विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग की 20 वीं वर्षगांठ
० इरफ़ान राही ० नई दिल्ली : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 2024 पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे भारत के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग की बीसवीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया । सेमिनार का उद्घाटन शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने किया वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना , अभिनेता बोमन ईरानी ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश दिया, मेज़बानी आयोग के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर शाहिद अख़्तर एवं सेक्रेटरी मनोज कुमार केजरीवाल ने की इस अवसर पर सभी धर्मों हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्ध के वक्ताओं को मंच पर सम्मानपूर्वक स्थान दिया एवं वक्तव्य प्रस्तुत किए गए जिनमें ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के सदर मौलाना उमैर इलियासी, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रोफेसर डॉक्टर फ़ैज़ान मुस्तफा, आचार्य यशी फुंसुक, उपाध्याय रविन्द्र मुनि, अर्क बिशप रफ़ी मंजली, ने बहुत बेहतरीन अंदाज़ में अपनी बात रखी...