संदेश

राजपूत सभा खादी प्रदर्शनी में 50% की छूट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा जयपुर शहर के राजपूत सभा भवन में "खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024" का आयोजन किया जा रहा है |समिति के मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रांतीय खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत और राष्ट्रिय खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है | यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर तक चलेगी |  खादी प्रदर्शनी के मुख्य व्यवस्थापक राम किशोर सिंह ने बताया कि हर वर्ष यह प्रदर्शिनी दिवाली से पूर्व यहीं राजपूत सभा भवन में संस्था द्वारा लगाई जाती है जिसका शहर के ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है | उन्होंने बताया की इस खादी प्रदर्शनी में कुर्ता, पजामा, शर्ट, ड्रेस मटेरियल, दरी, रजाई, ऊनी शाल, स्टॉल, समस्त सूती एवं पोली वस्त्र, ऊनी खादी एवं रेशमी खादी में साड़ियां, ड्रेस मटेरियल आदि उपलब्ध हैं | वहीं क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा उत्पादित ग्राम उद्योग के सामान में जैसे चमड़े के जूते, चप्पल, मोजड़ी, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, साबुन, तेल, पोएट्री , अचार, हींग, अनारदाना, आंवला कैंडी, ...

आईएचजीएफ में होम,लाइफस्टाइल,फैशन,फर्निशिंग और फर्नीचर खरीदारों की भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली | 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला- ऑटम 2024 विभिन्न देशों से ब्रांड और सोर्सिंग समूहों से बड़ी तादाद में खरीददार पहुंच रहे हैं। मार्ट और हॉल दोनों में ही डेकोर, हाउसवेयर, फर्नीचर, फैशन एक्सेसरीज, होम टेक्स्टाइल के साथ-साथ गिफ्ट और होलीडे डेकोरेशन के स्टैंड्स में चहल-पहल के बीच लगातार गतिविधियां हो रही हैं।  राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामलों एवं खेल, कौशल, योजना एवं उद्यमिता और नीति निर्माण मंत्री के. के. बिश्नोई ने इस मेले के आयोजन के लिए ईपीसीएच की सराहना की। उन्होंने राजस्थान के उत्पादों की विविधता, डिजाइन एवं गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य के समृद्ध लकड़ी, घातु, टेक्सटाइल, लेदर और बोन एवं हॉर्न शिल्प पर बल दिया। बीजेपी के राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने मेले में ईपीसीएच की देश और खास कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी, जो सबसे बड़ी भागीदारी और उत्पाद प्रतिनिधित्व वाला राज्य है और मेले की मेज़बानी भी करता है। उन्होंन...

Delhi : Bijwasan AAP MLA भूपेंदर सिंह जून ने राज नगर का दौरा कर लोगों की...

चित्र

जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे Jaipur Brahma Kumari...

चित्र

राजस्थान में ‘क्लब महिंद्रा भरतपुर’ लॉन्च : सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीवों के देखने का आनंद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड, क्लब महिंद्रा ने राजस्थान में अपने नए रिसॉर्ट, क्लब महिंद्रा भरतपुर के लॉन्च की घोषणा की। यह नया रिसॉर्ट, इस क्षेत्र में क्लब महिंद्रा के पोर्टफोलियो के विस्तार का प्रतीक है, जो सदस्यों को घूमने-फिरने के लिए असाधारण विकल्प प्रदान करता है। यहां भरतपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ रिसॉर्ट के शांत तथा सुंदर परिवेश का आनंद लिया जा सकता है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और भारत के सबसे मशहूर पक्षी अभयारण्यों में से एक, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाके में स्थित, यह रिसॉर्ट मेहमानों को वन्यजीव और विरासत के असाधारण मिश्रण का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है और इस तरह यह प्रकृति तथा पक्षी प्रेमियों के लिए जरूरी जगह है। यह रिसॉर्ट 10 एकड़ में फैला है और यहां खूबसूरत तरीके से डिजाइन किये गए 59 कमरे हैं, जिनमें होटल यूनिट और स्टूडियो श्रेणियां शामिल हैं। यहां पारंपरिक विरासत के आकर्षण के साथ भव्य साज-सज्जा का मिश्रण दिखता है। रिसॉर्ट के रेस्तरां में मेहमान स्थानीय और मल्टीक्विजीन के ...

ट्राई द्वारा 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और प्रौद्योगिकी' पर संगोष्ठी आयोजित की

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी-2024) ट्राई द्वारा आयोजित 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और प्रौद्योगिकियां' विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस संगोष्ठी में ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रसारण उद्योग में हाल की तकनीकी प्रगति और उनके बढ़ते प्रभाव की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया । ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि आज की संगोष्ठी इस क्षेत्र में नई चर्चाओं और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने के ट्राई के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए है, जिसमें हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर नियामक ढांचे में आवश्यक बदलावों पर चर्चा की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने अपने विशेष संबोधन में प्रसारण क्षेत्र को सक्षम बनाने के लिए विकासोन्मुखी नीतियों और पहलों को आकार देने में मंत्रालय की भूमिका पर प्रकाश डाला।  उन्होंने डिजिटल रेडियो की क्षमता प...

कांग्रेस का दिल्ली वालों आओ,दिल्ली चलाओ अभियान शुरू किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने विधानसभा चुनावों का चुनावी बिगुल बजाते हुए भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान के साथ सभी सात संसदीय क्षेत्रों में सात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। प्रत्येक वेन में एक खाली कुर्सी रखी गई है जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बैठाकर उनसे दिल्ली कैसे चलानी है और दिल्ली में कांग्रेस क्या बेहतर कर सकती है, यह पूछेंगे। कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले दिल्ली की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर कांग्रेस घोषणा पत्र न्याय संकल्प में सम्मिलित करेगी। कांग्रेस पार्टी ने कनॉट प्लेस में अपने मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा की थी, जिसमें जनता के बीच एक खाली कुर्सी रखकर घोषणा की थी कि जिस प्रकार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने बराबर में अरविन्द केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखकर दिल्ली की सरकार चला रही है। दिल्ली कांग्रेस उसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को खाली कुर्सी पर बैठाकर उनके विचार लेगी कि बदहाल हो चुक...