संदेश

सेवा सहयोग संगठन ने मनाया दिवाली उत्सव,घर-घर जाकर बाँटें पूजन सामग्री,पटाखे,मिठाई एवं साड़ी-कपड़े

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिंदवाड़ा - “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा हर साल “सेवा बने स्वभाव” से ऐसे गरीब बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं को घरों में दीपावली के उपलक्ष्य में कपड़े, फटाखे और मिष्ठान वितरण करने का कार्य करती है जिससे उनके घर भी दीपावली खुशियों से मना सके। हर घर दीपावली में कपड़ा बैंक लक्ष्मी के द्वारा पूजन सामग्री दिये, तेल, बत्तियां, पटाखे, मिठाई, लाई एवं साड़ी-कपड़े बांटते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कपड़ा बैंक ने ग्राम मोहरली एवं खापाभाट में इस कार्यक्रम को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की पत्नी रेखा सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया साथ ही रेखा सिंह द्वारा मोहरली बस्ती में अपनी तरफ से भी सामग्री एवं साड़ी कपड़े जरूरतमंदों को भेंट किये गए।  कपड़ा बैंक की चौरई शाखा के द्वारा छिंदवाड़ा में आकर सामग्री बांटने में सहयोग और सेवाएं प्रदान किया एवं साड़ियां वितरित की गई। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर रेखा सिंह मेडम ने कपड़ा बैंक की संपूर्ण टीम के कार्यों को सराहा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  कपड़ा बैं...

लॉक्स बाय गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप मेड-इन-इंडिया घरेलू सुरक्षा में बना हुआ है अग्रणी

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज एंड बॉयस का व्यवसाय और गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का,लॉक्स बाय गोदरेज 127 साल से घरेलू सुरक्षा में एक विश्वसनीय नाम रहा है। ब्रांड ने नवोन्मेष और टेक्नोलॉजी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप स्मार्ट होम इंटीग्रेशन, डिज़ाइन-लेड सॉल्यूशंस और अपनी बाज़ार उपस्थिति का विस्तार कर 20% वृद्धि का लक्ष्य रखा है, जबकि बाज़ार की वृद्धि दर 14% रहने का अनुमान है। टेक्नोलॉजी और स्थानीय विनिर्माण में महत्वपूर्ण निवेश को देखते हुए लॉक्स बाय गोदरेज, भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती ज़रूरतों को पूरा करने के लिहाज़ से बेहतरीन स्थिति में है। कंपनी की वृद्धि रणनीति स्वचालन (ऑटोमेशन) और नवोन्मेष के ज़रिये स्थानीय उत्पादन को बढ़ाते हुए स्मार्ट डिजिटल लॉक के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर ज़ोर देती है। गोदरेज एंड बॉयस के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स बिजनेस के बिजनेस हेड, श्याम मोटवानी ने कंपनी की विकास योजनाओं पर अपनी टिप्पणी में कहा: "हम अपने 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण के आधार पर घर की सुरक्षा बढ़ाने वाले स्मार्ट समाधानों के लिहाज़ से 20% की वृद्धि...

जयपुर डेयरी ने बेची 20 टन सरस मिठाइयां,अलवर के कलाकंद की डिमांड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर डेयरी ने इस बार सरस मिठाइयों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री की है। दीपावली के अवसर पर अकेले जयपुर डेयरी ने 13 दिन में 20 टन सरस मिठाइयों की बिक्री की है। यह जानकारी जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक मनीष फौजदार ने दी। फौजदार ने बताया कि सरस द्वारा निर्मित शुद्ध घी से बनी उच्च गुणवत्तायुक्त एवं स्वादिष्ट मिठाइयों को जयपुर शहर के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जयपुर डेयरी को कुल 20 टन मिठाइयां बेचने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे जयपुर डेयरी द्वारा दीपावली से दो दिन पूर्व ही 20 टन सरस मिठाइयों की बिक्री कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दरअसल मिठाई की दुकानों पर आए दिन छापे पड़ रहे हैं और अधिकांश जगह खाद्य सामग्री में मिलावट की खबरें आ रही हैं। इसी के चलते लोगों ने दुकानों से मिठाई खरीदना ही बंद कर दिया है। विकल्प के रूप में सरस द्वारा निर्मित मिठाइयों की अच्छी बिक्री हो रही है । सरस ब्राण्ड के 1 किलो पैक में गुलाब जामुन, रसगुल्ला एवं राजभोग 400 ग्राम पैक में सोन पपड़ी, 250 एवं 500 ग्राम पैक में बर्फी, पेड़ा एवं 200 ग्राम पैक में कलाकन्द जयपुरवासियों को उपलब्ध ...

