संदेश

मीडिया विमंस ग्रुप की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |मीडिया विमंस व्हाट्सएप ग्रुप एवं महिला जगत आकाशवाणी की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन गाँधीनगर रेलवे स्टेशन,बजाज नगर में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ सहकर्मी पत्रकार दीदियाँ एक दूसरे से मिलकर ख़ुशी से सराबोर हुईं तो वहीं नई पत्रकार साथी भी वरिष्ठ महिला पत्रकारों से मिलकर गौरान्वित हुईं। अपने-अपने परिचय के साथ सबने अपने-अपने जीवन और कार्यक्षेत्र के अनुभव के साथ-साथ खट्टी-मीठी बातें आपस में साझा कीं।  कार्यक्रम के दौरान रेशमा खान ने सरप्राईज़ किया आयोजक शालिनी श्रीवास्तव को शॉल, माला और गिफ़्ट के साथ.स्वागत किया |.शालिनी श्रीवास्तव ने बताया की यह तो हम सबको जोड़ने का मेरा बहाना था कोई उत्सव नहीं। उनके तो प्यार,विश्वास और स्नेह की ताक़त में ही सब समा जाता है। शालिनी ने कहा की आशा पटेल की आशा-सेतु उन्होंने मुझे भेंट की। ट्रेन में यात्रा करूँगी तब उसे पढूँगी जल्द |निरूपमा दीदी के भी निश्छल प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं वो कहतीं हैं दीदी नहीं...तुम्हारी माँ जैसी हूँ मैं और उसी तरह प्यार लुटातीं भी हैं। रमैय्या वस्ता वैय्या,इट्स टाइम टू डिस्को पर जहाँ हम सब थिरके, ...

आवास फाइनेंशियर्स ने किया बनवासी छात्रावासों में ट्रैक सूट का वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड मानसरोवर जयपुर के माध्यम से और राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों के विद्यार्थियों एवं खिलाडियों हेतु 575 ट्रैक सूट और क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं के लिए 305 साडियां वितरण की गई। कार्यक्रम मे मुख्य अंतिथि आवास फाइनेंसर के सीसीओ सुरेंन्द्र सिंह सिहाग रहे। अध्यक्षता प्रवीण जोधपुर, मुख्य वक्ता अ.भा. वनवासी कल्याण आश्रम के सह संगठन मंत्री भगवान सहाय एवं विशिष्ट अतिथि उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एल बामणिया क्षेत्र संगठन मंत्री विपुलभाई पटेल एवं हितरक्षा के आयाम प्रमुख संजय कुलकर्णी रहे। इस अवसर पर भगवान सहाय ने कल्याण आश्रम द्वारा समाज में हुए कार्यो का उल्लेख किया साथ ही जनजाति समाज के गौरव एवं आजादी में योगदान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के माध्यम से देशभर में संचालित 370 शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यं का उल्लेख किया । साथ ही बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष पर बिरसा मुंडा क...

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा . मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में विख्यात कोटा अब स्टूडेंट केयरिंग के क्षेत्र में नई परिभाषा गढ़ेगा। कोटा में देशभर से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट व पेरेन्ट्स केयरिंग के नए आयाम स्थापित करने के संकल्प के तहत अभिनव पहल की गई है। जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की जा रही इस पहल की घोषणा कोटा के दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर की गई। इस अवसर पर शहर के जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, कोचिंग संस्थानों के निदेशक, हॉस्टल संचालक, मेस संचालक, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।  इस अवसर पर जिला कलक्टर कोटा डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोटा जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी मिलकर “कोटा केयर्स” की घोषणा की है, जो कोटा में कोचिंग करने आने वाले स्टूडेंट्स की केयरिंग और कॅरियर बनाने के लिए होने वाले प्रयासों को नई परिभाषा देगा। यह एक दूरदर्शी एवं शहर के हर वर्ग को साथ लेकर शुरू की गई पहल है। यह पहल कोटा को स्टूडेंट केयरिंग के क्षेत्र में एक आद...

