संदेश

Delhi : समाजवाद सभी की बराबरी चाहता है

चित्र

कपड़ा बैंक ने बाँटें जरूरतमंद लोगो को गर्म कपड़े

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - भारत के कई हिस्सों में सर्दी के कारण जानलेवा हालात पैदा हो जाते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास ठंड से बचने के लिए न गर्म कपड़े हैं, न कंबल। आदिवासी क्षेत्रों, जंगलों और सड़कों पर जिंदगी बसर करने वाले लोगों के लिए सर्दी का मौसम किसी चुनौती से कम नहीं। ठंडी रातों में एक कंबल या स्वेटर के बिना जीना उनके लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। कई बार इन हालात में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाना छोड़कर ठंड से बचने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं।  कपड़ा बैंक “सेवा सहयोग संगठन” ने हर साल की तरह इस बार भी “सेवा बने स्वाभाव” के तहत जन सहयोग से पहल शुरू की है। इस पहल का मकसद उन जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े, स्वेटर और कंबल पहुंचाना है, जिन्हें ठंड से सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है। कपड़ा बैंक की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के निर्देशन में गर्म कपड़े व अन्य जरूरत के समान वितरित किये जा रहे है, कपड़ा बैंक चौरई की महिला विंग द्वारा वार्ड-1 चौरई में स्वेटर, पर्स बेग अन्य जरूरत के कपड़े वितरित किये गए । कपड़ा बैंक चौरई की महिला विंग अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपा...

एयर इंडिया के A350, B787-9 और चुनिंदा उड़ानों में मिलेगी वाई-फ़ाई

चित्र
० आशा पटेल ०  गुरुग्राम | एयर इंडिया ने घोषणा की कि उसने एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों द्वारा संचालित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवाएं शुरू की हैं। इससे एयर इंडिया भारत के भीतर उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन गई है, जिससे यात्रियों को - अवकाश या व्यवसाय के लिए उड़ान भरने वाले - अपनी उड़ानों के दौरान इंटरनेट से जुड़े रहने और ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया तक पहुंचने, काम के बारे में जानने या दोस्तों और परिवार को टेक्स्ट संदेश भेजने में मदद मिलेगी। एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा, "कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है। कुछ लोगों के लिए, यह रियल-टाइम शेयरिंग की सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि अन्य के लिए, यह अधिक उत्पादकता और दक्षता के बारे में है। किसी का उद्देश्य चाहे जो भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।" वाई-फाई सक्षम...

किशनगढ़ में आयोजित होगा जीएसटीफ की स्टोन टेक्नोलॉजी पर इंटरनेशनल सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत में स्टोन इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए कार्यरत संगठन ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम की ओर से किशनगढ़ में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। 9 से 10 जनवरी को मार्बल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में इटली और ईरान के स्टोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ख्यात विशेषज्ञ और देशभर के 500 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। ये जानकारी लघु उद्योग भारती के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में जयपुर में आयोजित होने जा रहे स्टोनमार्ट-2026 के कन्वीनर और लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष नटवर लाल अजमेरा ने दी। उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम की ये सेमिनार अंतर्राष्ट्रीय स्टोन टेक्नोलॉजी और डायमेंशनल स्टोन सेक्टर में नवीनतम प्रगति और अभिनव रुझानों पर केंद्रित है। यह डायमेंशनल स्टोन के उपयोगकर्ताओं और उत्पादकों के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं, आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स, बिल्डर्स और अन्य हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है ताकि वे सभी प्रतिभागियों के लाभ के लिए सहयोग और अपने ज्ञान को साझा कर सकें। लघु उ...

नए साल के पहले दिन हुआ " समाजवादी मिलन समारोह "

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | गत 5 दशकों से लगातार आयोजित होते आ रहे उत्सव को परम्परा अनुसार "समाजवादी समागम" के तत्वावधान में मनाया गया.|."इस परम्परा के जनक हिन्द मजदूर सभा के पूर्व महासचिव एवं समाजवादी आंदोलन के नेता स्व० बृजमोहन तूफ़ान" थे..उत्सव की श्रृंखला को आज भी "हिन्द मजदूर सभा के वर्तमान महासचिव कॉमरेड सरदार हरभजन सिंह सिद्दू जारी रखे हुए है..जिसकी अध्यक्षता सदैव पूर्व विधायक व दिल्ली सदन के पूर्व नेता, वरिष्ठ समाजवादी प्रोफ़ेसर राजकुमार जैन की रही | वहीँ कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनिल ठाकुर ने संभाला.|.कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद राकेश कुमार की रही..| सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार आज की बिगड़ी हुई राजनीतिक-सामाजिक हालातों पर रखे मजदूर, किसान, दस्तकार, लघु उद्यमी, दलित, पिछड़े, शोषित, उपेक्षित, वंचित, महिला, युवा, छात्रों सहित संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान और भविष्य के कार्यक्रमों पर सभी के सुझाब सराहनीय रहे.|.प्रो. अजीत झा ने संगठन के नव-स्वरुप पर व कार्यक्रमों पर बल दिया,..पूर्व पार्षद राकेश कुमार ने दिल्ली में सभी दलों द्वारा लोकलुभ...

नारायण सेवा संस्थान की ओर से लगेगा निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने का शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, नारायण सेवा संस्थान,उदयपुर की ओर से 5 जनवरी को मयूरा गार्डन एवं बैक्वेट हॉल, भादूफार्म हाउस, हीरापुरा सरकारी स्कूल के सामने,जयपुर में दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। नारायण सेवा संस्थान के हुकम सिंह, आश्रम क्लस्टर हैड, जयपुर ने शिविर के बारे में बताया कि, इसके पूर्व अगस्त महिने में लगाए गए शिविर में जयपुर व आस-पास के क्षेत्रों से आये 400 से अधिक दियांगों की ऑपरेशन के लिए जाँच और कृत्रिम अंगों के लिए मेजरमेंट लिया गया था, जिनमें से आगामी 5 जनवरी को लगने वाले शिविर में करीब 200 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाकर उन्हें नया जीवन प्रदान करने का हमारा संकल्प पूर्ण होगा, और भविष्य में भी दिव्यांगजन की सेवा का संकल्प पूर्ण करने के लिए भारत के अलग-अलग शहरों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।” इस अवसर पर पी आर मैनेजर हरीश बालानी ने बताया कि इस शिविर के लिए चयनित दिव्यांगों की ली गई नाप के अनुसार जर्मन तकनीक से बने, वजन में हल्के, टिकाऊ, मॉड्यूलर एवं उच्च गुणवत्ता वाले नारायण लिम्ब लगाने के साथ ही उन...

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था स्टे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  प्रयागराज  - महाकुम्भ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं में 24x7 ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके।  महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। प्रत्येक शिफ्ट का समय 8 घंटे होगा। महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24x7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होगी, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, रेलवे अस्पतालों और ...