संदेश

8 से 12 जनवरी तक युवा महोत्सव में होंगे यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 से 12 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के. पवन की अध्यक्षता में एसएमएस स्टेडियम के मीटिंग हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पवन ने बताया कि यह महोत्सव 'विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार' थीम पर आधारित होगा। इसका आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 25 हजार और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा तथा आमजन भी इस महोत्सव के प्रत्यक्ष साक्षी होंगे। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कला, संस्कृति, सामाजिक का...

14 जनवरी से अति कुपोषित बच्चों के सुधार का जरिया बनेगा लाडेसर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कलेक्टर ने कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार हेतु जिले में लाडेसर अभियान के शुरुआत के लिए निर्देश दिए। 14 जनवरी से जिले में लाडेसर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत कम वजन एवं अति कम वजन वाले बच्चों के पोषण पर निगरानी रखी जाएगी तथा प्रत्येक कम वजन एवं अति कम वजन वाले बच्चों को प्रतिमाह एक-एक लाडेसर पोषाहार किट का वितरण किया जाएगा   साथ ही इसके उपयोग के सुनिश्चितता हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के माता-पिता की समझाइए की जाएगी एवं नियमित रूप से बच्चों की प्रति 10 दिवस में वजन/ऊंचाई/ लंबाई ली जाएगी। जिला कलेक्टर ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में महेश शर्मा उप निदेशक समेकित बाल विकास विभाग, उप निदेशक सिकरा राम चोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 75 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आदर्श नगर क्षेत्र के विधायक रफीक खान ने श्रीफल,दुपट्टा, उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर जवाहर नगर में सम्मानित किया और ट्रस्ट के लोगो( प्रतीक चिन्ह) का अनावरण किया । ट्रस्ट के अध्यक्ष किशन मित्तल ने बताया कि जीवन के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके अशोक कुमार अग्रवाल, आशा कुंभट, बलवीर सिंह बावेल, बनवारी लाल गुप्ता, गंगाराम इसरानी,हीरा सिंह, करन राज कुंभट,किशन लाल गुप्ता, कृष्ण गोपाल मेहंदीरता, लीलाराम वासनानी, मंगल राम सोनगरा, नरेश कुमार पुरी, सर्वेश कुमार गुप्ता, सावित्री खत्री, उपेंद्र कुमार प्रधान वरिष्ठ नागरिकों को ट्रस्ट के मंच पर उनके सुखमय स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अभिनंदन किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रफीक खान ने कहा कि उन्होंने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किए हैं, वे जनता की कठिनाइयों को दूर करने में कभी थकते नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा करने में भी हमेशा तैयार रहेंगे।   इस समारोह में ट्रस्ट के आजीवन सदस्यों को भी सदस...

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। वामपंथी पार्टियों के संयुक्त आह्वान पर पार्लियामेंट में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन के बतौर वामपंथी पार्टियों , अम्बेडकरवादी एवम जनतांत्रिक संगठनों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यलय पर अमित शाह का इस्तीफा माँगते हुए जनसभा की गई और अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इन पार्टियों एवम संगठनों के कार्यकर्ता कोर्ट चौराहा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अमित शाह और बीजेपी के ख़िलाफ़ और संविधान बचाने के नारे लगते हुए जिला कलक्टर कार्यालय तक मार्च किया गया और जिला कलक्टर कार्यालय के गेट पर सभा की गई !  संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवम भाकपा- माले के राज्य सचिव शंकरलाल चौधरी ने कहा की अमित शाह द्वारा राज्य सभा में बाबा साहेब पर की गई अप्पतिजनक टिप्पणी महज जुबान फिसलने का मामला नहीं है बल्कि जानबूझ कर और राजनीती षड्यंत्र के तहत किया गया कृत्य है! यह भाजपा के अंतर्मन में बाबा साहेब और संवधानिक मूल्यों के प्रति उनके मन में गहरे विद्वेष और नफ़रत का प्रश्फुटन है, साथ ही इस तरह की टिप्पणी के ज़रिए...

