ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत दिल्ली चैप्टर के नए पदाधिकारियों का चुनाव
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत दिल्ली चैप्टर की एक बैठक दिल्ली के अबुल फज़ल एन्क्लेव में संपन्न हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सैयद मोहम्मद नुरुल्लाह को अध्यक्ष, डॉ. एम. रहमतुल्लाह को उपाध्यक्ष, और डॉ. मोहम्मद अली जौहर को महासचिव के पद के लिए निर्वाचित किया गया। इनके अलावा, मोहम्मद तैयब को वर्किंग जनरल सेक्रेटरी, एडवोकेट सरफराज हुसैन को सचिव और मोहम्मद मारूफ को कोषाध्यक्ष चुना गया है। कार्यकारिणी में यासीन राणा, सरदार अहमद गिलानी, डॉ. सैयद शादाब हुसैन, अतीक अहमद, सैयद मसूद अहमद, शाहीन कौसर, प्रोफेसर अब्दुल क्यूम अंसारी, वकार उल हक, अतीकुर रहमान सिद्दीकी, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद सरफराज आलम, अतीक अहमद, मुजम्मिल हुसैन, सैयद इशरत हुसैन, और मोहतरमा तनवीर जहां को भी चुना गया। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष डॉ. ज़फ़रुल इस्लाम ख़ान ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली चैप्टर का नया नेतृत्व मुस्लिम समुदाय के मुद्दों, खासकर औकाफ़ की समस्याओं, को गंभीरता से उठाएगा। उन्होंने सरकार द्वारा वक्फ ...