संदेश

Shivpuri कोलारस की ड्रोन दीदी के साथ कृषि ड्रोन का डेमो

चित्र

07 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान कांग्रेस की बैठक

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - प्रदेश में होने वाले 07 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में प्रदेश कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, एआईसीसी के सचिव तथा सह प्रभारी चिरंजीव राव, रूत्विक मकवाना, पूनम पासवान, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान शामिल हुए। मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 13 नवम्बर को होने वाले 07 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तैयारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है तथा सातों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में सातों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों हेतु व्यापक

अंधविश्वास,तर्कशीलता और विज्ञान" पर रजा ने चेताया

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। धर्म व आध्यात्म की अपनी तर्कशीलता है जो मान्यताओं पर आधारित है, जबकि विज्ञान के तर्क प्रयोगों पर आधारित हैं। हमें क्यों की जगह "कैसे" से शुरू किए गए सवाल का जवाब पाने के लिए यदि हमारे ज्ञान की सीमा समाप्त भी हो जाएगी तो सही जवाब पाने के लिए आगे पढ़ने की जरूरत होगी, ज्ञानवर्द्धन तथा रिसर्च की ज़रूरत पड़ेगी, ताकि एक तर्कशील जवाब प्राप्त कर सकें। यह बातें जाने माने वैज्ञानिक, कवि, लेखक, फिल्मकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौहर रज़ा ने अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में शहर के बुद्धिजीवियों, क्लब सदस्यों व अन्य व्यक्तियों से कही। वह अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से आयोजित "अंधविश्वास, तर्कशीलता और विज्ञान" विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार रख रहे थे।  रज़ा ने कहा कि अफ्रीकन पौराणिक कथाओं व मान्यताओं में जीवन के छह मुख्य तत्व हैं, वहीं ग्रीक मान्यताओं में चार तत्वों से जीवन बना है, जबकि हिन्दू मान्यताओं में पंचतत्व की प्रधानता है। भिन्न मान्यताओं के तर्क भिन्न होने से ही सवाल खड़े होते हैं। जब से इंसान ने सवाल पूछने शुरू किए, तभी धर्म व आध्यात्म को लेकर

24 से 26 तक आयोजित किया जाएगा 'टेक कनेक्ट 2024'

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक 'टेक कनेक्ट—2024' का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान भारती राजस्थान; राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, सीएसआईआर-सीरी—पिलानी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय—कोटा, फोर्टी—राजस्थान और पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट के बारे में आयोजकों की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई।  विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इसका उद्घाटन करेंगे, जहां यह फेस्ट 24 व 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। 26 अक्टूबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में इसका आयोजन किया जाएगा। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 'मुख्यमंत्री निर्यात वृद्धि अभियान' की शुरुआत की जाएगी। साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एक्सपोर्ट हैल्पलाइन व आरईपीसी कार्यालय का शुभारंभ भी किया जाएगा। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पी. आर. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत

प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर लाईट डेकोरेशन एवं गजल गायन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह का ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाईट डेकोरेशन का स्वीच ऑन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होनें फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर अवलोकन किया। महापौर ने प्रेस क्लब परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। क्लब अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली, कोषाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सिद्धार्थ उपाधाय, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे। राजस्थानी कलाकारों ने गजल गायन से प्रेस क्लब परिसर को भाव विभोर कर दिया। 22 अक्टूबर को सांस्कतिक कार्यक्रम जिसमें एवं 23 अक्टूबर को मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें पत्रकारों को लाईफ टाइम अचीवमेन्ट, बेस्ट प

शिवपुरी की जैकेट अब मेरे साथ हर जगह घूमेगी : WTU महासचिव, मार्टिन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  शिवपुरी : अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) की महासचिव डोरेन बोगदान मार्टिन अपनी पुत्री सिसिलिया के साथ शिवपुरी प्रवास पर रहीं। जेनीवा की रहने वाली मार्टिन दिल्ली में चल रहे विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के लिए भारत पधारी हैं। यह सभा (WTSA 2024) हर चार साल में आयोजित की जाती है, और पूरे एशिया में पहली बार,भारत में आयोजित हो रही है। यह पहली बार है कि संयुक्त राष्ट्र से कोई हाई लेवल पदाधिकारी शिवपुरी पधारे हों। शिवपुरी में डोरेन बोगदान मार्टिन लखपति दीदी, ड्रोन दीदी एवं कई स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर आजीविका मिशन और इससे आये उनके जीवन में परिवर्तन की कई कहानियाँ-किससे स्वयं लखपति दीदी के समूह एवं कोलारस की ड्रोन दीदी रेखा ओझा से सुने। इस दौरान उनकी कार्यशैली एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझा।लखपति दीदियों के साथ वार्ता कर एक एक की जीवनी सुनी। उसके पश्चात मार्टिन ने मिशन के अंतर्गत समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद की प्रदर्शनी भी देखी।

किडज़ानिया और डोम्स ने लांच किया इंट्रैक्टिव पेन्टिंग स्टूडियो

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली /  शैक्षिक मनोरंजन ब्रांड किडज़ानिया और डोम्स ने किडज़ानिया नोएडा में डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो का अनावरण किया। इस आयोजन के साथ ही बच्चों को अपने रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को पोषित करने का अवसर मिलेगा डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो, किडज़ानिया नोएडा और डोम्स की संयुक्त पहल है। यहां बच्चों को चित्रकारी में एक गहरा और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा जिससे वे विभिन्न कलात्मक भूमिकाओं का जायज़ा ले सकेंगे, जैसे म्यूरल पेंटिंग और स्टूडियो पेंटिंग। चित्रकारी की दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से और  डोम्स के उच्च-क्वालिटी कला उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का मौका मिलेगा और वे एक जीवंत एवं आनंदकारी परिवेश में नई तकनीकों से रूबरू हो पाएंगे। डोम्स इंडस्ट्रीज़ के सीएमओ, सौमित्र प्रसाद ने कहा, “हम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डोम्स और किडजानिया की साझेदारी को लाने के लिए उत्साहित हैं। डोम्स पेंटिंग स्टूडियो, बच्चों को एक समृद्ध कलात्मक अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है, जहां वे विभिन्न तकनीकों का पता लगा सकते हैं और कला के प्रति अपनी रुचि को ब