संदेश

प्राकृतिक नील दिवस पर ‘नीलोद्भव’ में बच्चों को दिया नील प्रशिक्षण

चित्र
० आशा पटेल ०  रातलिया, | गहन अंधकार के बाद जब भोर ने नीली चादर बिछाई, रातलिया की धरती पर इतिहास ने फिर से सजीव होकर सांस्कृतिक गौरव का आह्वान किया। प्राकृतिक नील दिवस पर आयोजित ‘नीलोद्भव’ का यह उत्सव न केवल एक पर्व था, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों और पर्यावरण संरक्षण की भावना का अभिनंदन भी था । Craft Council of Weavers and Artisans (CCWA), Natural Indigo Research Institute, Collectivita, सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम, शिल्पी हैंडीक्राफ्ट्स, और रातलिया पंचायत के संयुक्त प्रयासों से यह योजन संपन्न हुआ। देशभर से आए आगंतुकों ने नील की दिव्यता का साक्षात्कार करते हुए स्थायी भविष्य के लिए संकल्प लिया। बृज वल्लभ उदयवाल ने बताया कि नील दिवस के छठे संस्करण की कुछ खास विशेष उपलब्धियां भी रहीं |विकास शर्मा ने सांगानेर की जगन्नाथपुरा पंचायत को 'नील पंचायत' बनाने की अपील की। निर्मल सैन ने नील किसानों के लिए एकीकृत ऑनलाइन मंच के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह अभिनव आयोजन न केवल नील के संरक्षण और पुनर्जीवन का संदेश लेकर आया, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता और सांस्कृतिक गौरव का प्रती...

अर्चना सुराना राजस्थान फैशन फेस्टिवल में ज्वैलरी के पैनल में हुई शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर– आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना राजस्थान फैशन फेस्टिवल (आरएफएफ) में आयोजित पैनल डिस्कशन में शामिल हुई। उन्होंने “आभूषण : एक कालातीत कला – परंपरा, फैशन और आधुनिकता का संतुलन” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा पर राजीव अरोरा, फाउंडर आम्रपाली ज्वेलर्स के साथ शामिल हुई। इस चर्चा में डिज़ाइन और ज्वैलरी इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने भाग लिया और आभूषण डिज़ाइन के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए। अर्चना सुराना ने ज्वेलरी डिज़ाइन को एक कला और व्यवसाय दोनों के रूप में विकसित होते हुए बताया।  आभूषण डिज़ाइन अब केवल परंपरा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आधुनिकता और नवाचार को भी शामिल किया जा रहा है। आभूषण डिज़ाइन केवल कला नहीं, बल्कि करियर के लिए एक उभरता हुआ क्षेत्र भी है। "आज के दौर में डिज़ाइन और इनोवेशन का मेल ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि जयपुर की पहचान सदियों से आभूषण और रत्न उद्योग से जुड़ी रही है। यहां के कुशल कारीगर न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में कुंदन, मीनाकारी और जड़ाऊ गहनों के लिए प्रसिद्ध हैं। जयपुर...

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग की 20 वीं वर्षगांठ

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 2024 पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन  में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे भारत के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग की बीसवीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया । सेमिनार का उद्घाटन शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने किया वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना , अभिनेता बोमन ईरानी ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश दिया, मेज़बानी आयोग के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर शाहिद अख़्तर एवं सेक्रेटरी मनोज कुमार केजरीवाल ने की इस अवसर पर सभी धर्मों हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्ध के वक्ताओं को मंच पर सम्मानपूर्वक स्थान दिया एवं वक्तव्य प्रस्तुत किए गए  जिनमें ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के सदर मौलाना उमैर इलियासी, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रोफेसर डॉक्टर फ़ैज़ान मुस्तफा, आचार्य यशी फुंसुक, उपाध्याय रविन्द्र मुनि, अर्क बिशप रफ़ी मंजली, ने बहुत बेहतरीन अंदाज़ में अपनी बात रखी...

तम्बाकू उन्मूलन के लिए सिर्फ नियंत्रण पर्याप्त नहीं,तंबाकू का पूर्णतः उन्मूलन हो - राजतोफा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान तम्बाकू मुक्त एलायंस (राजतोफा) एसआरकेपीएस, वाइटल स्ट्रेटिजिज व गांधी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय एनजीओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य की 25 स्वयंसेवी संस्थाओं सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला आने वाले तिमाही में राजस्थान में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को और अधिक करने तथा तंबाकू मुक्त राजस्थान बनाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।  ‘राजतोफा‘ के चेयरमैन व गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रमेश गांधी, ने तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानश् तथा श्तंबाकू उपचार केंद्रोंश् को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु अपने विचार रखें। राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि युवाओं को तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से दूर रखने हेतु तंबाकू मुक्त पीढ़ी का निर्माण किया जाना चाहिए।  ‘राजतोफा‘ के समन्वयक व एसआरकेपीएस के सीईओ राजन चौधरी ने तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत व तम्बाकू वेंडर लाइसेंस प्रणाली लागू करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए।‘राजतोफा‘ के वाइस-चेयरमैन धर्मवीर कटेवा ने राजस्थान में तम्...

