है।  शोध से पता चलता है कि वारंटी, टिकाऊपन और बिक्री के बाद की सेवा अप्लायंसेज खरीदते समय उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण कारक बने हुए हैं। यह वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) की बिक्री में आई वृद्धि को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है, खासकर एयर कंडीशनर्स जैसी श्रेणियों में, जिनका उपयोग देश में उच्च तापमान के कारण अधिक होता है। दुर्भाग्यवश, बाजार में उपलब्ध कई वारंटीज में छिपे हुए शुल्क और जटिल शर्तें उपभोक्ताओं के दीर्घकालिक अनुभव को प्रभावित करती हैं। इस ज़...

डाक टिकट संग्रह पर संगोष्ठी और प्रशनोत्तरी का आयोजन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली डाक प्रखंड (डाक विभाग) द्वारा अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन दिल्ली में फिलाटेली (डाक टिकट संग्रह) पर एक संगोष्ठी और प्रशनोत्तरी का आयोजन किया गया| इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों और डाक टिकट प्रेमियों के बीच डाक टिकट संग्रह के महत्व और इसकी एतिहासिक धरोहर को बढ़ावा देना था | संगोष्ठी में श्री पुलक गुप्ता, फिलाटेलईस्ट ईस्ट दिल्ली ने डाक टिकट संग्रह की एतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला I उन्होंने बताया की डाक टिकट न केवल एक संचार का माध्यम है,बल्कि यह देश की संस्कृति, एतिहासिक घटनाओं का भी प्रितिनिधित्व करते है | इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुचिरा भटनागर प्रधानाचार्य अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन दिल्ली ने कहा “फिलाटेली एक मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधि है जो छात्रो को इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूक करती है. हमें इसे बढ़ावा देने के लिये और अधिक प्रयास करने चाहिये | डाक विभाग के अधिकारी साजिद विशाल ने कहा कि डाक विभाग देश की पहचान है और शान हे देश की प्रगति और लोगों के विश्वास का प्रतीक भारतीय डाक विभ...

विजयदशमी पर पुतला फूंक देना ही काफी नहीं,अपने अंदर छिपे रावण को खत्म करने की आवश्यकता है

चित्र
० श्याम कुमार कोलारे ०  छि न्दवाड़ा,मध्य प्रदेश विजयदशमी को हर साल बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हमारी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय पाई थी। तब से विजय की इस खुशी में दशहरा मनाया जाने का विधान है। नवरात्रि के दसवें दिन यानी आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा से लेकर नवमी तक दुर्गापूजा का उत्सव, जिसे नवरात्र भी कहते हैं, किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। दशहरा के दिन राजाओं द्वारा शस्त्र व अश्व पूजन का शास्त्रीय विधान किया जाता था। राजवंशों में दशहरे पर ‘शस्त्र पूजन’ की सुदृढ़ परंपरा है। न केवल क्षत्रियों में, बल्कि देश की सुरक्षा में समर्पित सेना व पुलिस संस्थाओं के वीर सपूत भी इस दिन ‘शस्त्र पूजन’ करते हैं।  आम लोगों की धारणा में यह दिन धर्म के मूर्तिमान विग्रह श्रीराम की रावण पर विजय से जुड़ा है। अत: लोग इसे अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक का पर्व मानते हैं। आजकल दशहरा का सीधा-सा मतलब रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाकर श्रीराम विजय का हर्ष-उल्लास मनाना मात्र है। इससे आगे-पीछे के तथ्य जाने बिना ‘विजयादशमी’ को...