जयपुर में "एक दिया सद्भाव का" आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर शहर के विभिन्न धर्मनिरपेक्ष और साम्प्रदायिक सौहार्द्र पसंद संगठनों की ओर से "एक दिया सद्भाव का" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो हर वर्ष की तरह इस बार भी शहीद स्मारक पर मनाया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता, आपसी भाईचारे और शांति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें शहर के कई प्रमुख सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया की इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने कहा की ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम, सद्भाव और आपसी समझ का माहौल बनता है। उन्होंने कहा कि "एक दिया सद्भाव का" का मतलब है, एक ऐसा दीपक जलाना जो सभी के दिलों में प्रेम और सौहार्द्र का प्रकाश फैलाए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धर्मों, समुदायों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दीपक जलाए, जो आपसी एकता का प्रतीक थे। इस मौके पर शांति और सद्भाव के संदेश को निरंतर समाज मे फैलाने की आवश्यकता बताई । उपस्थित लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक पहल मानते हुए इस तरह के कार्यक्रमों की नियमितता पर जोर दिया ताकि समाज में सभी समुदायों के बीच...

एसबीआई लाइफ ने मिर्ची के साथ की स्पेल बी का 14 वा एडिशन का रीजनल फिनाले

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने मिर्ची के साथ मिलकर जयपुर में एसबीआई लाइफ स्पेलबी 2024’ के अपने 14 वें एडिशन - ‘बी स्पेलबाउंड’ के रीजनल फिनाले की शुरुआत की । यह प्रतियोगिता देश भर के प्रतिभाशाली युवा स्पेलर को एक साथ लाती है, अब अपने अगले चरण में पहुंच गई है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के चैंपियन की पहचान की जाएगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। जयपुर में रीजनल फिनाले में 21 स्कूलों के 11436 छात्रों में से 51 छात्रों ने भाग लिया। जयपुर के कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा दिशिता मित्तल ने अपनी बेहतरीन स्पेलिंग क्षमता और बौद्धिक कौशल के साथ एसबीआई लाइफ स्पेल बी के जयपुर क्षेत्रीय फिनाले में जीत हासिल की,अब वह अन्य शहरों से शॉर्टलिस्ट किए गए बाकी प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगी एसबीआई लाइफ के ब्रांड,कॉर्पारेट कम्युनिकेशंस और सीएसआर के हैड रवींद्र शर्मा, और एसबीआई लाइफ के जयपुर क्षेत्र के प्रबंधक शैलेश शर्मा ने अन्य सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में फाइनलिस्टों को सम...

टीवीएस मोटोसोल 4.0’ गोवा में 6,7 दिसंबर को आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  बैंगलोर : टीवीएस मोटर कंपनी ने मोटर साइकिल उत्सव ‘टीवीएस मोटोसोल’ के चौथे एडिशन की गोवा में वापसी का एलान किया। ‘टीवीएस मोटोसोल 4.0’ 6 और 7 दिसंबर को गोवा के वागाटोर में होगा। इस साल की थीम, “फील द एड्रेनालाईन, फील द इन्सपिरेशन, फील द ग्रूव’ दरअसल मोटर साइकिलिंग के रोमांच को संगीत, सेहत और रचनात्मक भावना के साथ सहजता से जोड़ती है। मनुष्य और मशीन के बीच अटूट बंधन के उत्सव को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और दुनिया भर के बाइकिंग समुदायों को एक साथ लाने के साथ ही ग्लोबल स्तर पर काम करने वाली वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर के इस इवेंट को मोटर साइकिलिंग, रेसिंग और समान विचारधारा वाले प्रदर्शन के शौकीनों के बीच बहुत लोकप्रियता हासिल है। टीवीएस मोटर कंपनी के हैड ऑफ बिजनेस- प्रीमियम विमल सुंबली ने कहा, ‘‘टीवीएस मोटोसोल सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि मोटरसाइकिलिंग स्पिरिट का प्रतीक है। यह इंसान और मशीन के बीच के बंधन का जश्न मनाता है। इस इवेंट का प्रत्येक एडिशन न केवल बड़े पैमाने पर बढ़ा है, बल्कि उत्साही लोगों के बीच इस संबंध को और भी गहरा किया है। हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ मोटरसाइकिलों से ...

बिन तेरे मेरे प्रभु, नहीं मेरी पहचान

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  है जिसमे तेरी रजा, उसमे मेरी शान बिन तेरे मेरे प्रभु, नहीं मेरी पहचान..... हिय हर्षित हो कह रहा, आओ बिराजो नाथ तेरे ही आशीष से जीवन मे प्रभात.... लिप्त हुआ संसार में, मोह माया का फेर सब मालिक के हाथ में, हम माटी का ढेर... पूर्ण समर्पण हो जहाँ, वहीं आस- विश्वास जिस दिल मे राघव बसे, चहुँदिस है उल्लास.... राघव तेरा द्वार हो, जब भी खोलूँ नैन तेरा सिमरन जब मिले,पाऊँ प्रभु जी चैन मन का रावण हो स्वाह , मन में हों बस राम जितनी हों कठिनाइयां, जाऊं सीधे धाम