रील और गरुड़ा एयरोस्पेस प्रा लि. चेन्नई के बीच हुए समझौता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | रील और गरुड़ा एयरोस्पेस प्रा लि. चेन्नई के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए | ड्रोन तकनीक में शिक्षा और प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने पर केंद्रित एक सहयोगी साझेदारी बनाने के लिए जयपुर में रील के प्रबंध निदेशक डॉ. पी.एन. शर्मा की उपस्थिति में रील और गरुड़ा एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास की रूपरेखा तय की गई है, जिसमें रील, जयपुर परिसर में एक अत्याधुनिक रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) केंद्र स्थापित किया जायेगा, जो प्रशिक्षुओं को ड्रोन प्रशिक्षण के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करेगा। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य ड्रोन प्रशिक्षण में उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण अवसर पैदा करना है, जिससे प्रमाणित ड्रोन पायलटों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। ड्रोन के इस कौशल विकास को बढ़ावा देने से यह न केवल उद्योगों को लाभान्वित करेगा अपितु युवाओं, महिलाओं को सशक्त बनाएगा, जिससे आम जन के लिए आजीविका के अवसर पैदा होंगे और ड्रोन इकोसिस्टम के विकास में योगदान मिल...

जेजेएस में 50,000 विजिटर्स ने की शिरकत : आगामी 19 से 22 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा में आयोजित चार दिवसीय 'द दिसंबर शो' यानि जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का 20वां संस्करण समारोह के साथ समापन हुआ। शो में लगभग 50,000 विजिटर्स ने शिरकत की। प्रत्येक वर्ष की तरह, आयोजकों और प्रदर्शकों को इस वर्ष भी मिल रही उत्साही और सकारात्मक प्रतिक्रिया से अपार संतोष हुआ,जिससे शो के सफल संस्करण को और भी शानदार बना दिया। इस वर्ष के शो में भाग लेने वाले सभी व्यापारियों, डिजाइनरों और ज्वेलरी प्रेमियों ने कार्यक्रम की सराहना की। शो ने न केवल भारतीय बाजार को बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों का भी ध्यान आकर्षित किया।  इसके साथ ही शो ने स्थानीय कला और शिल्प को प्रमोट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे जयपुर की पारंपरिक और समकालीन ज्वैलरी डिजाइनों को वैश्विक मंच पर पहचान मिली। इस अवसर पर जेजेएस के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जयपुर ज्वैलरी शो इस वर्ष नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। इस बार के शो में न सिर्फ अब तक के सबसे अधिक बूथ लगाए गए हैं, बल्कि खरीदारों की रिकॉर्ड संख्या भी दर्ज की गई है। यह एग्जीबिटर्स के साथ-स...

एलन ऑनलाइन के छात्र आरव ने अमेरिकन मैथ ओलम्पियाड में टॉप किया

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ऑनलाइन के पीएनसीएफ (प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन) डिवीजन के छात्र आरव डिसूजा ने दुनिया के प्रतिष्ठित अमेरिकी मैथ ओलंपियाड (एएमओ) 2024 में परफेक्ट स्कोर हासिल कर टॉप किया है। इस उपलब्धि के साथ आरव वैश्विक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में शामिल हो गया है। अमेरिकन मैथ ओलंपियाड (एएमओ) कक्षा 2 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता है, जिसे सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ कॉन्सेप्ट सेंटर (एसआईएमसीसी) और सदर्न इलिनोइस यूनिवर्सिटी (एसआईयू) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की गणित की समझ और विषय के प्रति रूचि बढ़ानी है। एएमओ का आधार यूएस कॉमन कोर मानकों पर आधारित है। आरव चीन, सिंगापुर, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों के उच्च स्कोर करने वाले विद्यार्थियों के बीच परफेक्ट स्कोर प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय छात्र है।आरव ने इससे पहले एएमओ-2023 में स्वर्ण पदक भी हासिल किया और इस वर्ष इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ मैथमेटिक्स (आईपीएम) प्रतियोगिता में देश में टॉप रैंक हासिल की। गणि...