नीलेश मिसरा का पहला कविता संग्रह, 'मैं अक्सर सोचता हूँ' का विमोचन
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली : क़िस्सागो,गीतकार और ग्रामीण समाचार पत्र गाँव कनेक्शन के सह-संस्थापक,नीलेश मिसरा की कविताओं की किताब 'मैं अक्सर सोचता हूँ' का विमोचन किया गया। इस किताब को वेस्टलैंड बुक्स की भाषा इकाई एका द्वारा नीलेश मिसरा के गाँव कनेक्शन के साथ साझेदारी में प्रकाशित किया गया है। यह ‘स्लो इंप्रिंट’ के लॉन्च का भी प्रतीक है, जिसके तहत नीलेश मिसरा द्वारा चयनित और प्रस्तुत की गई चार अन्य किताबें भी शामिल होंगी। इनमें डॉ. शिव बालक मिसरा की गाँव से बीस पोस्टकार्ड, अनुलता राज नायर की जंगली फूलों सी लड़की, छवि निगम, वृषाली जैन, शिखा द्विवेदी और अनुलता राज नायर की कहानियों का संकलन कालजयी: कहानियाँ वेदों पुराणों से और अनुलता राज नायर, दीपक हीरा रंगनाथ, अनीता सेठी और दीक्षा चौधरी की कहानियों का संकलन मैजिक बॉक्स शामिल हैं। इस प्रकाशन को एक महत्वपूर्ण साहित्यिक घटना बनाती है वह यह है कि नीलेश मिसरा पहली बार अपनी कविताओं को एक पुस्तक के रूप में आपके सामने ला रहे हैं। यह काव्य-संग्रह ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है। पुस्तक की एक और ख़ासियत है इसके कवर पर ...