संदेश

21 दिवसीय “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान को-ऑपरटिव डेयरी फैडरेशन राजस्थान में अपने उपभोक्ताओं के लिए एक अभिनव पहल करने जा रहा है। RCDF की तरफ से आम उपभोक्ताओं को दूध और दूध से बने उत्पादों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए राजस्थान को-ऑपरटिव डेयरी फैडरेशन की ओर से राज्यभर में 21 दिवसीय “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और यह 21 दिवसीय अभियान 30 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान राज्यभर की सरस डेयरियों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में लगाये जाने वाले जांच शिविरों में उपभोक्ताओं को दूध की “आन द स्पॉट जांच” कर हाथों हाथ प्राथमिक जांच परिणाम भी बताए जाएंगे। RCDF की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा कि राज्यभर में आरसीडीएफ से जुड़ी सभी सरस डेयरियों में एकसाथ दूध का दूध, पानी का पानी अभियान के अन्तर्गत आम उपभोक्ताओं से प्राप्त दूध के सैम्पल्स की निःशुल्क जांच कर उन्हें निर्धारित समयावधि में सैंपल की जांच का परिणाम मिल पाएगा। श्रुति भारद्वाज ने बताया कि उपभोक्ता अभियान की अवधि के दौरान राज्यभर की सरस डेयरियों ...

किशनगढ़ क्षेत्र में पत्थर वर्कफॉर्स को स्किल्ड करेगी सरकार : कर्नल राजवर्धन

चित्र
० आशा प टेल ०  जयपुर । राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि अब प्रदेश में औद्योगिक जमीन की नीलामी नहीं की जाएगी। आज तक इंडस्ट्रियल प्लॉट को ऑक्शन के जरिए भी एलॉट किया जाता था, उससे वे लोग भी जमीन खरीद में शामिल हो जाते थे, जिनको वास्तव में कोई उद्योग शुरू करना ही नहीं होता और उस जमीन की कीमत वास्तविक उद्यमी की पहुंच से ही बाहर हो जाती थी। इसलिए रियल एस्टेट का काम करने वालों को इस पूरी प्रक्रिया से दूर ही रखा जाएगा। किशनगढ़ में ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम की दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर देश-दुनिया के स्टोन उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। मार्बल एसोसिएशन सभागार में सीडोज (सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ स्टोंस), रीको और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार में उद्योग मंत्री ने कहा उद्यमियों के लिए आज सरकार ने पारदर्शिता के साथ जमीन आवंटन को सुनिश्चित किया है।  उद्यमी राजनिवेश पोर्टल पर जाकर स्पष्ट रूप से खाली पड़े औद्योगिक भूखंडों को देख सकते हैं। ये व्यवस्था पहले नहीं थी। उन्होंने कहा कि किशनगढ़...

पत्रकारिता कॅरियर नहीं,आत्‍मसिद्धि है : त्रिवेदी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्व विद्यालय द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक मीडिया विशेषज्ञ जुटे। पत्रकारिता कॅरियर नहीं, आत्‍मसिद्धि की साधना है। तभी हम हाशिए पर खड़े आखिरी व्‍यक्ति के लिए मंगलकारी पत्रकारिता कर पाएंगे। व्‍यावसायिक उत्‍कृष्‍टता से पहले जरूरी है, अच्‍छा व्‍यक्ति होना। यह बात टीवी पत्रकार, एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी ने कही। श्रीवर्धन हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू) मे द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला और व्‍याख्‍यानमाला के उद्घाटन सत्र के मुख्‍य वक्‍ता के रूप में कही।  पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्‍होंने कहा कि शोधवृत्ति आत्‍मावलोकन और प्रश्‍नाकुलता की लौ हमेशा जलाए रखें। श्रीवर्धन विद्यार्थियों को पत्रकारिता का गुरु मंत्र देते हुए कहा, "कहीं उम्मीद हंसती है, कही जमीं रोती है, यहीं से पत्रकारिता की शुरुआत होती है।" जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने की। उन्‍होंन...

