संदेश

Jaipur : World Heritage City : जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से ...

चित्र

मुंबई के 62% माता-पिता कैल्शियम के लिए अपने बच्चों को दूध देते हैं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज जर्सी ने भारतीय अभिभावकों के बीच एक सर्वेक्षण किया, ताकि यह समझा जा सके कि अपने बच्चों को दूध देने का उनका क्या औचित्य है। जहां कुछ अभिभावकों ने फिट रहने और वजन को नियंत्रित रखने के साथ-साथ कुछ ऊर्जा प्राप्त करने और भोजन के विकल्प के रूप में दूध देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, वहीं 62% शहरी अभिभावकों और देश भर के 60% अभिभावकों ने कहा कि वे अपने बच्चों को कैल्शियम का सेवन बनाए रखने के लिए दूध देते हैं। ‘बॉटम्स अप…इंडिया सेज़ चीयर्स टू मिल्क!’ शीर्षक से किए गए इस व्यापक अध्ययन में दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता से उपभोक्ताओं की प्रतिक्रियाओं को शामिल किया गया है। यह अध्ययन उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं और उद्योग के रुझानों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। माता-पिता द्वारा अपने बच्चे को दूध देने के पीछे के तर्क को समझने के अलावा, सर्वेक्षण में यह भी समझने की कोशिश की गई कि वे अपने बच्चे के लिए कौन से दूध-आधारित उत्पाद पसंद करते हैं। गोदरेज जर्सी के सीईओ भूपेंद्र सूरी ने निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए कहा

नाटक के जरिये बच्चों ने बताया हेलमेट का महत्त्व

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | यूएन वर्ड डे ऑफ़ रिमेब्रेन्स फॉर रोड ट्रेफिक विक्टिम्स के अवसर पर जेकेके में सड़क हादसों में जान गवां चुके लोगों को दिया ट्रिब्यूट | सड़क पर तेज गति से दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय आपकी गलती से किसी की जान चली जाती है । हकीकत तो यह है कि आप लापरवाह तरीके से वाहन चला रहे हैं। कुछ ऐसी बातों के साथ स्कूली बच्चों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी की ओर से जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेबरेस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कार्यक्रम में शहर के 40 से अधिक स्कूलों के लगभग 600 बच्चों ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि छोटे-छोटे ट्रैफिक नियमों का पालन करके हम बड़े हादसों को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से इतनी सख्ती की जाती है फिर भी हम कामयाब नहीं है। मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके लिए समाज को समझ पैदा करनी होगी | कार्यक्रम के दौरान सड

यूईएम ने अंग्रेजी भाषा अध्ययन में प्रगति पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर में अंग्रेजी और मानविकी विभाग ने अंग्रेजी भाषा अध्ययन में प्रगति पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएईएलएस-2024) आयोजित किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में दुनिया भर के विद्वानों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों का एक गतिशील मिश्रण एक साथ आया, जिसने अंग्रेजी भाषा के अध्ययन के लिए जीवंत चर्चाओं और नवीन दृष्टिकोणों को बढ़ावा दिया। सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं का एक पैनल शामिल था, जिन्होंने अपने विचारोत्तेजक अंतर्दृष्टि से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया : • डॉ. विक गैफ़नी, निदेशक, कावेती लॉ फर्म, दार्शनिक और शिक्षाविद्, ऑस्ट्रेलिया • डॉ. एवगेनिया झारिकोवा, एसोसिएट प्रोफेसर, शोभित विश्वविद्यालय, अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ, रूस • डॉ. एस.ए. दर्शन समरवीरा, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान, श्रीलंका • प्रो. (डॉ.) सुरेश कुमार अग्रवाल, केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात, गांधीनगर, भारत • प्रो. (डॉ.) अनीता सिंह, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, भारत • प्रो. (डॉ.) अपराजिता हाजरा, प्रोफेसर, डायमंड हार्बर महिला विश्वविद्यालय, पश्चिम ब

