संदेश

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की सच्ची वाहक हैं : सुमित्रा गुहा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद -  सुप्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका पद्मश्री एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से अलंकृत विदुषी सुमित्रा गुहा के सुमधुर हंस ध्वनि ट्रस्ट ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा अंश आयोजित एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद सेक्टर-19 एवं संस्कार भारती हरियाणा के सहयोग से स्कूल के सभागार मे शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की संयुक्त संस्कृति सचिव (आईएआरएस) अमिता प्रसाद सरभाई,  सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. दयानंद वत्स भारतीय विशेष विशिष्ठ अतिथि, डीपीएस फरीदाबाद के प्रिंसिपल शिक्षाविद् अनिल कुमार एवं नवनियुक्त प्रिंसिपल संगीता चक्रवर्ती,संस्कार भारती के मंत्री विजय ने विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया उसके पश्चात विदुषी सुमित्रा गुहा के शिष्यों द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत किया गया। विदूषी सुमित्रा गुहा ने सभी अतिथियों ओर प्रस्तुति दे रहे सभी कलाकारों को शाल, स्मृति चिन्ह ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुमित्रा गुहा की शिष्याओ सुचिष्मिता चटर्जी...

5वें नॉकआउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट : प्रियंका शानदार पारी खेलकर वूमैन आफ द मैच बनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले महिला क्रिकेट मैच का शुभारंभ चीला क्रिकेट ग्राउंड वसुंधरा दिल्ली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट दुष्यंत नायक ने महिला खिलाडियों का उत्साहवर्धन व उन्हें नगद राशि के साथ वूमैन आफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह नेगी अध्यक्ष सैनिक समाज पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश ने रिबन काटकर मैच का आगाज किया। विशेष अतिथि एडवोकेट सिद्धार्थ ने टीम कैप्टन एडवोकेट कमलेश उनियाल यू.के.लाइनस गोल्ड व टीम कैप्टन एडवोकेट विभा रावत पडियार नंदा देवी लाइनस जे.वी.आर. ला फर्म के बीच टास किया यूं.के.लाइनस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य रखा। जिसे नंदा देवी लाइनस ने एक विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। वूमेन आफ मैच सुनिता कोटनाला रही जिन्होंने 1 विकेट व 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरा मैच टीम कैप्टन सविता पंत हुनर ओमेन क्रिकेट टीम व यू.के.लाइनस गोल्ड ...

एईईडीयू ने एजीएम और हितधारकों की बैठक का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, अलीयांस फॉर इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑफ द अंडरप्रिविलेज्ड (AEEDU) ने अपनी वार्षिक (एजीएम) और हितधारकों की बैठक का आयोजन किया। यह आयोजन समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा, अनुसंधान, कौशल विकास और उद्यमशीलता के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हितधारकों, दानदाताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया। एईईडीयू के सीईओ सैयद महमूद अख्तर द्वारा स्वागत के साथ शुरू हुई। एईईडीयू के अध्यक्ष डॉ. एस.वाई. क़ुरैशी ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा और कौशल निर्माण के क्षेत्र में AEEDU की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और संगठन की वित्तीय चुनौतियों को साझा किया। डॉ. क़ुरैशी ने बताया कि AEEDU वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद पूरे भारत में अध्ययन केंद्रों का संचालन कर रहा है। उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय से प्राप्त 12 लैपटॉप्स और रोटरी क्लब व आईआईएलएम विश्वविद्यालय द्वारा 100 कंप्यूटर और लैपटॉप की प्रतिबद्धता जैसी सकारात्मक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने ₹15 लाख की कोष निधि की स्थापना का भी उल्लेख किया और ...

Sindhi Community Says We Want Sindh State भारत में सिंध राज्य की मांग

चित्र

सिंधी समाज अपनी संस्कृति,भाषा को बचाने के लिए अलग राज्य मांग रहा है

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली। अखंड भारत का सिंध राज्य के मूल निवासी भारत पाकिस्तान विभाजन के समय अपना मूल सिंध राज्य को छोड़कर मजबूरी में भारत के विभिन्न राज्य में जाकर बसने वाले सिंधी समाज को भारत में अपनी संस्कृति, भाषा, खान-पान वाला राज्य नहीं मिला। जबकि भारत पाकिस्तान विभाजन के समय अपना सब कुछ छोड़कर खाली हाथ आने वाला सिंधी समाज अपने ईमानदारी और मेहनत के बलबूते अब सबसे अधिक टेक्स देने वाला समाज बन गया है। अब सिंधी समाज का मानना है सरकार किसी की भी हो पर सभी ने सिंधी समाज की भावनाओं का अनदेखा किया जिस कारण आज सिंधी समाज की संस्कृति, भाषा, खान-पान लुप्त होने के कगार पर खड़ा है जबकि सिंधी समाज जो सिंधु नदी के किनारे बसा सिंध राज्य के मूल निवासी अपनी सभ्यता से दुनिया को सभ्यता सिखाया आज वही सिंधी समाज अपनी सभ्यता को बचाने के लिए फिर से एकजुट हो रहे हैं।  राज ममतानी (संयोजक, दादा सतराम ममतानी मेमोरियल समिति जनकपुरी), विजय ईसरानी (अध्यक्ष, प्रगतिशील सिन्धी समाज समिति), महेश कुमार मलकानी (कोलकाता) अन्तरराष्ट्रीय संयोजक, भारत में सिन्ध राज्य की स्थापना, अशोक लालवानी (अध्यक्ष, सिंध...

कॉइनस्विच ने 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया बिटकॉइन व्हाइटपेपर

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  बेंगलुरु : क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, कॉइनस्विच, ने बिटकॉइन (BTC) व्हाइटपेपर का अनुवाद 10 क्षेत्रीय भाषाओं में करके क्रिप्टो ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने की पहल की है। इस कदम का उद्देश्य लोगों को उनकी मातृभाषा में बिटकॉइन के मूलभूत सिद्धांतों से परिचित कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। बिटकॉइन हाल ही में अपने अब तक के उच्चतम स्तर, लगभग 99,500 डॉलर पर पहुंच गया है।अमेरिका के क्रिप्टो-समर्थक रुख अपनाने और ईटीएफ अनुमोदन के बाद संस्थागत निवेशों में वृद्धि से क्रिप्टो बाजार में नई आशाएं जगी हैं। इस अवसर को नजरअंदाज करना बढ़ते हुए एसेट क्लास का लाभ उठाने का मौका गंवाने जैसा हो सकता है। हालांकि, वित्तीय निर्णय हमेशा गहन ज्ञान और सावधानी पूर्वक शोध पर आधारित होने चाहिए। इस पर बात करते हुए, कॉइनस्विच के बिज़नेस हेड, बालाजी श्रीहरि ने कहा "बिटकॉइन व्हाइटपेपर क्रिप्टो क्रांति की नींव है।इसे क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर,हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, उपयोगकर्ताओं को ज्ञान से सशक्त बनाना और क्रिप्टो से जुड़े मिथकों को दूर करना है। यह पहल भारत को क्रिप्टो-रेडी बनाने की ...

सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया Delhi Assembly Election 2025 में उतरेगी

चित्र