भारतीय हैंडीक्राफ्ट्स एवं हैंडलूम्स की विरासत का उत्सव 9 जनवरी तक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी स्थित नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट) जनपथ में "कारीगरी : प्रदर्शनी" का उद्घाटन हुआ। यह प्रदर्शनी भारत के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों की उत्कृष्टता का प्रदर्शन है। इस आयोजन का सूत्रपात अंबपाली हस्तकरघा और हस्तशिल्प बहुराज्यीय सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय कारीगरों की सृजनशीलता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाना है।  आयोजक संस्था की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने आयोजन के उद्देश्य और महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में भारत सरकार में वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा), डॉ. एम. बीना, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) सुश्री अमृत राज, एमएसएमई के प्रतिनिधि सुभाष और सिडबी के मुख्य प्रबंधक एस आर मीणा शामिल रहे।  डॉ. एम. बीना ने कहा, "भारतीय हैंडलूम इंडस्ट्रीज हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह न केवल लाखों कारीगरों के जीवन-यापन का आधार है, अपितु हमारी सभ्यता और संस्कृति का जीवंत स्वरूप भी है। ऐसे आयोजन इस उद्योग को प्रोत्साहन देने मे...

उक्रांद दिल्ली प्रदेश इकाई ने बाबा बडोनी को दी श्रद्धांजलि

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - उत्तराखंड क्रांति दल दिल्ली प्रदेश द्वारा उत्तराखंड के बाबा इंद्रमणि बडोनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूर्ण सिंह कठैत ने दल के पर्यावेक्षक अतुल जैन और प्रभारी प्रताप सिंह शाही की संस्तुति पर साहित्यकार एवं भाषाविद डॉ. बिहारीलाल जलन्धरी का मनोनयन किया । डॉ जलन्धरी ने दिल्ली प्रदेश इकाई के लिए एक खाका तैयार किया जिसमें दल के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व पदाधिकारी, पूर्व आंदोलनकारी के साथ नए एवं जुझारू नौजवानों को जगह दी गई। उन्होंने ग्यारह प्रकोष्ठों के माध्यम से हर क्षेत्र के व्यक्ति को जोड़ने का रास्ता स्पष्ट किया । दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों के लिए सात प्रभारी नियुक्त किए जो वहां की विधानसभाओं में जहां उतराखंड के लोग अधिसंख्य हैं वहां इकाई का गठन कर उन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारने के लिए जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा दिल्ली में हमारे समाज के लोग कई दलों की दिन रात सेवा कर रहे हैं चुनाव के वक्त उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है। यदि ऐसा कोई व्यक्ति समाज से है उसे उत्तराखंड क्रांति दल टिकट देकर चुन...

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। दलित,आदिवासी,अल्पसंख्यक,महिला दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान की और से पिंकसिटी, प्रेस क्लब,जयपुर में "संविधान की रक्षा, सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन" का आयोजन किया गया। साम्प्रदायिक ताकतों से संविधान की रक्षा करने, देश में सद्भावना और भाईचारे को बचाने के आह्वान के साथ इस राज्यस्तरीय सम्मेलन को आयोजित किया गया। सम्मेलन में सवाई सिंह, मोहम्मद नाजिमुद्दीन, सेवानिवृत्त न्यायाधीश टी.सी.राहुल, सबीहा परवीन, दुलीचंद मीणा, किशन मेघवाल शामिल थे। सम्मेलन में दमन प्रतिरोध आन्दोलन राजस्थान में शामिल संगठनों के 17 ज़िलों से लगभग 250 चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के समक्ष दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान की ओर से सम्मेलन का आधार पत्र रखा गया। सम्मेलन के समक्ष सम्मेलन के आधार-पत्र का राजनीतिक विचारधारात्मक भाग डॉ.संजय "माधव" ने प्रस्तुत किया । आधार-पत्र के राज्य में आंदोलन के विस्तार और भावी कार्यक्रम के हिस्से को मौसूफ अहमद द्वारा रखा गया । प्रस्ताव रखने के बाद सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल द्वारा आधार पत्र पर प्रतिनिधियों को चर्चा के लिये आमंत्रित किया गया ...