स्टोवक्राफ्ट ने खाना पकाने के लिए स्टेलर एयर फ्रायर को बाजार में उतारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : स्टोवक्राफ्ट, घर, रसोई और लाइटिंग में एक विश्वसनीय लीडर ने अपना नवीनतम स्टेलर एयर फ्रायर लॉन्च किया। यह अत्याधुनिक डिजाइन उपकरण स्वस्थ खाना पकाने की विशेषताओं के साथ क्रांति लाता है जो इसे हर रसोई में सुविधा, दक्षता और स्टाइल सुनिश्चित करता है। पिजन स्टेलर एयर फ्रायर एक पारदर्शी कांच की ढक्कन पेश करता है, जिससे उपयोगकर्ता बिना बार-बार ढक्कन हटाए अपने भोजन की निगरानी कर सकते हैं यह नई खोज, इसके खाना पकाने के अनुभव को बढ़ाता है तथा इसके वास्तविक समय को दर्शता है और सुनिश्चित करता है कि भोजन सही ढंग से पक गया है। राजेंद्र गांधी मैनेजिंग डायरेक्टर,स्टोवक्राफ्ट ने कहा "स्टोवक्राफ्ट में, हम लगातार अपने ग्राहकों के लिए व्यावहारिक लाभ के साथ उन्नत तकनीक को मिलाकर देने का प्रयास करते हैं। स्टेलर एयर फ्रायर में, हमने सुविधा के साथ, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक खाना पकाने को जोड़ा है एवं एक ऐसा उत्पाद पेश किया है जो न केवल कार्यात्मक है बल्कि सुंदर भी है। इसका स्लिम डिज़ाइन और अत्याधुनिक तकनीक किसी भी आधुनिक रसोई में इसे असाधारण बनाती है।" स्टेलर एयर फ्रायर...

उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस “प्रज्ञोत्सव" का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस “प्रज्ञोत्सव - सिंथसाइजिंग दा प्रोफेशन”का आयोजन जयपुर में 15 व 16 अक्टूबर को किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया जायेगा। सीए प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष बोर्ड ऑफ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग ने बताया की यह कॉन्फ्रेंस “बोर्ड ऑफ़ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग एवं डिजिटल एकाउंटिंग एंड अस्सूरेन्स बोर्ड, आईसीएआई के माध्यम से करवाई जा रही है। इस कांफ्रेंस में विख्यात वक्ताओ के साथ साथ प्रसिद्ध डॉक्टर नरेश त्रेहन स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।  उनका उद्देश्य उपस्थित सीए सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक करना है, जिससे वे अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में बेहतर संतुलन बना सकें, वही मोटिवेशनल सत्र में कवि कुमार विश्वास अपनी विचारधारा से उपस्थित लोगों को प्रेरित करेंगे। कांफ्रेंस के दौरान टैक्स की नई नीतियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग पर भी चर्चा करेंगे।...

Sensodyne ने ओरल हैल्थकेयर के नायकों की भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - हाउस ऑफ Haleon (पूर्व में GlaxoSmithKline Consumer Healthcare) ने देश में एक इनोवेटिव डिजिटल कैंपेन शुरू किया है, जिसमें एआई का उपयोग करके पूरे देश में डेंटिस्ट्स के वीडियो बनाए गए हैं। इन वीडियो में ओरल हैल्थ में सुधार लाने और लोगों के दैनिक अनुभव खुशनुमा बनाने में उनकी भूमिका प्रदर्शित की गई है। इस अभियान के लिए एआई की मदद से डेंटिस्ट्स के 3800 कस्टमाईज़्ड वीडियो बनाए गए हैं, जो उन्हें ‘डॉक्टर्स ऑफ जॉय’ के रूप में सम्मानित करते हैं। ये वीडियो लोगों की ओरल हैल्थ की समस्याओं को ठीक करके उन्हें खुशी के क्षण प्रदान करने और खुशी फैलाने में डेंटिस्ट की भूमिका के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। ये वीडियो विभिन्न शहरों में साझा किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य लोगों के जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करना है। ये वीडियो देश के 800 पिनकोड्स में वितरित किए जाएंगे, साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित किए जाएंगे, जो मेट्रो, टियर 1 और टियर 2 शहरों के 3.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचेंगे। Haleon में कैटेगरी लीड- ओरल हैल्थकेयर, किश्लय सेठ ने कहा, ‘...