संदेश

Delhi IITF 2024 : हस्त निर्मित उत्पादों और दिव्यांगजनों के लिए समर्पित प...

चित्र

क्विक विटल्स ने डेविड वॉर्नर को वेलनेस अंबेसडर बनाया : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार भारतीय हेल्थ टेक ऐप को प्रोत्साहित करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - क्विक विटल्स,एक इनोवेटिव वेलनेस ऐप जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य मॉनिटरिंग में क्रांति ला रहा है, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार डेविड वॉर्नर को अपने पहले वेलनेस अंबेसडर के रूप में स्वागत करता है। उनकी एथलेटिक प्रतिभा और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, वॉर्नर भारत के लोगों को स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रेरित करने के क्विक विटल्स के लक्ष्य को पूरा करेंगे।  वेलनेस अंबेसडर के रूप में, वॉर्नर एक नया चैलेंज शुरू करेंगे जिसमें वे अपने मित्रों और प्रशंसकों को वेलनेस मूवमेंट में शामिल होने का आह्वान करेंगे।  प्रशंसक अपने वेलनेस स्कोर साझा करके, क्विक विटल्स और वॉर्नर को टैग करके, और पांच अन्य लोगों को क्विक विटल्स ऐप की मदद से अपने विटल्स चेक करने का चैलेंज करके इस मूवमेंट में शामिल हो सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में वेलनेस मूवमेंट को प्रेरित करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। क्विक विटल्स और डेविड वॉर्नर मिलकर एक स्वस्थ भविष्य के लिए प्रयासरत हैं। "भारत में क्विक विटल्स परिवार का पहला वेलनेस अंबेसडर बनने पर मैं बेहद खु...

दिल्ली में 12वां नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल समारोह शुरू हुआ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का 12वां संस्करण दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रंगारंग और जीवंत शुरुआत के साथ शुरू हुआ। आठ पूर्वोत्तर राज्यों के 200 से अधिक समुदायों को एकजुट करने वाला यह उत्सव एक जीवंत उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ ।  उद्घाटन समारोह में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकाणु महंत का स्वागत भाषण शामिल था, जिसके बाद प्रमुख व्यक्तियों के व्यावहारिक भाषण हुए। इनमें पासांग दोरजी सोना, अरुणाचल प्रदेश मंत्री (पर्यटन), तेमजेन इम्ना अनोंग, नागालैंड के मंत्री (पर्यटन), अरुणीश चावला, आईएएस, सचिव (संस्कृति), भारत सरकार: और मुख्य अतिथि, पाबित्र मार्गेरिटा, राज्य मंत्री (कपड़ा, विदेश मंत्रालय), भारत सरकार शामिल थे। उनके संबोधनों ने सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय मंच पर पूर्वोत्तर की विरासत को बढ़ावा देने में त्योहार की भूमिका पर प्रकाश डाला। पर्यटन सचिव और असम पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक, आईआरएस, पद्मपाणि बरा ने जोर देकर कहा, “असम का बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है, जिससे यह यात्रियों के लिए ए...

वेगस मॉल में मनाई गई धूम धाम से देव दिवाली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली- द्वारका सेक्टर-14 स्थित वेगस मॉल में देव दिवाली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। हिंदू धर्म में देव दिवाली का विशेष महत्व है, जिसे भगवान शिव की त्रिपुरासुर पर विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस पावन पर्व के अवसर पर मॉल में आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। मॉल के सेंट्रल एट्रियम में आयोजित इस आयोजन की अध्यक्षता प्रसिद्ध संत अजय भाई ने की। उनकी उपस्थिति ने पूरे माहौल को दिव्यता और भक्तिभाव से भर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीपों की रोशनी थी, जिसने पूरे स्थल को आलोकित कर दिया।  अजय भाई ने स्वयं आरती का नेतृत्व किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया। इसके बाद भजनों और भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति ने सभी को भक्ति में भावविभोर कर दिया।  मॉल की भव्य सजावट ने देव दिवाली के उत्सव को और खास बना दिया। इस मौके पर वेगस मॉल के वाईस प्रेसिडेंट रविंद्र चौधरी ने कहा कि हमने इस आयोजन के जरिए द्वारका के लोगों को हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया है। अजय भाई की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खा...

अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं केंद्र ओर राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - सड़क किनारे रेहड़ी ठेली लगाकर आजीविका कमाने वाले हजारों छोटे कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना, वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत उत्तराखंड ने शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करते हुए, 40 हजार से अधिक छोटे व्यापारियों को कारोबार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना, मुख्य रूप से कोविड काल में प्रभावित छोटे कारोबारियों को फिर से स्वरोजगार में मदद के लिए प्रांरभ की गई थी। उत्तराखंड में शहरी विकास विभाग इस योजना के लिए नोडल एजेंसी की भूमिका निभाता है।  योजना के तहत छोटे कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के सुगम ऋण अवधि में कार्यशील पूंजी के रुप में प्रथम चरण में 10 हजार, दूसरे चरण में 20 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत पहली बार का ऋण तय समय में लौटाने पर ही लाभार्थी दूसरी बार के लिए ऋण ले सकते हैं, इसी तरह दूसरी बार का ऋण चुकाने पर स्ट्रीट वेंडर्स तीसरे चरण का ऋण लेने के लिए अर्ह होते हैं।  ...

द लर्निंग स्पेस ने प्री-स्कूलर्स के लिए पजामा पार्टी के साथ बाल दिवस मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा, नोएडा के एक प्रीमियम स्कूल, द लर्निंग स्पेस ने बाल दिवस पर एक शानदार पजामा पार्टी का आयोजन किया, जिसमें अपने नन्हे विद्यार्थियों को मौज-मस्ती और उत्साह से भरे दिन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। यह उत्सव हंसी-मजाक, खेल और यादगार पलों से भरा हुआ था, जिससे बच्चों के लिए खुद को खुलकर अभिव्यक्त करने के लिए एक आनंदमय माहौल बना। बचपन का सम्मान करने और जश्न मनाने की भावना में, पजामा पार्टी ने प्री-स्कूलर्स को उत्सव के माहौल में अपने साथियों के साथ मिलकर आराम और रचनात्मकता का दिन बिताने का मौका दिया। इस कार्यक्रम में कई मजेदार गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें कहानी सुनाने का सत्र, समूह खेल, कला और शिल्प परियोजनाएँ, और एक इंटरैक्टिव संगीत और नृत्य सत्र शामिल थे, जिनका उद्देश्य उनके सामाजिक और रचनात्मक कौशल को बढ़ाना था। इस अवसर पर द लर्निंग स्पेस की प्रिंसिपल, स्मिता श्रीवास्तव ने कहा, "बाल दिवस एक विशेष अवसर है जो बच्चों द्वारा हमारे जीवन में लाई गई मासूमियत और खुशी का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। हम एक ऐसा माहौल बनाना चाहते थे जहाँ वे सहज, खुश और खुद को अभिव्...

टाईम बैंक आहान वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । यदि आप प्रसन्न रहते हैं, खुश रहते हैं तो आपको बुढ़ापा ना कभी सताएगा ना कभी महसूस होगा । इसलिए सदैव खुश रहें, परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों। खुश रहना अपने अंदर का ही गुण है । आपको कोई खुश नहीं कर सकता जब तक आप स्वयं ना चाहें । ये कहना था प्रसिद्ध समाजसेवी राजू मँगोड़ीवाला का जो जनपथ श्याम नगर में टाईम बैंक ऑफ इंडिया एवं आहान फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से प्रारंभ किए गए वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे । मुख्य अतिथि के रूप में राजू मँगोड़ीवाला ने इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता आपकी सबसे बड़ी पूंजी है । उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए कि चाहे कितनी भी व्यस्तता हो, प्रतिदिन कुछ समय अपने घर के बुजुर्गों के साथ अवश्य बिताएं । ये वो वृक्ष हैं जिन्होंने आपको छाया दी, फल दिए, सुरक्षा दी । आज हमें इनकी सार संभाल करनी है । इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने गीत, चुटकुलों के साथ खूब आनंद उठाया । आहान फाउंडेशन की संस्थापिका मीता माथुर का आभार प्रकट करते हुए टाईम बैंक गवर्निंग कॉउंसिल सदस...