संदेश

फ्रांस की पर्यटक,लेखिका ऐनी सोरेल ने अपनी ट्रेवल गाइड बुक "राजस्थान" भें...

चित्र

सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया साकार हुई बिहार की छठ संस्कृति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व डाला छठ पूजा उगते हुए सूर्य को दुसरा अर्ध्य अर्पित । बिहार झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की गलता तीर्थ में भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाएं कमर भर पानी में डुबकी लगाकर पूरव दिशा की ओर खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने छठी मैया के परंपरागत गीत गाए। श्रद्धालुओं ने केला, गन्ना,कच्चा हल्दी, अदरक, मूली, सेव,संतरा,गागर नीबू, नाशपाती, संतरा, नारियल, केराव,कच्चा चावल, सूथनी,पानी फल और ठेकुआ जो विशेष रूप से बनाया जाता हैं आदि सामग्री से पूजन कर दीपक जलाया। बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं व श्रद्धालु सुवह काल अर्घ्य देने आए। घाट पर बिहार समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने साथ प्रशासन मिलकर पूरे मुस्तेदी के साथ व्यवस्था को संभाला। दूरदराज से आए श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण किया | जिसके घर में कोई मन्नत मांगी जाती है मन्नत पूरा होने पर कोसीया भरा जाता है । भोर में कोसीया के साथ गन्ना ठेकुआ आदि प्रसाद को एक साथ बांध दिया जाता है ।सूर्य देव को लालिमा से पहल...

नया विकसित राजस्थान बनाने में माइनिंग सेक्टर की प्रमुख भूमिका-मुख्यमंत्री शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के राइजिंग राजस्थान प्री समिट में 63 हजार 463 करोड रु. के एमओयू हस्ताक्षरित और आदान प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित एमओयू समारोह में राज्य सरकार की और से प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त व निदेशक माइंस  भगवती प्रसाद कलाल और एमओयू करने वाली संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच करार पत्रों का आदान प्रदान हुआ। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने निवेशकों से आगामी 9 10 11 दिसंबर को आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में अधिक अधिक से निवेश प्रस्ताव के साथ आगे आने का आह्वान करते हुए प्रदेश के विकास यात्रा में भागीदार बनने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश के अनुकूल वातावरण बनाया गया है इससे प्रदेश की प्रगति, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर विकसित होंगे। शर्मा ने जापान और कोरिया यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि जापान के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे राजस्थान में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं इसी तरह से कोरिया की कोरियन स्टोन कंपनी सहित कंपनियों ने भी राजस्थान में निवेश में रुचि दिखाई है। मेर...

शासन सचिव रवि जैन को फ्रांस की पर्यटक,लेखिका ऐनी सोरेल ने अपनी ट्रेवल गाइड बुक "राजस्थान" की भेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में जो आता है वो यहां के रंगों में रंग जाता है। ऐसा ही फ्रांस से जुलाई 1974 में राजस्थान भ्रमण को आई पर्यटक, लेखिका और फोटोग्राफर ऐनी सोरेल के साथ भी हुआ। शासन सचिव पर्यटन रवि जैन से मुलाकात कर फ्रांस की पर्यटक,लेखिका और फोटोग्राफर ऐनी सोरेल ने जयपुर स्थित राजस्थान पर्यटन भवन में उनसे मिलकर अपनी राजस्थान पर्यटन अनुभव आधारित छायाचित्रों को समाहित किये हुए फ्रेंच ट्रेवल गाइड बुक "राजस्थान" भेंट की। साथ ही श्रीमती सोरेल ने राजस्थान में अपनी यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष में 27 नवम्बर को जयपुर में ऐनी द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह को आमंत्रित किया।  इस अवसर संयुक्त निदेशक (पर्यटन विकास) राजेश शर्मा और संयुक्त निदेशक (मेले - त्यौहार) श्रीमती पुनीता सिंह भी उपस्थित रहीं। शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने हमें खुशी है कि श्रीमती ऐनी सोरेल की आधी शताब्दी से राजस्थान भ्रमण करते हुए अपने छायाचित्रों और फ्रेंच ट्रेवल गाइड बुक "राजस्थान" के माध्यम से राजस्थान को फ्र...

भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ छठ पूजा का व्रत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - सूर्योपासना का महापर्व छठ पर्व के चौथे दिन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ ।  दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित डीयर पार्क में पूर्वांचल मित्र समाज के तत्वाधान में छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्वांचल मित्र समाज के सदस्य एवं भाजपा जिला प्रभारी पूर्णानन्द साह ने बताया कि इस घाट पर विगत 24 वर्षों से पूजा कराई जा रही है। संध्याकालीन अर्घ्य के बाद घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाते हैं। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार से आए देशी भाषाई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी साथ हीं केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से बनारस से आए कुछ कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे। आयोजक संस्था पूर्वांचल मित्र समाज के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार ठाकुर, महासचिव ऋषिकेश यादव, कोषाध्यक्ष भावेश कुमार, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपेन्द्र गिरि, डॉ वी के सिंह, रामसेवक, सहदेव, मंच संचालनकर्ता कामेश्वर गुप्ता, संरक्षक आर एन गुप्ता, रामविलास दास , जी एन झा एवं सभी सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

दिल्ली की जहरीली यमुना की हकीकत

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  सूर्य पुत्री यमुना आज अपने ताड़नहार की प्रतीक्षा में है। इस बार ज्ञात इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब महापर्व छठ पर दिल्ली में यमुना किनारे व्रतियों ने सूर्य को अर्ध्य नहीं दिया। कारण यमुना में इतना भीषण प्रदूषण था जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना किनारे छठ पर्व मनाने की इजाज़त नहीं दी। अपने आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा है कि यमुना नदी का पानी बेहद प्रदूषित और जहरीला है कि इसमें डुबकी लगाने से लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट का यह फैसला यमुना में प्रदूषण की वजह से सतह पर सफेद झाग की परत दिखाई देने के बाद आया है।  पीठ का यह फैसला उसके हाल के आदेश के मद्देनजर दिया गया है जिसमें उल्लेख किया गया था कि यमुना में प्रदूषण अबतक के उच्चतम स्तर पर है। ऐसे में पीठ द्वारा किसी भी तरह का आदेश देने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जहरीले पानी में स्नान करने से लोग बीमार पड़ सकते हैं। यह भी सच है कि यमुना में डुबकी लगाने से लोगों की सेहत खराब हुयी है और तो और उन्हें...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग स्टिकर लगाकर अलंकृत किया गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के द्वारा संगठन के 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग स्टिकर लगाकर अलंकृत किया गया। संगठन की प्रादेशिक मुख्य आयुक्त श्रीमती सीमा जौनसारी ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। इस उपलक्ष पर विशेष फ्लैग राष्ट्रीय, राज्य और जनपद स्तर के व्यक्तियों को भेंट किए जा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में प्रादेशिक सचिव रविंद्र मोहन काला, प्रशासनिक अधिकारी बीएस रावत , अजय शेखर बहुगुणा जिला सचिव देहरादून एवं राहुल रतूड़ी उपस्थित थे।