संदेश

सुपर रिच पर टैक्स लगे तभी समस्याओं का हल - प्रशांत भूषण

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करने, देशभर में सरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरने, हर व्यक्ति के सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने के सवाल पर नई दिल्ली के गांधी पीस फाऊंडेशन में विगत तीन महीनों से पूरे देश में चलाए जा रहे रोजगार अधिकार अभियान के प्रथम चरण के समापन पर राष्ट्रीय सम्मेलन सह बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता टीना, डाक्टर संत प्रकाश, राजेश सचान, डीवाईएफआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, कर्नाटक के सरवन, अंकित भारद्वाज ने की। सम्मेलन सर्वसम्मति से इस निर्णय पर पहुंचा कि रोजगार का सवाल राजनीतिक अर्थनीति से जुड़ा हुआ है।  छात्रों - युवाओं के साथ समाज के बड़े हिस्से को बेरोजगारी का सवाल प्रभावित करता है। सम्मेलन यह मानता है कि देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। संसाधन जुटाए जा सकते हैं यदि बड़े पूंजी घरानों की सम्पत्ति पर समुचित टैक्स लगाया जाए और उचित अर्थनीति बने। इन संसाधनों से छात्रों व युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी होगी। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली,आंगनबाड़ी,आशा कार...

कांग्रेस पार्टी की सलूम्बर में विजय होगी : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे जहॉं डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। डोटासरा ने जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि जनसभा में उपस्थित मतदाताओं के उत्साह से साबित हो गया है कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विजय होकर विधानसभा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में रघुवीर मीणा से चर्चा हुई थी, उन्होंने चुनाव लडऩे से इनकार करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी उसके साथ लगेंगे, क्योंकि अनेक दफा चुनाव लड़ चुके हैं और यदि अब जीत न पाए तो यह पार्टी के लिए नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहा कि रघुवीर मीणा जैसे सच्चे कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता कम मिलते हैं जो खुद से ज्यादा पार्टी की सोचते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के समय भी रघुवीर मीणा से चर्चा हुई तो यह फीडबैक मिला था कि भारत आदिवासी पार्टी के लोग युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं और यदि सब ल...

इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है : पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर - सचिन पायलट ने कहा कि 11 महीने हो गए MOU नहीं दिखा रहे हैं. मैं चैलेंज करता हु क्या एमओयू हुआ दिखाओ। सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी. 11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है. पायलट ने कहा कि यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्यू की यहां के विधायक सांसद बन गए हैं. यह चुनाव दो दलों का चुनाव है. मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं. जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है. । यदि कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर है तो क्यों भटक रहे हो आप सब। उन्होंने पूछा की खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए. अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है. क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया. यहां अधिकारी हावी है.आगे कहा की इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है. उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं. हाल में केरल से आया हूं. वायनाड़ में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि प्रियंका गांधी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आए । पायलट ने यह भ...

देश भर से 54 विभूतियों को “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024“ अवॉर्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  समर्पण संस्था की ओर से त्रिवेणी नगर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में आयोजित 9 वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 54 विभूतियों को 15 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवॉर्ड से उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.हरि सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के एल बेरवाल ने कहा कि “ उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से दूसरों को प्रेरणा मिलती है । समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है। बेरवाल ने कहा कि “ समर्पण का भाव भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है । इस भाव को और मज़बूत करने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है ।”इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया । समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमें...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का शुभारम्भ किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने ₹ 87 करोड़ की कुल 6 योजनाओं का लोकार्पण किया। योजनाओं में स्पोर्टस कालेज रायपुर में 200 बेड का हॉस्टल, बहुउद्देशीय हॉल, बॉक्सिंग हॉल का उच्चीकरण, हरिद्वार में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण, हरिद्वार स्टेडियम में दर्शक दिर्घा पार्किंग का निर्माण एंव परेड ग्राउण्ड खेल परिसर के अन्तर्गत रोलर स्केटिंग रिंग का निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खेल से संबंधित उपकरणों पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने राज्य स्तरीय पिटठू प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। आगामी राष्ट्रीय खेलों हेतु नेशनल गेम्स उत्तराखंड वॉलंटियर पोर्टल का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस विशेष अवसर पर हम "राज्य युवा महोत्सव" का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये महोत्सव राज्य के युवाओं को अपनी रचनात्मकता, कला और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्र...

किसानों के अधिकार के लिए हुए कार्यों से खींवसर का पूरे देश में नाम है : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर रहे तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में खींवसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि तेजाजी महाराज की जन्मस्थली-कर्मस्थली खींवसर में सबके बीच उपस्थित होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मंचासीन सवाई सिंह चौधरी हमेशा से जनसेवा में जुटे रहे हैं।  उन्होंने कहा कि खेत-खलियानों में कृषि का कार्य कर रहे लोगों के साथ ही समस्त खींवसर वासियों की खुशहाली के लिए सदैव तत्परता के साथ उन्होंने कार्य किया है और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज विधायक हरेन्द्र मिर्धा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व मंत्री मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक महेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक चेतन डूडी, विधायक मुकेश भाकर जिन्होंने अपने संघर्ष से नाम कमाया आज आप स...

आम्रपाली के राजीव अरोड़ा 'दीवाली मेयरल लाइट्स' से पुरस्कृत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।आम्रपाली म्यूजियम द्वारा यूएसए के ऑर्गेनाइजेशन 'कॉरपोरेट दिवाली डायवर्सिटी ग्रुप' के सहयोग से म्यूजियम परिसर में प्रतिष्ठित दीवाली मेयरल लाइट्स पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान आम्रपाली म्यूजियम के फाउंडर, राजीव अरोड़ा को भारतीय शिल्पकला और संस्कृति को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान देने के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि "मैं यह सम्मान पाकर अभिभूत हूं। यह आम्रपाली में हम सभी के लिए बहुत गर्व और सौभाग्य की बात है। हमारे आभूषण और म्यूजियम दोनों ही मेरे सहयोगियों और सहकर्मियों की निष्ठा, कठिन परिश्रम, और समर्पण से बने हैं। हम आगे भी भारतीय कारीगरी और परंपरा की सुंदरता को बढ़ावा देने और हमारी धरोहर को जीवित रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।" उल्लेखनीय है कि राजीव अरोड़ा को यह पुरस्कार न्यू जर्सी के मेयर रवि भल्ला के ऑफिस द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मेयर्स ऑफिस न्यू जर्सी/ न्यूयॉर्क के प्रतिनिधि; द कॉर्पोरेट दीवाली (टीसीडी) ट्रस्टी केली विंसेंट रोड्रिग्स; टीसीडी फाउंडर एवं प्रसिडेंट, मनीषा बेरीवाल...