संदेश

किसानों के अधिकार के लिए हुए कार्यों से खींवसर का पूरे देश में नाम है : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में खींवसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि तेजाजी महाराज की जन्मस्थली-कर्मस्थली खींवसर में सबके बीच उपस्थित होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मंचासीन सवाई सिंह चौधरी हमेशा से जनसेवा में जुटे रहे हैं।  उन्होंने कहा कि खेत-खलियानों में कृषि का कार्य कर रहे लोगों के साथ ही समस्त खींवसर वासियों की खुशहाली के लिए सदैव तत्परता के साथ उन्होंने कार्य किया है और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज विधायक हरेन्द्र मिर्धा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व मंत्री मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक महेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक चेतन डूडी, विधायक मुकेश भाकर जिन्होंने अपने संघर्ष से नाम कमाया आज आप स...

आम्रपाली के राजीव अरोड़ा 'दीवाली मेयरल लाइट्स' से पुरस्कृत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।आम्रपाली म्यूजियम द्वारा यूएसए के ऑर्गेनाइजेशन 'कॉरपोरेट दिवाली डायवर्सिटी ग्रुप' के सहयोग से म्यूजियम परिसर में प्रतिष्ठित दीवाली मेयरल लाइट्स पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान आम्रपाली म्यूजियम के फाउंडर, राजीव अरोड़ा को भारतीय शिल्पकला और संस्कृति को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान देने के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि "मैं यह सम्मान पाकर अभिभूत हूं। यह आम्रपाली में हम सभी के लिए बहुत गर्व और सौभाग्य की बात है। हमारे आभूषण और म्यूजियम दोनों ही मेरे सहयोगियों और सहकर्मियों की निष्ठा, कठिन परिश्रम, और समर्पण से बने हैं। हम आगे भी भारतीय कारीगरी और परंपरा की सुंदरता को बढ़ावा देने और हमारी धरोहर को जीवित रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।" उल्लेखनीय है कि राजीव अरोड़ा को यह पुरस्कार न्यू जर्सी के मेयर रवि भल्ला के ऑफिस द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मेयर्स ऑफिस न्यू जर्सी/ न्यूयॉर्क के प्रतिनिधि; द कॉर्पोरेट दीवाली (टीसीडी) ट्रस्टी केली विंसेंट रोड्रिग्स; टीसीडी फाउंडर एवं प्रसिडेंट, मनीषा बेरीवाल...

माला माथुर स्मृति दिवस पर सखी ने प्रस्तुत किए भारतीय नारी के विभिन्न रूप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। माला माथुर स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सखी' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रुति मंडल द्वारा माला माथुर की स्मृति में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय नारीत्व के विभिन्न रूपों को संगीत, नृत्य और कला के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।'सखी' भारतीय नारीत्व की शक्ति में गहराई से निहित है, जो भारत माता की पवित्र भूमि और गंगा मां (गंगा नदी) के आध्यात्मिक पथ से प्रेरणा लेती है। यह कार्यक्रम भारतीय पौराणिक कथाओं, आध्यात्मिकता और रोजमर्रा की जिंदगी में मनाए जाने वाले नारीत्व के रूपों को श्रद्धांजलि देता है। दुर्गा (शक्ति), सरस्वती (ज्ञान), और लक्ष्मी (धन) की दिव्य ऊर्जाओं से निर्देशित, 'सखी' का उद्देश्य प्राचीन और आधुनिक भारतीय महिलाओं के साहस, अनुग्रह और शक्ति का उत्सव मनाना है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका कौशिकी चक्रवर्ती अपनी भावपूर्ण गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कौशिकी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की उत्कृष्ट साधक हैं और उनकी गायिकी में ठुमरी, दादरा, और खयाल का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है। उ...