तनाएरा ने किया जयपुर में दूसरा स्टोर लांच

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने जयपुर में दूसरे और राज्य में तीसरे स्टोर के लॉन्च के साथ राजस्थान में अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। शहर के साड़ी प्रेमियों को लुभाने वाला यह स्टोर वैशाली नगर में 2200 वर्गफीट में फैला है। स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के नेशनल सेल्स मैनेजर, अनिरबन बैनर्जी की मौजूदगी में किया गया। इस स्टोर में एक विशेष वैडिंग ज़ोन भी है, जो शादी की खरीददारी से संबंधित सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा। यहां उपभोक्ता हाथ से बनी साड़ियों की व्यापक रेंज जैसे शुद्ध सिल्क, कॉटन इकत, कोटा डोरिया, बनारसी, टसर, जामदानी, चंदेरी और माहेश्वरी, कांजीवरम, साउथ सिल्क, संबलपुरी और वेगन कलेक्शन की खरीददारी कर सकते हैं। स्टोर में नया लॉन्च किया गया तारिणी कलेक्शन, ब्रह्मांड के सौंदर्य पर आधारित इस कलेक्शन में विशेष रूप से तैयार की गई 100 साड़ियां हैं। शानदार फैब्रिक जैसे सिल्क, ऑर्गेन्ज़ा, टिश्यू, विस्कॉस, टसर और कॉटन में बना यह कलेक्शन अंतरिक्ष की ज्यामिती और आकाश के तारों के सौंदर्य से प्रेरित है। यहां शुद्ध एवं प्राकृतिक फैब्रिक से बनी हस्तनिर्मित साड़ियां, ब्लाउज़, रैडी-टू-वियर आउटफि

विश्व धरोहर जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक - उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर शहर के 297वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि जयपुर की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने के साथ ही यहाँ आधुनिक विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर के परकोटे में सौ करोड़ के विकास कार्य करवाये जा रहें हैं। स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम जयपुर वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और नियोजित शहरों में से एक है। यह युनेस्को की विश्वधरोहर में शामिल है। यह एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा 18 नवम्बर 1727 में पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से तथा वास्तुशास्त्र के आधार पर की गई है। इस शानदार और अद्धभुत शहर का वास्तु नियोजन विद्याधर भट्टाचार्य ने किया। सवाई जयसिंह द्वितीय खगोलशास्त्र में निपुण थे। जयपुर में जंतर मंतर की स्थपना किया जाना इसका बेहतरीन उदाहरण है। जयपुर की स्थापना के 300 साल पूरे होने वाले हैं। यहाँ की चौड़ी सड़के जिन पर आज भी सुगमता से परिवहन होता है।

स्पेशल हार्मनी : बच्चों ने गायक अमित कुमार के साथ अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : स्पेशल ओलंपिक्स भारत और रिफ्यूज इवेंट्स की आई एंड यू पहल ने मिलकर "स्पेशल हार्मनी" का आयोजन किया। यह एक अनोखा संगीत कार्यक्रम था, जो बौद्धिक चुनौतियों का सामना करने वाले विशेष बच्चों और मुख्यधारा के कलाकारों को एक मंच पर लाने का माध्यम बना। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि समावेशिता का एक मजबूत संदेश भी दिया। इस अद्वितीय संगीतमय शाम में 15 विशेष बच्चों ने गायक अमित कुमार और मुख्यधारा के गायकों के साथ अपनी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थिति सांसद मनोज तिवारी, स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा और प्रसिद्ध गायक अरविंदर सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इसे और भी यादगार बना दिया। डॉ. मल्लिका नड्डा ने इस अवसर पर कहा, “यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभा का उत्सव है, बल्कि यह दर्शाता है कि हर व्यक्ति की आवाज़ मायने रखती है। यह समाज को एक साथ लाने की दिशा में एक कदम है।” कार्यक्रम के दौरान, इन बच्चों की प्रतिभा और साहस ने दर्शकों को यह सो