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा निर्मित महाकुंभ गीतों को लॉन्च किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए दूरदर्शन द्वारा निर्मित एवं कैलाश खैर की आवाज में थीम गीत " महाकुंभ है " को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया। पद्मश्री कैलाश खेर द्वारा गाया गया यह गीत भक्ति, उत्सव और प्रतिष्ठित महाकुंभ की जीवंत सांस्कृतिक भावना को दर्शाता है। लेखक आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए इस गीत के बोल और क्षितिज तारे द्वारा रचित और संगीतबद्ध किया गया यह गीत, महाकुंभ की पहचान कराने वाली आस्था, परंपरा और उत्सव के संगम को खूबसूरती से दर्शाता है। पारंपरिक धुनों और आधुनिक व्यवस्थाओं का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण, "महाकुंभ है" भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महाकुंभ मेले के कालातीत महत्व के प्रति एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ को समर्पित आकाशवाणी की एक विशेष रचना का भी लोकार्पण किया। यह अनूठा गीत संगीत और गीतात्मक प्रस्तुति के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्...

महाकुम्भ 2025 संगम क्षेत्र में स्नान के लिए तैयार हुए घाट

चित्र
० आनंद चौधरी ०  प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 को लेकर संगम तट पर 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में स्नान के लिए घाटों का निर्माण हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे से पहले सभी घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था, पुआल, कांसा और बोरों में मिट्टी भरकर सीढ़ियां तैयार हो रहीं हैं। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। महाकुम्भ के उप मेला अधिकारी अभिनव पाठक ने बताया कि 12 किलोमीटर के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और घाटों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। संगम क्षेत्र के प्रमुख घाटों को नए सिरे से विकसित किया गया है। सफाई, निर्माण और सुरक्षा कार्यों को और तेजी से पूरा किया गया है। महाकुम्भ के दौरान संगम तट पर गंगा और यमुना के किनारे सात पक्के घाट बनाए गए हैं। ये घाट स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार किए हुए हैं। दशाश्वमेध घाट (गंगा नदी) 110 मीटर लंबा और 95 मीटर चौड़ा यह घाट सिटिंग प्लाजा, चेंजिंग केबिन, पार्किंग, यज्ञशाला, आरती स्थल और मेडिटेशन सेंटर जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। किला घाट (यमुना नदी) संगम के पास स्थित यह घाट 60 मीटर लंबा और 70 मीटर चौड़ा होगा। यह स्न...

दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय "इंदिरा गांधी भवन' का उद्घाटन 15 जनवरी को होगा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पार्टी का नया मुख्यालय 9 ए, कोटला रोड,नई दिल्ली में स्थित, इंदिरा गांधी भवन होगा। इस भवन का भव्य उद्घाटन समारोह 15 जनवरी को होगा, जो पार्टी की 139 वर्षों से अधिक की समृद्ध विरासत में एक ऐतिहासिक क्षण होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण, नए भवन का उद्घाटन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में करेंगी। नए कांग्रेस मुख्यालय का नाम भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री और प्रतिष्ठित नेता, स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाली पार्टी के रूप में, अपने दिग्गजों के दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के निरंतर प्रयासरत हैं, और कांग्रेस एक आधुनिक, लोकतांत्रिक और न्यायसंगत भारत के निर्माण के प्रति अपने समर्पण पर दृढ़ रही है। उद्घाटन समारोह में देश भर के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रहेगी। समारोह में भाग लेने के लिए ल...

नीरजा माधव को राष्ट्रीय मैथिली शरण गुप्त सम्मान प्रदान किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल। साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव को मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की ओर से वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय मैथिली शरण गुप्त सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के तहत उन्हें पांच लाख की राशि, सम्मान पट्टिका और शाल- श्रीफल प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 26 जनवरी को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है जो प्रति वर्ष पूरे देश में किसी एक साहित्यकार को दिया जाता है।  इसके पूर्व भी डॉ. नीरजा माधव को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण और यशपाल सम्मान, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी सम्मान, डॉक्टर हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान, राष्ट्रीय साहित्य सर्जक सम्मान, तथा सर्वोच्च महिला नागरिक सम्मान "नारी शक्ति पुरस्कार" प्राप्त हो चुके हैं। उनके उपन्यास और कहानियां विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में पढ़ाए जाते हैं। अभी हाल में ही भारत सरकार द्वारा डॉ. नीरजा माधव को शिक्षा मंत्रालय के लेखक सदस्य के रूप में नामित किया गया है।