संदेश

आरईसी लिमिटेड कैंसर उपचार के लिए 14 करोड़ रुपये देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसई और प्रमुख एनबीएफसी ने (सीएसआर) पहल के तहत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसएसबी द्वारा स्थापित ट्रॉमा सेंटर में लीनियर एक्सेलेरेटर (LINAC) मशीन की खरीद के लिए 14 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सेवार्थ संस्थान सेठ बिमल कुमार जैन ट्रॉमा और फिजियोथेरेपी धर्मार्थ समिति (एसएसबी) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए। आरईसी के सीएसआर के कार्यकारी निदेशक प्रदीप फेलोज और एसएसबी के अध्यक्ष पी. के. जिंदल ने हस्ताक्षर किए। यह समारोह आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  विवेक कुमार देवांगन की उपस्थिति में हुआ। लीनियर एक्सीलरेटर, जिसे लिनाक भी कहा जाता है, कैंसर के सभी प्रकार के उपचार के लिए उपयुक्त है। लिनाक कैंसर विशेषज्ञों को मस्तिष्क, रीढ़, सिर और गर्दन, फेफड़े, स्तन, अन्नप्रणाली, पेट, मलाशय, गर्भाशय, प्रोस्टेट, मूत्राशय, यकृत और हड्डियों के कैंसर का इलाज करने में मदद करते हैं। समुदायों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के आरईसी के सीएसआर उद्देश्यों के अनुरूप है। ...

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के चलते पीने के पानी के लिए तरस रहे है पालम के लोग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : पालम गांव में पेय जल आपूर्ति को लेकर लोग काफी परेशान है। लोगों का मानना है कि दिल्ली जल बोर्ड के स्थानीय अधिकारी तथा कर्मचारी अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे होने के कारण लोगों की मूल भूत सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं कर रहे है लिहाजा पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पालम एक्सटेंशन के डी ब्लॉक में पुराने पाइप लाइन में लीकेज है क्योंकि अवैध कनेक्शन के चलते जहां तहां लोग गड्ढे खोद देते है जिससे रास्ता तो खराब हो गया है लोग पानी की आस में रात रात भर जागते हुए मोटर चलाकर पानी आने का इंतजार करते देखे जाते है। फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलकी ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर उन्होंने सभी जल बोर्ड के अधिकारियों से बारंबार निवेदन किया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। नई पाइप लाइन डालने को लेकर अधिकारी बजट का रोना रोते हैं जब कि मात्र लगभग अस्सी मीटर नई पाइप लाइन की आवश्यकता है । इन समस्याओं को देखते हुए सोलंकी ने जल बोर्ड के अधिशाषी अभियंता मुनीश कुमार से म...

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखण्ड राज्य ‘‘साहसिक खेल‘‘ (एडवेन्चर स्पोटर्स) का चयन कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति को कुल 34 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने प्रस्ताव भेजे थे, विभिन्न बैठकों में नोडल अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक सूचना के.एस.चौहान ने विशेषज्ञ समिति के सम्मुख उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के डिजायन, मॉडल तथा संगीत का प्रस्तुतीकरण किया था। भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के डिजायन, मॉडल तथा संगीत को उत्कृष्ट पाये जाने के उपरान्त चयन कर लिया गया। इस बार उत्तराखण्ड राज्य सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकी का गणतंत्र दिवस परेड के लिये चयन हुआ , जिसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित चण्डीगढ़ सहित दादर नागर हवेली एवं दमन व दिव केन्द्र शासित प्रदेश का चयन किया गया। उत्तराखण्ड राज्य की झांकी...

महापुरुषों की प्रतिष्ठा पर है हमला : तुषार गांधी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | महात्मा गांधी के प्रपोत्र तुषार गांधी ने संघ परिवार और भाजपा पर महापुरुषों की प्रतिष्ठा को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का राजनीतिक उपयोग इतिहास में हमेशा से होता रहा है, लेकिन आज यह अधिक संगठित और सुनियोजित तरीके से हमला किया जा रहा है जयपुर में हुए 'समकाल' पुस्तक विमोचन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि "सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। बापू पर नए-नए आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि "यह सुनियोजित षड़यंत्र का हिस्सा है, जिसका मकसद महापुरुषों की प्रतिष्ठा को खत्म करना है।" तुषार गांधी ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भी निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनुस्मृति के उपासक अब बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान को हटाकर मनुस्मृति को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमला भी एक सुनियोजित षड़यंत्र का हिस्सा है। तुषार गांधी जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित प्रौढ़ शिक्षण केंद्र में सुधांशु मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक 'समकाल' क...