एमएनआईटी जयपुर ने मनाया भूतपूर्व छात्र सम्मेलन ( एलुमनी डे ) 2024

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर ने भूतपूर्व छात्र सम्मेलन 2024 धूमधाम के साथ मनाया। यह आयोजन पिछले 11 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी संस्थान ने अपने पूर्व छात्रों और उनके परिवारों को एकजुट होने का यादगार अवसर प्रदान किया।  इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण स्वर्ण जयंती बैच (1974 प्रवेश बैच) और रजत जयंती बैच (1999 स्नातक बैच) के पूर्व छात्रों का सम्मान रहा।  कार्यक्रम में पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया, उन्हें संस्थान की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। आयोजन के आकर्षणों में स्वर्ण जयंती बैच द्वारा जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा करना था। इसके अतिरिक्त जगदीश मिश्रा और डॉ. आशीष दत्त शर्मा की पहल पर 1973 बैच और एमएनआईटी जयपुर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा संस्थान को आंतरिक आवागमन के लिए दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट भेंट किये गये। कार्यक्रम में प्रो. एन. पी. पाधी, निदेशक, एमएनआईटी जयपुर, प्रो. दिलीप शर्मा, डीन, इंटरनेशनल और एलुमनी अफेयर्स, डॉ. पवन कल्ला, एसोसिएट डीन, एलुमनी अफेयर्स, डॉ. आशीष दत्त शर्मा, अध्यक...

सरगम मंदिर मेरठ के द्वारा शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मेरठ : किराना घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं संस्थापक (सरगम मंदिर ) पंडित जगदीश मोहन स्मृति में सरगम मंदिर मेरठ के द्वारा शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कला को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ॰ अंशु जिंदल एवं डॉ॰ सुनंदा मुकेश के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी ईशा जिंदल ने राग यमन में निबद्ध-जगमग जग दीप जले बंदिश में किया। दिल्ली से आए वेदांश मोहन ने अपने गायन का आरंभ राग गोरख कल्याण से किया जिसमें आपने विलंबित एवं द्रुत रचना प्रस्तुत की। आलाप प्रधान सुंदर गायकी और तानों की तैयारी अप्रतिम रही। तबले पर आपके साथ पंडित प्रदीप सरकार और हारमोनियम पर श्री कृष्ण भारद्वाज ने मनोहारी संगत की। शुभम सरकार ने, आपने राग जों में मध्यम एवं द्रुत बंदिश प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। आपके साथ तबले पर पंडित प्रदीप सरकार ने चमत्कृत कर दिया गायन एवं वायलिन की जुगलबंदी ने समा बाँध दिया। कार्यक्रम में सृजॉय बैनर्जी, अ...

आईपीएल 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स ने फेडएक्स को प्रिंसिपल स्पॉन्सर बनने की घोषणा की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) ने क्रिकेट के लिए भारत में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (जेएसके) के लिए 'प्रिंसिपल स्पॉन्सर' और 'आधिकारिक लॉजिस्टिक्स पार्टनर' बनने की घोषणा की। फेडएक्स एयरलाइन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल) रिचर्ड स्मिथ, फेडएक्स, मिडल ईस्ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका (MEISA) के प्रेसिडेंट कामी विश्वनाथन, चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केएस विश्वनाथन, चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकित बाल्दी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई।  यह स्पॉन्सरशिप 2025 आईपीएल और एसए20 सीज़न तक जारी रहेगी। चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर, इंटरनेशनल और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, एयरलाइन, फेडएक्स रिचर्ड स्मिथ ने कहा, "खेल सीमाओं से परे है और यह जुनून, उत्साह और साझा अनुभवों के माध्यम से समुदायों को एकजुट करता है।” उन्होंने कहा, “क्रिकेट भारत की आत्मा है, और भारत फेडएक्स के लिए रणनीतिक बाजार है। यह साझेदारी फेडएक्स के उस समर्पण को दिखाती है...

मानेसर,न्यू गुरुग्राम.द्वारका एक्सप्रेसवे नए रियल एस्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,भारत का रियल एस्टेट क्षेत्र ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। सरकारी नीतियों का समर्थन, डिजिटल नवाचारों का बढ़ता उपयोग और संधारणीयता पर केंद्रित दृष्टिकोण के कारण यह क्षेत्र 2030 तक $1 ट्रिलियन के बाजार आकार तक पहुँचने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। आवासीय, वाणिज्यिक और बुनियादी ढाँचे के विकास ने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ बना दिया है।भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार नियोक्ता है, जो देश के 18% कार्यबल को रोजगार देता है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 2030 तक 7.3% से बढ़कर 13% तक होने की उम्मीद है। प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 30 टियर 2 शहरों में घरों की बिक्री में 11% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 2.08 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई, जो इन क्षेत्रों की बढ़ती मांग को दर्शाती है। उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएँ अब लग्जरी लिविंग और प्रीमियम सुविधाओं की ओर बढ़ रही हैं। वर्ल्डवाइड रियल्टी के सीओओ विकास अग्रवाल ने कहा, "इन क्षेत्रों में उन्नत शहरी बुनियादी ढाँचे ने कनेक्टिविटी ...