डब्लूटीएम लंदन के जरिए राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया : राकेश शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  वर्ष 2024 में जून तक, केवल यूनाइटेड किंगडम से 66,251 पर्यटक राजस्थान आए, जो यूरोपीय पर्यटकों में राज्य के प्रति गहरी रुचि को दर्शाता है साथ ही राजस्थान में पर्यटन के लिए आने वाले प्रमुख पचास देशों की सूची में यूरोप के प्रमुख 18 देश शामिल हैं। यह आंकडा दर्शाता है कि राजस्थान यूरोप के सैलानियों के बीच खासा प्रसिद्ध है। जयपुर। लंदन में आयोजित होने वाला वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 8 नवंबर को समाप्त हो गया। राजस्थान पर्यटन की ओर से इस अंतरराष्ट्रीय मार्ट में सशक्त भागीदारी की गई। डब्लूटीएम में राजस्थान पर्यटन का प्रतिनिधित्व अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा द्वारा किया गया। इस वैश्विक सम्मेलन के बारे में कहा कि राजस्थान को लेकर यूरोपिय ट्रेवल एजेंसियों व पर्यटकों में खासी उत्सुकता देखने को मिली, उन्होंने कहा कि अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विविध पर्यटन अनुभवों के लिए प्रसिद्ध राजस्थान, वैश्विक स्तर पर हमेशा से एक प्रमुख पर्यटन स्थल रहा है।  वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) लंदन में भागीदारी, राज्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने ...

आम आदमी पार्टी ने जयपुर में किया जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने जनता हेल्पलाइन नम्बर 8955220099 जारी कर पोस्टर विमोचन किया, इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल , जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच व मीडिया प्रभारी पवन देव ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं हमें पूर्ण विश्वास हैं इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे,  आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी. जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर - निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं आज नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रस्टाचार का गढ़ बन चुका हैं जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं और इस कुव्यवस्था में अपने को पीड़ित समझ रहा हैं जबकि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में गलत हैं सिर्फ...

सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 : आईसीएआई जयपुर क्रिकेट टीम जोश और जुनून के साथ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा 15 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की क्रिकेट टीम नोएडा के लिए रवाना हुई, जहां वे 9 से 12 नवंबर तक आयोजित सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 में हिस्सा लेंगी। सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल (सीआईआरसी) के अन्तर्गत सात राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड आते है और इनमे कुल 50 शाखाओ में से 16 शाखाये इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और 16 ब्रांचो के अंतर्गत जयपुर शाखा का चयन इस टूर्नामेंट के लिए हुआ है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। लीग का फाइनल मैच 12 नवंबर को खेला जाएगा । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और उपाध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि इस वर्ष सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 वार्षिक क्षेत्रीय स्तर का लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो नोएडा में सीआईआरसी की शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हम जयपुर से 15 सदस्यीय टीम को बड़े उत्साह और उम्मीद के साथ भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठित आयोजन न केवल खेल भावना...

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किया तीन पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  वाराणसी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का कहना है किसी भी राष्ट्र की उन्नति और समृद्धि के लिए आवश्यक है कि उसके नागरिक अपने भीतर राष्ट्रवाद की भावना को सतत जीवंत रखें। समारोह वाराणसी में डॉ. नीरजा माधव की तीन पुस्तकों का एक साथ लोकार्पण हुआ। पुस्तक "अर्थात् राष्ट्रवाद" दो पुस्तकें" नीरजा माधव :रचना धर्मिता के सोपान" और "नीरजा माधव:सृजन डॉ. नीरजा माधव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित पुस्तकों के सम्पादक हैं- डॉ बेनी माधव मिश्र और डॉ. कवीन्द्र नारायण श्रीवास्तव। "अर्थात् राष्ट्रवाद" पुस्तक पर अपने विचार रखते राज्यपाल ने कहा--राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में साहित्य की अहम भूमिका होती है । अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर जब मनुष्य अपने राष्ट्र को महत्व देता है और उसकी सेवा में जी जान से तत्पर होता है तब राष्ट्रीय चरित्र का प्रादुर्भाव होता है । साहित्य में विचारों को आकार देने, परिवर्तन लाने की क्षमता है और यह क्षमता डॉक्टर नीरजा माधव के लेखन में दिखाई देती है। अपने अध्यक्षीय भाषण में अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा क...