17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नामांकित फिल्मों की दूसरी लिस्ट जारी
० अशोक चतुर्वेदी ० जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण के लिए नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 19 देशों की 42 बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें 17 फीचर फिल्में शामिल हैं। इससे पहले पहली सूची में 41 देशों की 170 फिल्में चयनित की गई थीं। इस सूची में विभिन्न श्रेणियों की बेहतरीन फिल्मों को शामिल किया गया है, जो विश्व सिनेमा के विविध पहलुओं और कहानियों को दर्शाती हैं। प्रथम सूची के लिए 77 देशों की 1651 फिल्मों और दूसरी सूची के लिए 46 देशों की 477 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे। फेस्टिवल के संस्थापक डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस साल कई फीचर फिल्मों के वर्ल्ड और इंडियन प्रीमियर भी होंगे। इन फिल्मों का पहला प्रदर्शन JIFF के दौरान जयपुर में होगा, जो सिनेप्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा। इस बार JIFF "सिनेमैटिक ओलंपिक" थीम पर आधारित है, जो इसे एक नए रूप में पेश करेगा। अब तक दोनों सूचियों में कुल 53 फीचर फिल्में और 100 शॉर्ट फिल्में शामिल की गई हैं, जो दुनिया के किसी भी अन्य फिल्म फेस्टिवल के मुकाबले सबसे बड़ी संख्या है। ...