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयन्ती मनाई गई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयन्ती,महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानसरोवर,जयपुर में मनायी गई। समारोह का उद्घाटन,मुख्य अतिथि, दिनेश मणिरत्नम , आर.एस.एस.के प्रान्तीय बौद्विक शिक्षण प्रमुख एवं प्रेमचन्द बेरवाल,आई.ए.एस., सेवानिवृत्त संभागीय आयुक्त,जयपुर द्वारा मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके, किया गया। उद्घाटन, मिशन के सदस्य, विद्या मंदिर के प्राचार्य व स्टाफ और जयपुर के अन्य प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। मालवीय मिशन के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने मालवीय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय जी का जन्मोत्सव हमें हर वर्ष इसलिये मनाते हैं कि उनके गुणों का अनुकरण व अनुसरण करके, उन्हें हम आत्मसात करें। उनके जीवन से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है। मालवीय मिशन के उपाध्यक्ष नीरज गौड़ ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय कराया। मुख्य अतिथि दिनेश मणिरत्नम ने बताया कि मालवीय जी एक बहुत ही कुशल वक्ता, लेखक, संपादक, प्रसिद्ध न्यायविद, समाज सुधारक एवं महान दूरदर्श...

मीडिया विमंस ग्रुप की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |मीडिया विमंस व्हाट्सएप ग्रुप एवं महिला जगत आकाशवाणी की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन गाँधीनगर रेलवे स्टेशन,बजाज नगर में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ सहकर्मी पत्रकार दीदियाँ एक दूसरे से मिलकर ख़ुशी से सराबोर हुईं तो वहीं नई पत्रकार साथी भी वरिष्ठ महिला पत्रकारों से मिलकर गौरान्वित हुईं। अपने-अपने परिचय के साथ सबने अपने-अपने जीवन और कार्यक्षेत्र के अनुभव के साथ-साथ खट्टी-मीठी बातें आपस में साझा कीं।  कार्यक्रम के दौरान रेशमा खान ने सरप्राईज़ किया आयोजक शालिनी श्रीवास्तव को शॉल, माला और गिफ़्ट के साथ.स्वागत किया |.शालिनी श्रीवास्तव ने बताया की यह तो हम सबको जोड़ने का मेरा बहाना था कोई उत्सव नहीं। उनके तो प्यार,विश्वास और स्नेह की ताक़त में ही सब समा जाता है। शालिनी ने कहा की आशा पटेल की आशा-सेतु उन्होंने मुझे भेंट की। ट्रेन में यात्रा करूँगी तब उसे पढूँगी जल्द |निरूपमा दीदी के भी निश्छल प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं वो कहतीं हैं दीदी नहीं...तुम्हारी माँ जैसी हूँ मैं और उसी तरह प्यार लुटातीं भी हैं। रमैय्या वस्ता वैय्या,इट्स टाइम टू डिस्को पर जहाँ हम सब थिरके, ...

आवास फाइनेंशियर्स ने किया बनवासी छात्रावासों में ट्रैक सूट का वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड मानसरोवर जयपुर के माध्यम से और राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों के विद्यार्थियों एवं खिलाडियों हेतु 575 ट्रैक सूट और क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं के लिए 305 साडियां वितरण की गई। कार्यक्रम मे मुख्य अंतिथि आवास फाइनेंसर के सीसीओ सुरेंन्द्र सिंह सिहाग रहे। अध्यक्षता प्रवीण जोधपुर, मुख्य वक्ता अ.भा. वनवासी कल्याण आश्रम के सह संगठन मंत्री भगवान सहाय एवं विशिष्ट अतिथि उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एल बामणिया क्षेत्र संगठन मंत्री विपुलभाई पटेल एवं हितरक्षा के आयाम प्रमुख संजय कुलकर्णी रहे। इस अवसर पर भगवान सहाय ने कल्याण आश्रम द्वारा समाज में हुए कार्यो का उल्लेख किया साथ ही जनजाति समाज के गौरव एवं आजादी में योगदान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के माध्यम से देशभर में संचालित 370 शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यं का उल्लेख किया । साथ ही बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष पर बिरसा मुंडा क...